Halloween party ideas 2015

 मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश -देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी रहेंगी

golden card faciality will be in थ्री hospital fully


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों  के अनुपालन में उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में पूरी तरह से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जॉली ग्रांट हॉस्पिटल, श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड से इलाज की सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी और इन अस्पतालों में आने वाले पात्र मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यही है कि राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को समय पर और उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है और राज्य सरकार इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


 स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भविष्य में भी गोल्डन कार्ड से मिलने वाली सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि राज्य के हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके |


 *अपने हर नागरिक को ससमय और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य और सर्वोच्च दायित्व है | हमारी सरकार  निर्धन और जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निशुल्क उपचार की सुविधा आसानी से पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है |* 


 *पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*


देहरादून:

stadium name will not bechanged


 खेल विभाग द्वारा किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। केवल सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है.

 जिसमें स्थापित विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के जो नाम पूर्व से प्रचलित है. वे यथावत् रहेगे।

 विभाग के अन्तर्गत जनपद देहरादून के रायपुर खेल परिसर, जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद खेल परिसर, जनपद ऊधमसिंह के रूद्रपुर खेल परिसर एवं जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित गोलापार खेल परिसर में निर्मित की गयी अवस्थापना सुविधाओं की पहचान तथा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के दृष्टिगत प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं आगुन्तकों को आयोजन स्थलों की पहचान को ध्यान में रखते हुये रायपुर खेल परिसर देहरादून का नाम रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर हल्द्वानी का मानसखंड खेल परिसर, रूद्रपुर खेल परिसर ऊधमसिंह नगर का शिवालिक खेल परिसर तथा रोशनाबाद खेल परिसर हरिद्वार का नाम योग स्थली खेल परिसर किया गया है। 


इस संबंध में प्रभारी अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि रजत जयंती खेल परिसर के अन्तर्गत निर्मित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून, राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी एवं अन्य सभी अवस्थापनाओं तथा मानसखंड खेल परिसर हल्द्वानी के अन्तर्गत निर्मित इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सोसाइटी, हॉकी ग्राउण्ड, तरणताल, मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य सभी अवस्थापना, शिवालिक खेल परिसर ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत निर्मित मनोज सरकार स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, वेलोड्रम एवं अन्य सभी अवस्थापनाओ के साथ योगस्थली खेल परिसर हरिद्वार के अन्तर्गत निर्मित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरणताल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रखा गया है। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


अपर निदेशक खेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया है कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि उक्त परिसरों में स्थापित स्टेडियमों के पूर्व में किये गये नामकरण को समाप्त करते हुये नये नामकरण किये गये हैं। उन्होंने ऐसी सूचनाओं को भ्रामक एवं तथ्यों से परे बताते हुए स्पष्ट किया है कि पूर्व में नामांकित किये गये किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। खेल विभाग द्वारा मात्र सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है. जिसमें स्थापित विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के जो नाम पूर्व से प्रचलित है. वे यथावत् रहेगे और भविष्य में बनने वाली खेल अवस्थापनायें इसी परिसर में समाहित रहेगी।

 

ऋषिकेश: 


जहा क्षेत्र बढे रहे नशे से अपराध पैर पसरा है । वही अब ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र मे  नशेडी के उत्पात से ग्रामीण परेशान है । ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसकी झलक ऊपर दिख रही है।

 जहा नशेडियो का ग्रामीणो के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है 

 इन सरेराह गुंडई दिखाने वालों को दून पुलिस लाई घुटनों पर


*ऋषिकेश क्षेत्र में 02 व्यक्तियों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।*


*वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये थे निर्देश*


*पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए 05 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*


कोतवाली ऋषिकेश;


सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें स्कूटी तथा बाइक पर सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही थी, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 


वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त वीडियो का ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत भट्टोवाला का होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित किया गया तथा आज दिनांक: 23-05-25 को मुखबिर की सूचना घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडित हरीश रावत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।


*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*


1- राघव दिवाकर पुत्र मुनेश दिवाकर निवासी मकान नंबर 566 आवास विकास कॉलोनी निकट रिलायंस टावर आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून,  उम्र 19 वर्ष।

2- अंकुश कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी गली नंबर 5 स्टेडियम आवास विकास निकट एलआईसी ऑफिस के सामने आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष।

3- संदीप शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

4- साहिल रजा पुत्र मुशाहिद राजा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 21 वर्ष।

5-  हरीश थापा उर्फ हैरी पुत्र पदम सिंह थापा निवासी गुलरानी रुषा फार्म श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष

