Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग:

....से भूपेंद्र भंडारी

रुद्रप्रयाग:

 मौसम को देखते हुए प्रशासन ने किया रणनीति में बदलाव। SDRF के विशेष प्रशिक्षित दल को हेलीकाफ्टर से पनपतिया के नज़दीक उतारने की तैयारी। देहरादून से आया विशेष दल ग्लेशियर में चलकर ट्रैकरों तक पहुंचेगा š


पनपतिया आपरेशन के तहत सेना का हेलीकाफ्टर पहुंचा जोशीमठ और प्रभावित स्थल कीओर उड़ान भरी परतु पनपतिया ग्लेशियर में मौसम हुआ खराब अत:  हेलीकाफ्टर वापस आ़ाया।


इससे पहले-

ज़िला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है कि ग्लेशियर में फंसे 8 ट्रैकरों का टेंट दिखाई पडा । बहुत अधिक ऊंचाई पर फंसे हैं ट्रैकर। पैदल टीम ने यह जानकारी  दी है। पैदल टीम कैम्प तक नहीँ पहुँच सकती है । रेसकयू के लिए एयरफोर्स ने दूसरा चॉपर मंगवाया हैै।अब आर्मी व् एयरफोर्स  सँयुक्त अभियान चलाएंगे ।  हेलीकॉपटर को कैम्प में  लैंड करने की कोशिशें जारी है ।


यदि ऐसा हुआ ,तो ट्रैकरों को सीधे  जोशीमठ  ले जाया जाएगा । डीएम रुद्रप्रयाग व् अन्य अधिकारी भी जोशीमठ के लिए हो रहे हैं रवाना। दूसरा चॉपर हल्द्वानी से उड़ान भरेगा और छोटा होने के कारण इसका वहां उतर पाना संभव है।परन्तु , ऑपरेशन पनपतिया को लेकर चमोली और रुद्रप्रयाग प्रशासन में विरोधाभास सामने आया है।


एस एसपी चमोली का बयान है की 3 को रेस्क्यू कर लिया गया है और वे पनपतिया में है जबकि रुद्रप्रयाग प्रशासन का कहना है की अभी रेस्क्यू नहीं हुए है।


ज्ञात हो कि


ऑपरेशन पनपतिया में  कल प्रभावित स्थल तक नहीँ पहुंच पाया था हेलीकाफ्टर। मौसम ने साथ दिया तो आज एयरलिफ्ट किये जा सकते हैं 8 फंसे हुए ट्रैकर। प्रशासन का पैदल 10 सदस्यीय दल भी आज पहुँच जायेगा प्रभावित स्थल पर। पनपतिया ग्लेशियर में अभी भी 8 ट्रैकरों के फंसे होने की संभावना। है जा रहा है कि,आज शाम तक ट्रैकरों के पास का खाद्यान समाप्त हो जायेगा।  ट्रैकर ,करीब 5 दिनों से हर समय ज़िंदगी से जंग लड़ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.