Halloween party ideas 2015

 शिवपुरी  ;



 इस सृष्टि में श्रेष्ठ की प्राप्ति उसी को होगी जिसने कठिन परिस्थितियों का सामना करना स्वीकार किया, झुकना नहीं। अपने संकल्प को इतना मजबूत बनाइये कि हार को भी आपसे हार कर जाना पड़े। जीवन में *उत्कर्ष* के लिये *संघर्ष* जरूरी है।

 यह बात इंडियन वेटरन्स आर्गेनाजेशन शिवपुरी मप्र के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कोआर्डिनेटर चन्द्र प्रकाश शर्मा ने इन्डियन  वेटरन्स आर्गेनाजेशन की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

 अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सेना देश के लिए काम करती है ।  प्राणों की आहुति देकर भी देश सुरक्षित रहना चाहिए । देश है , तो हम हैं। देश है,  तो रुपए की वैल्यू है । देश है , तो हमारे प्लाट , मकान , परिवार , महिलाएं,  बच्चे, हम सब सुरक्षित है।  

राजनीतिक दल के नेता क्या बोलते हैं? क्या नहीं बोलते? उस पर सेना कभी ध्यान नहीं देती । सेना सदा देश के लिए समर्पित रहती है। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन राजनीति से सदा दूर रहती है । हम सबको मिलकर देश के लिए काम करना चाहिए। हम सभी को पूर्व सैनिकों , उनकी विधवाओं , बच्चों , वीर नारियों के लिए कार्य करना चाहिए। जो सैनिक सेवा में है , उनकी हर तरह से हम लोग सहायता करे। सिविल डिफेंस, ब्लड डोनेशन कैंप , प्राकृतिक आपदा के समय कल्याणकारी कार्यों में लगे रहना चाहिए । नेशन फर्स्ट की भावना को , जन-जन तक पहुंचाने का काम पूर्व सैनिकों का है। मान - अपमान से सेना सदा दूर रहती है। सेना सदा लक्ष्य पर ध्यान रखती है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, वेटरन दीनदयाल राठौर , वेटरन कैलाश सिंह जादौन , कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर , वेटरन मनोज कुमार शर्मा ,वेटरन भानु कुशवाहा , वेटरन मनोज दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा , वंश पुरोहित,  उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , पिछोर तहसील अध्यक्ष राम प्रकाश केवट , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी , कैप्टन हिदायतुल्ला खान , वेटरन द्वारिका प्रसाद रावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन अरविंद सिंह भदोरिया, बाल मुकुंद पुरोहित , कैलाश नारायण मुद्गल उपस्थित रहे। संचालन कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर तथा आभार मनोज दीक्षित ने किया।

 

 डोईवाला:

police verification campaign in Doiwala by police


*डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे चलाया सत्यापन अभियान 44 व्यक्तियो के पुलिस अधिनियम मे किये चालान*

=========================

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु अपराधी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे बाहरी राज्यो से निवासरत् किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग/सत्यापन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों निर्गत किये जाने के अनुपालन में दिनांक 25.05.2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के *सपेरा बस्ती भानियावाला/केशवबस्ती/राजीवनगर/जाखन बस्ती/निर्मल बस्ती हर्रावाला* मे बाहरी राज्यो के व्यक्तियो/किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग हेतु प्रभावी सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर प्रचलित कर करीब 160 किरायेदारो/संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की गयी, चैकिंग के दौरान त्रुटि मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उल्लघंनकर्ताओ का पुलिस अधिनियम मे चालान किया गया। उक्त सत्यापन मे संदिग्ध पाये गये 06 व्यक्तियो को थाने/चौकियो पर लाया गया है.

