पनपतिया ग्लेशियर में फंसे हुए ट्रेकरों को आज रेस्क्यू नहीं किया जा सका। से एयरफोर्स का ५ सदस्य रेस्क्यू दल बरेली से मद्महेश्वर पंहुचा परन्तु ख़राब मौसम के कारण इसे अपना अभियान स्थगित करना पड़ा. एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने एक उड़ान हनुमानचट्टी तक भरी और रेकी कर उसे वापिस आना पड़ा. कल सुबह मौसम ठीक होने पर अभियान प्रातः ६ बजे प्रारम्भ किया जायेगा। अभी भी लगभग ८ ट्रैकर ग्लेशियर में फंसे होने की सम्भावना है.
एक टिप्पणी भेजें