Halloween party ideas 2015


देहरादून:



माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार आज सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा "safe drugs: safe life" campaign के तहत जनपद देहरादून में शिमला बाईपास रोड के विभिन्न स्थानों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें मनेन्द्र सिंह राणा, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन,  विनोद जगुड़ी एवं निधि रतूडी, आरक्षी, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे।


निरीक्षण में निम्नलिखित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी, एक्सपायर दवाईयां तथा उनके निपटारे की प्रक्रिया, नारकोटिक्स ड्रग के विषय में जानकारी आदि आवश्यक विषयों पर पूछताछ की गयी।


चौहान क्लीनिक, मेहूवाला, देहरादून मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में मालिक (रतन सिंह) एवं फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाये गए। एक व्यक्ति स्टोर पर पाया गया, जिसको दवाईयों की जानकारी नहीं है। Fridge बंद अवस्था में पाया गया, जिसमें अनेक दवाईयां भी पायी गयी। उक्त मेडिकल स्टोर में अनेक दवाईयां एक्सपायर पायी गयी एवं गंदगी /अनहाइजीनिक अत्यधिक पाया गया। उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके क्रय-विक्रय पर रोक के साथ उक्त मेडिकल स्टोर के लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर उसी समय बंद करवाया गया।


साई मेडिकल स्टोर, आरकेडिया ग्रांट, देहरादून मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फार्मासिस्ट मोहसिन अहमद उपस्थित पाया गया। उक्त मेडिकल स्टोर में स्थित फ्रिज में तापमान डिसप्ले नहीं पाया गया, जिसपर उसको शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। फार्मासिस्ट से दवाईयों के स्टोरेज में इस्तेमाल तापमान के विषय में पूछताछ करने पर यह प्रतीत हुआ कि उसे अपने विषय की जानकारी नहीं है, जिसपर उसे जानकार बनने के उपरांत मेडिकल स्टोर खोलने के निर्देश दिये। एक्सपायर दवाईयों के निस्तारण के विषय में भी उसके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया। स्टोर में गंदगी साफ करने के भी निर्देश दिये गए। स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर कार्यवाही करते हुए उसी समय स्टोर की बंद करवाया गया और स्पष्टीकरण शीघ्र देने के भी निर्देश किये गए।


दुर्गा शक्ति मेडिकल स्टोर, आरकेडिया ग्रान्ट, देहरादून मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फार्मासिस्ट यामिनी भट्ट उपस्थित पायी गयी। स्टोर में एक्सपायर दवाईयां नहीं पायी गयी। स्टोर को साफ-सुथरा रखने और एक्सपायर दवाईयों को अन्य जगह एकत्र कर रखने के निर्देश दिये गए। फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि वे नारकोटिक्स दवाईयों का विक्रय नहीं करती है। उन्हें जिम्मेदारी के साथ कार्य करने व गलत/एक्सपायर दवाएं न बेचने के निर्देश दिये गए।


एम०डी० मेडिकोस, शिमला बाईपास रोड, देहरादून मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में मालिक एवं फार्मासिस्ट भोपाल भोला उपस्थित नहीं पाये गए। उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि वे बाहर गए हैं। उक्त मेडिकल स्टोर में स्थित फिज में तापमान डिसप्ले पाया गया। स्टोर में मात्र एक कैमरा लगा हुआ मिला। उन्हें फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी में दवाईयां आमजन को न देने के निर्देश दिये गए व साफ-सफाई रखने और एक्सपायर दवाएं न विक्रय करने के निर्देश दिये गए।


डिमरी मेडिकल स्टोर शिमला बाईपास रोड, देहरादून मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फार्मासिस्ट संतोष डिमरी उपस्थित पाये गये। फ्रिज अत्यधिक खराब अवस्था में पाया गया, जिसका दरवाजा भी खराब मिला और उसमें तापमान डिसप्ले भी नहीं मिला, फ्रिज में रेबीज और अन्य मुख्य दवाईयां प्राप्त हुई। उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और शीघ्र नए फ्रिज स्टोर पर रखने का निर्देश दिया गया। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।