डी.ए.वी. स्कूल, डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 



केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालयदेहरादून द्वारा जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डी.ए.वी. स्कूलडिफेंस कॉलोनीदेहरादून में छात्र-छात्राओं के लिए एक स्लोगन लेखन और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में सीजीएसटी आयुक्तालयदेहरादून के प्रधान आयुक्त श्री शुभ चिंतनअपर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्तासंयुक्त आयुक्त श्री विवेकानंद मौर्यसहायक आयुक्त श्री तापस चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

डी.ए.वी. स्कूल की ओर से प्राचार्या सुश्री शालिनी समधियासभी शिक्षकगणऔर छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अपर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्ता ने जीएसटी का परिचय दिया और इसके दैनिक जीवन पर प्रभाव तथा राष्ट्र निर्माण में इसके महत्व को विस्तार से समझाया। इसके पश्चातछात्रों को जीएसटी की मूलभूत अवधारणाओं और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका को सरलता से समझाने के लिए एक वीडियो प्रदर्शित किया गया।

तत्पश्चातछात्र-छात्राओं के लिए 'लोगो डिजाइनिंगऔर 'स्लोगन लेखनप्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए:

लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम: गौरी थपलियाल
  • द्वितीय: प्रियांशी बिष्ट
  • तृतीय: आरव सिन्हा

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

  • प्रथम: मार्कंडेय त्रिपाठी
  • द्वितीय: रिद्धिमा गुसाई
  • तृतीय: मनस्वी राणा

इसके बादप्रधान आयुक्त श्री शुभ चिंतन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में बड़े सपने देखने और उन सपनों के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अपनी कविता की दो पंक्तियां उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि - नन्हीं अंखियों में बड़े ख्वाब छिपे बैठे हैं और इन चिरागों में आफ़ताब छिपे बैठे हैं।

कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। डी.ए.वी. स्कूल की प्राचार्या सुश्री शालिनी समधिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के उत्साहपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।

 डोईवाला  :



तरली जोली भानियावाला  में 270 मी इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़क का नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र वासियों  के साथ रिबन काटकर मार्ग का लोकार्पण किया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष नेगी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 12 लाख 92 हजार की लागत से किया गया है ।


उन्होंने कहा क्षेत्र की सड़कों का विकास करने का रोड मैप तैयार कर दिया गया है जल्द ही डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में सभी सड़के गलियां पक्की दिखाई देगी साथ ही उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रशासन बारिश के मौसम के लिए तैयार है क्षेत्र के सभी बरसाती नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जल्द ही सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी। लोकार्पण अवसर पर सभासद अरुण सोलंकी हरि राजकुमार अनूप सोलंकी आदेश कृषाली अमित सोलंकी घमंड सिंह नेगी कलम सिंह दिनेश चंद्र भट्ट सरिता रावत प्रेम सिंह नेगी सरिता सजवान पूजा नेगी चित्र नेगी विनोद

 *बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार एवं यमकेश्वर क्षेत्र में नागरिक अभिनंदन* 


  *कोटद्वार में श्री सिद्धबली मंदिर के दर्शन किये महंत दिलीप रावत से भेंट की। थलनदी में आयोजित रामकथा का श्रवण किया* 


  *योगी आदित्यनाथ जी के पैतृक गांव पंचूर जायेंगे बीकेटीसी अध्यक्ष।अपने पैतृक गांव खोबरा में कुल देवता की करेंगे पूजा - अर्चना के बाद श्री बदरीनाथ धाम रवाना होंगे।*


कोटद्वार/ यमकेश्वर/ पौड़ी/:23 मई


श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी )अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार एवं मयंकेश्वर क्षेत्र में भब्य नागरिक अभिनंदन हुआ। उत्साहपूर्वक पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊं के साथ लोगों ने बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया, फूलमालाओं पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का उनके नागरिक अभिनंदन के लिए आभार जताया कहा कि देश‌ के  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड चारधाम तथा सभी दिव्य मंदिर श्रृंखलाओं के विकास पर जोर है इसी के अनुरूप श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति सभी तीर्थयात्रियों को मंदिरों में सरल सुगम दर्शन सुविधा हेतु कृत संकल्पित है उन्होंने सभी से श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ दर्शन हेतु भी आमंत्रित किया।


देवी रोड कोटद्वार में एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मान समारोह में हजारों कार्यकर्ताओं तथा नगर की कई मंदिर समितियों तथा संगठनों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी स्वागत को पहुंची।पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये।इसी तरह दुगड्डा, मटियाली,कांडाखाल, पौखाल,थलनदी में जनता स्वागत को पहुंची।  श्री कश्यप ऋषि की तपस्थली थलनदी में बीकेटीसी अध्यक्ष ने  कथा व्यास सर्वानंद शास्त्री गोवत्स की ओर से आयोजित रामकथा का भी श्रवण किया तथा व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया।कांडाखाल में आयोजित कार्यक्रम में बीकेटीसी अध्यक्ष ने वरिष्ठ कार्यकर्ता विद्या दत्त भट्ट को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।