 जिनसे पूछताछ कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, बाद सत्यपन अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी तथा उक्त सत्यापन अभियान निरन्तर रूप से प्रचलित है । 

*सत्यापन कार्यवाही मे कृत चालान कार्यवाही का विवरण* 

--------------------------------

83 पुलिस अधिनियम – 34 चालान पर 3,40,000/- जुर्माना

81 पुलिस अधिनियम – 10 चालान पर 2500/- संयोजन शुल्क 

पूछताछ हेतु थाने पर लाये गये संदिग्ध व्यक्ति - 06 

कुल चैक किये गये व्यक्ति – 160

 *मुश्किलों से जीतना सिखाता है खेल :रेखा आर्या* 


*सेंट जोसेफ एकेडमी में प्री योगा ओलंपियाड विजेताओं को किया सम्मानित*


देहरादून;




 प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को सेंट जोसेफ एकेडमी में आयोजित सीआईएससीई नेशनल प्री योगा ओलंपियाड 2025 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। 


इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि योग व अन्य सभी खेल युवाओं को जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते हैं और मुश्किलों को हराकर कैसे सफलता पानी है, इसका रास्ता दिखाते हैं। 


रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नेशनल गेम्स में पहली बार योगासन को मुख्य प्रतियोगिता के रूप में शामिल कराया था और उम्मीद है कि जल्द ही यह एशियाड और ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी शामिल किया जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि एक खेल के रूप में योग पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है और हमारे प्रदेश में इसके खिलाड़ी बड़ी संख्या में तैयार हो रहे हैं। 


कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से खेल मंत्री ने कहा कि वे अपने बच्चों को खिलाड़ी बनने में सहयोग दे क्योंकि अब खेल भी एक चमकता हुआ कैरियर है।


खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के प्रकाश को पूरी दुनिया में फैलाने का काम किया है। उन्हीं के प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि अब 21 जून को दुनिया के ज्यादातर देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार खेल संस्कृति विकसित करने में जुटी हुई है। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें अगले महीने होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में जीत की शुभकामनाएं दी।



इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम जोसेफ,  ब्रदर जेसी कैरल,  अरिजीत बासु, अर्णव कुमार, मिशेल ए गार्डनर, अनुज कुमार सिंह, डा. अरविन्द कुमार कोटनाला आदि मौजूद रहे।


bktc chairman  hemant dwiwedi at badrinath djaam


बदरीनाथ  केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े 45 अन्य मंदिरों  यात्रा व्यवस्था को  भव्य बनाया जायेगा - हेमंत द्विवेदी ।


  •बदरीनाथ के विराट सिंहद्वार के निर्माण में महारानी अहिल्या बाई होल्कर के भी योगदान के प्रति  कृतज्ञता जताई। 


• श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओंं का जायजा लिया 


 श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: 


बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा बदरीनाथ एवं  केदारनाथ की यात्रा भव्यता और पूर्ण निष्ठा भक्ति के साथ जारी है। बीकेटीसी   अध्यक्ष ने कहा उत्तराखण्ड सरकार  और मंदिर समिति यात्रा व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए दृढ संकल्पित है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा  उत्तराखण्ड के 45 मंदिर जो बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े हैं उनकी यात्रा व्यवस्था को  भी सुव्यवस्थित किया जायेगा। ताकि भारत और दुनिया से आने वाले  श्रद्धालु बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन और यात्रा की  तरह इनर 45 मंदिरों में भी पहुंचे।


रविवार को बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन और यात्रा व्यवस्थाओंं का जायजा लेने के बाद बीकेटीसी  के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा सारा ब्रह्माण्ड जिन बदरी विशाल बाबा केदार के श्री चरणों में अपना शीश नवाता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बदरीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष के तौर पर  प्रभु की सेवा  करने  का अवसर मिला है। उन्होंने कहा महारानी अहिल्या बाई होल्कर जी के त्रिशताब्दी पर आयोजित कार्यक्रमों में मैंअहिल्या बाई होल्कर  जी की प्रभु सेवा  के कार्यों में उनके द्वारा बदरीनाथ के सिंहद्वार के निर्माण में योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कार्यालय सभागार में मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन एवं आईटीबीपी के अधिकारियों से   बदरीनाथ धाम यात्रा के विषय में बातचीत की  तथा केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओंं की समीक्षा की बताया कि अभी तक 9 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए है।


कहा कि  बदरीनाथ धाम में यात्रियों को भगवान के सुगमतापूर्वक दर्शन हो इसके लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे। बताया कि आज तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिए है।  बी के टी सी के अध्यक्ष ने   हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ के कपाट खुलने के अवसर को सौभाग्य का दिन बताया । बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने 

  बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया।


बीकेटीसी अध्यक्ष क्षेत्र भ्रमण के बाद कल देर रात श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। आज प्रात:   लोक कल्याण हेतु भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन तथा पूजा-अर्चना की किये। माता लक्ष्मी जी के मंदिर में दर्शन किये। जहां डिमरी पुजारीगणों ने शाल ओढ़ाकर बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष यात्रा के कुशलता हेतु हवन में शामिल हुए तत्पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से भी आशीर्वाद लिया।


बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी श्री केदारनाथ धाम पहुंचे तथा तीर्थयात्रियों से बातचीत की एवं यात्रा व्यवस्थाओंं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए है।  यात्रा सुव्यवस्थित चल रही है। इस अवसर पर केदारनाथ धाम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी भी मौजूद रहे।

 *जनपद उत्तरकाशी: बड़कोट क्षेत्रांतर्गत खरादी के पास बोलेरो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया युवक का शव बरामद।*



आज दिनांक 25 मई 2025 को थाना बड़कोट के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि यमुनोत्री रोड में खरादी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट बड़कोट से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


उक्त वाहन (UK-03TA1142 मैक्स बोलेरो) यमुनोत्री रोड पर खरादी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। 


 *मृतक का नाम* 

संतोष राणा पुत्र श्री बूटा राम, उम्र 26 वर्ष,निवासी स्यालव  उत्तरकाशी।

 *उत्तराखंड में यूसीसी में चार माह में  डेढ लाख से अधिक आवेदन मिले : सीएम धामी*

*राज्य के लगभग 98 प्रतिशत गाँवो से आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं*

*यूसीसी लागू करने में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया*

*मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में लागू यूसीसी पर प्रस्तुतिकरण दिया*

CM Dhami in minister counselling meeting



मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में लागू समान नागरिक संहिता पर प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि यूसीसी लागू करने के लिए मजबूत सिस्टम का निर्माण किया गया है। प्रक्रिया को जनसामान्य के लिए अधिक सुलभ और सहज बनाने के लिए एक पोर्टल और समर्पित मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है। साथ ही ग्राम स्तर पर 14,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) को इससे जोड़ा गया है। 


मुख्यमंत्री ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ऑटो एस्केलेशन और ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी लागू किया गया है। व्यापक डिजिटल और भौतिक नेटवर्किंग के परिणामस्वरूप केवल चार माह की अवधि में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत राज्यभर से लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतना ही नहीं, राज्य के लगभग 98 प्रतिशत गाँवो से आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं, जो ये दर्शाता है कि यूसीसी को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।


मुख्यमंत्री ने यूसीसी के सफलतापूर्वक लागू करने में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने दृष्टिपत्र के माध्यम से राज्य की जनता को ये वचन दिया था कि यदि जनादेश मिला, तो उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। चुनावों में विजय के पश्चात पहले दिन से ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए अपना कार्य प्रारंभ कर दिया। यूसीसी के बिल का मसौदा तैयार करने के लिए 27 मई 2022 को जस्टिस रंजना देसाई जी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। समिति द्वारा उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में व्यापक जन-परामर्श किया गया।

जिसके माध्यम से समिति को लगभग 2 लाख 32 हजार सुझाव प्राप्त हुए। समिति ने न केवल आम नागरिकों से परामर्श किया, बल्कि सभी राजनीतिक दलों और विभिन्न वैधानिक आयोगों के प्रमुखों से भी बातचीत की।


राज्य सरकार ने 7 फरवरी, 2024 को समान नागरिक संहिता विधेयक को राज्य विधानसभा में पारित कर मा. राष्ट्रपति महोदया को भेजा। मा. राष्ट्रपति महोदया ने 11 मार्च, 2024 को इस ऐतिहासिक विधेयक को अपनी स्वीकृति प्रदान की। आवश्यक नियमावली एवं प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए, 27 जनवरी, 2025 को पूरे उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता को विधिवत रूप से लागू कर दिया गया। इस प्रकार उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने संविधान के अनुच्छेद 44 की भावना को मूर्त रूप देते हुए समान नागरिक संहिता को व्यवहारिक धरातल पर लागू किया।


मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता जाति, धर्म, लिंग आदि में अन्तर के आधार पर कानूनी मामलों में होने वाले भेदभाव को खत्म करने का एक संविधानिक उपाय है।