 


 केदारनाथ धाम ;


FIR on Dancing at kedardhaam


गत दिवस से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मन्दिर के पीछे के हिस्से में डी.जे. बजाकर नाचने सहित हो-हल्ला कर रहे हैं।

 इस वायरल वीडियो की के सम्बन्ध में आस-पास पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो कपाट खुले के बाद का नहीं है।

इस प्रकरण में वादी श्री गिरीश देवली, प्रभारी अधिकारी बी.के.टी.सी. हाल केदारनाथ धाम द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग पर दी गयी तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 08/2025 धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करना) सम्बन्धी अभियोग इन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया हे और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि उक्तानुसार वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें।




सचिव पशुपालन डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक



पशुओं में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की शिकायत आने पर पशु पालन विभाग ने लिया निर्णय.

 आज का राशिफल

*दिनांक:-06/05/2025, मंगलवार*

नवमी, शुक्ल पक्ष, 

वैशाख


Rashifal today 06 may 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *श्री हरि जयंती 


*विश्व अस्थमा दिवस 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


अन्नहीना दहेद्राष्ट्रं मंत्रहीनश्च रिषीत्विजः ।

यजमानं दानहीनो नास्ति यज्ञसमो रिपुः ।।

।। चा o नी o।।


   उस यज्ञ के समान कोई शत्रु नहीं जिसके उपरांत लोगो को बड़े पैमाने पर भोजन ना कराया जाए. ऐसा यज्ञ राज्यों को ख़तम कर देता है. यदि पुरोहित यज्ञ में ठीक से उच्चारण ना करे तो यज्ञ उसे ख़तम कर देता है. और यदि यजमान लोगो को दान एवं भेटवस्तू ना दे तो वह भी यज्ञ द्वारा ख़तम हो जाता है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17


यत्तु प्रत्युपकारार्थं फलमुद्दिश्य वा पुनः।,

दीयते च परिक्लिष्टं तद्दानं राजसं स्मृतम्‌॥,


किन्तु जो दान क्लेशपूर्वक (जैसे प्रायः वर्तमान समय के चन्दे-चिट्ठे आदि में धन दिया जाता है।,) तथा प्रत्युपकार के प्रयोजन से अथवा फल को दृष्टि में (अर्थात्‌ मान बड़ाई, प्रतिष्ठा और स्वर्गादि की प्राप्ति के लिए अथवा रोगादि की निवृत्ति के लिए।,) रखकर फिर दिया जाता है, वह दान राजस कहा गया है॥,21॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। गृहिणियां विशेष सावधानी रखें। रसोई में चोट लग सकती है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।


🐂वृष

अविवाहितों के लिए वैवाहिक प्रस्ताव आ सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। घरेलू कार्य समय पर होंगे। सुख-शांति बनी रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी।


👫मिथुन

स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रुता में वृद्धि हो सकती है। भूमि व भवन के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। बड़ा लाभ के योग हैं। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी न करें।


🦀कर्क

धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।


🐅सिंह

पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। शारीरिक कष्ट के योग हैं। लापरवाही न करें। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा।


🙍‍♀️कन्या

परिवार के छोटे सदस्यों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लापरवाही न करें। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। निवेश में विवेक का प्रयोग करें। धनार्जन होगा।


⚖️तुला

थकान महसूस होगी। शारीरिक आराम की आवश्यकता रहेगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। जल्दबाजी न करें। धनागम होगा।


🦂वृश्चिक

शरीर साथ नहीं देगा। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। उत्साह बढ़ेगा। कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति लाभप्रद रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। प्रमाद न करें।


🏹धनु

प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी। तनाव रहेगा। कुसंगति से हानि होगी। दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🐊मकर

कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे। अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।