इससे पहले कोटद्वार में बीकेटीसी अध्यक्ष ने सिद्धबली हनुमान मंदिर में दर्शन किये तथा महंत दिलीप रावत से भी भेंट की।

थलनदी के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे जहां वह शनिवार को कुल देवता की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। उसके बाद उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर जायेंगे इसके पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।


स्वागत कार्यक्रम के दौरान कोटद्वार मैयर शैलेंद्र रावत,

जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, गौरक्षा समिति अध्यक्ष डा. राजेंद्र अंथ्वाल, विजय लखेड़ा,विश्वपाल जैन,नगर अध्यक्ष आशीष रावत,द्वारीखाल मंडल अध्यक्ष मनोज गोसाईं, कीर्ति मोहन बहुखंडी, यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष अनिल रावत, प्रधान हनुमान सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह आर्य,दीपक ध्यानी, सुबोध नेगी, मनोज खत्री, दिगंबर कुकरेती जनार्जन गौड़,सरोज देवी, मनोरमा देवी, चंडी  प्रसाद कुकरेती, देवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 

आज का राशिफल

*दिनांक:- 23/05/2025, शुक्रवार*

एकादशी, कृष्ण पक्ष,

ज्येष्ठ 

rasहिफल today 23 मई 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 * अपरा एकादशी व्रत (सर्वेषां)


*सर्वार्थ,अमृत सिद्धि योग 16:01 से 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


निविषेणापि सर्पेण कर्तव्या महती फणा ।

विषमस्तु न चाप्यस्तु घटाटोप भयंकरः ।।

।।चाo नी o।।


  यदि नाग अपना फना खड़ा करे तो भले ही वह जहरीला ना हो तो भी उसका यह करना सामने वाले के मन में डर पैदा करने को पर्याप्त है. यहाँ यह बात कोई माइना नहीं रखती की वह जहरीला है की नहीं.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18


अनिष्टमिष्टं मिश्रं च त्रिविधं कर्मणः फलम्‌ ।,

भवत्यत्यागिनां प्रेत्य न तु सन्न्यासिनां क्वचित्‌ ॥,


कर्मफल का त्याग न करने वाले मनुष्यों के कर्मों का तो अच्छा, बुरा और मिला हुआ- ऐसे तीन प्रकार का फल मरने के पश्चात अवश्य होता है, किन्तु कर्मफल का त्याग कर देने वाले मनुष्यों के कर्मों का फल किसी काल में भी नहीं होता॥,12॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

सही काम का भी विरोध होगा। कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने के प्रति रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में चैन बना रहेगा।


🐂वृष

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी।


👫मिथुन

शत्रुभय रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से क्लेश होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐश्वर्य के साधनों पर सोच-समझकर खर्च करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि बाद में पछताना पड़े। दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे। नकारात्मकता हावी रहेगी।


🦀कर्क

प्रतिद्वंद्विता कम होगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बिगड़ सकती है। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्त्री वर्ग से सहायता प्राप्त होगी। नौकरी व निवेश में इच्छा पूरी होने की संभावना है।


🐅सिंह

भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आर्थिक उन्नति होगी। संचित कोष में वृद्धि होगी। देनदारी कम होगी। नौकरी में मनोनुकूल स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट आदि से बड़ा फायदा हो सकता है। परिवार की चिंता बनी रहेगी।


🙍‍♀️कन्या

शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। झंझटों में न पड़ें।


⚖️तुला

शत्रुओं का पराभव होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। बेवजह किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। दूसरों के बहकावे में न आएं। फालतू बातों पर ध्यान न दें। लाभ में वृद्धि होगी।


🦂वृश्चिक

पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की बाधा दूर होगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि तथा सम्मान में वृद्धि होगी।


🏹धनु

किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। राजभय रहेगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। सही काम का भी विरोध हो सकता है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें।


🐊मकर

कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। किसी अनहोनी की आशंका रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में लापरवाही न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।


🍯कुंभ

मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है या समय पर नहीं मिलेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। यश बढ़ेगा।


🐟मीन

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विवेक से कार्य करें। लाभ में वृद्धि होगी। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। व्यापार-व्यवसाय की गति बढ़ेगी। चिंता रह सकती है। थकान रहेगी। प्रमाद न करें।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.