इसके द्वारा सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का प्रयास किया गया है। इसके लागू होने से प्रदेश में सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सकेगा।इसके द्वारा अब हलाला, इद्दत, बहुविवाह, बाल विवाह, तीन तलाक आदि कुप्रथाओं पर पूर्णतः रोक लगाई जा सकेगी।


संविधान के अनुच्छेद 342 के अंतर्गत वर्णित हमारी अनुसूचित जनजातियों को इस संहिता से बाहर रखा है, जिससे कि उन जनजातियों का और उनके रीति रिवाजों का संरक्षण किया जा सके।


समान नागरिक संहिता किसी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं बल्कि ये समाज की कुप्रथाओं को मिटाकर सभी नागरिकों में समानता से समरसता स्थापित करने का एक कानूनी प्रयास है। जिसकी परिकल्पना हमारे संविधान निर्माताओं ने भी की थी और राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में इसे सम्मिलित किया था।


यूसीसी के माध्यम से किसी भी धर्म की मूल मान्यताओं और प्रथाओं को नहीं बदला गया है, केवल कुप्रथाओं को दूर किया गया है। यूसीसी के अंतर्गत सभी धर्मों के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक और उत्तराधिकार से संबंधित मामलों में एक समान विधिक प्रक्रिया निर्धारित की गई है। अब पति-पत्नी को विवाह विच्छेद के लिए निर्धारित न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा तथा बहुविवाह की प्रथा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।



इन कानूनों के अंतर्गत सभी धर्म और समुदायों में बेटी को भी संपत्ति में समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही, संपत्ति के अधिकार में बच्चों में किसी भी प्रकार का भेद नहीं किया गया है, अर्थात प्राकृतिक संबंधों के आधार पर, सहायक विधियों द्वारा या लिव इन संबंधों द्वारा जन्मे बच्चों का भी संपत्ति में बराबर अधिकार माना जाएगा। यूसीसी के अंतर्गत बच्चों की संपत्ति में माता-पिता को भी अधिकार प्रदान किया गया है, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन यापन का अधिकार प्राप्त हो।


वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए,  युवा पीढ़ी विशेष रूप से युवक-युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें संभावित सामाजिक जटिलताओं एवं अपराधों से बचाने के उद्देश्य से इसमें लिव-इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण कराने वाले युगल की सूचना रजिस्ट्रार उनके माता-पिता या अभिभावक को देगा, ये जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएंगी। यूसीसी के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण की भांति विवाह और विवाह-विच्छेद दोनों का पंजीकरण भी किया जा सकेगा। समान नागरिक संहिता लागू करने के साथ ही इसके क्रियान्वयन हेतु एक प्रभावी एवं स्पष्ट नियमावली को भी लागू कर दिया है।

 देहरादून:


राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के मुख्यालय में महान क्रांतिकारी स्वर्गीय श्री देव सुमन की जयंती धूमधाम से मनाई गई । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने श्रीदेव सुमन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके और धूप जलाकर तथा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्री देव सुमन को पुष्प अर्पण करके उनको नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।

इस अवसर पर शिव प्रसाद सेमवाल ने श्री देव सुमन के जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उनके पद चिन्ह पर चलते हुए सत्ता के दमन का सदैव प्रतिकार करती रहेगी चाहे कोई भी बलिदान करना पड़े।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि आज राजशाही नहीं बल्कि लोकतंत्र है इसलिए जनता को कानून का संरक्षण है। ऐसे भी सभी को लोकतंत्र के प्रति अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ।


 इस अवसर पर जगमोहन झिंकवाण ने श्री देव सुमन के जीवन व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कुलभूषण खंकरियाल ने भी जनसभा को संबोधित किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल,   प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश जगमोहन झिंकवाण, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, जिला अध्यक्ष देहरादून देवेंद्र सिंह गुसई , जिला अध्यक्ष टिहरी बिशन सिंह कंडारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष जगदंबा बिष्ट, मंजू रावत, सरोज रावत ,  समाजसेवी राकेश जदली, सुमन रावत , शिक्षा चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, कुलभूषण खंकरियाल,  मुकेश चमोली , विमल गुसाई आदि तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.