🍯कुंभ

आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। योजना में परिवर्तन हो सकता है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबारी अनुबंध होंगे।


🐟मीन

अनहोनी की आशंका रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। आय में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 मौसम विभाग के एलर्ट पर एक्शन में आपदा प्रबंधन विभाग 

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपदों के साथ की बैठक 

एलर्ट को देखते हुए सभी प्रभावी सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश 

कहा-बारिश अधिक हो तो चारधाम यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए

देहरादून:

06 07 08 may 2025 weather alert uttarakhand


 मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तरकाशी जनपद के लिए 07 और 08 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा, बर्फबारी, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि के रेड अलर्ट तथा शेष अन्य जनपदों के लिए 06, 07 एवं 08 मई को ऑरेंज तथा येलो अलर्ट के पूर्वानुमान जारी किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग श्री विनोद कुमार सुमन से जानकारी ली तथा जनपदों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर उपाध्यक्ष, राज्य सलाहकार समिति, आपदा प्रबंधन विभाग श्री विनय कुमार रुहेला तथा सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग श्री विनोद कुमार सुमन ने सोमवार को सभी जनपदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर एलर्ट को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। 

श्री विनय कुमार रुहेला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को सभी जनपद गंभीरता से लें और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित गति से रिस्पांस किया जाए। यदि अत्यधिक बारिश हो रही हो तो चारधाम यात्रियों को कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए और बारिश रुकने के बाद ही उन्हें आगे रवाना किया जाए।  

बैठक के दौरान सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग श्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए समुदायों को जोड़ने की पहल प्रारंभ कर दी गई है। इस दिशा में शुरुआत टिहरी जनपद द्वारा की गई है। टिहरी के जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने प्रत्येक गांव में पांच लोगों का एक समूह बनाया है, जो किसी भी प्रकार की आपदा घटित होने पर इसकी सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को देंगे। इनके नंबर डीईओसी में उपलब्ध रहेंगे। यदि इस ग्रुप के एक सदस्य का फोन नहीं लगेगा तो दूसरे के फोन पर संपर्क किया जा सकेगा। आपदा संबंधी किसी भी प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान में इस समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और उनके द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं पर तीव्र गति से एक्शन लिया जाएगा। इससे सूचना मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत ही राहत और बचाव कार्य संचालित करने तथा आवश्यक राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी।  

इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी, श्री रोहित कुमार, डॉ. वेदिका पन्त, डॉ. पूजा राणा, श्री हेमंत बिष्ट, सुश्री तंद्रिला सरकार आदि मौजूद थे।


भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तैनात करें आवश्यक उपकरण

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यात्रा मार्ग में जो भी भूस्खलन संभावित क्षेत्र हैं, वहां जेसीबी तथा अन्य उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि कैप यानी कॉमन एलर्ट प्रोटोकॉल के माध्यम से लोगों को मौसम संबंधी एलर्ट को लेकर एसएमएस भेजा जाता है। यह अलर्ट आम लोगों को समय पर मिल रहे हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाए और इस संबंध में शीघ्र ही राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को अवगत भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के अलर्ट प्रत्येक नागरिक तक पहुंचें, इसके लिए ग्रामीणों को जोड़ते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए तथा व्हाट्सएप के माध्यम से अलर्ट तथा आवश्यक जानकारियां प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाए। 


लोग सूचना दे रहे हैं तो उन्हें गंभीरता से लें

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यदि लोग किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित सूचना दे रहे हैं तो उसे गंभीरता से लिया जाए और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यदि कोई लोग भ्रामक सूचनाएं देते हैं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। 


यात्रियों को रोक रहे हैं तो जलपान की व्यवस्था भी करें 

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यदि यात्रियों को मौसम खराब होने के कारण ऐसे स्थान पर रोका जा रहा है, जहां पर दुकानें नहीं हैं, तो वहां यात्रियों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही दूसरे जनपदों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए और यदि यह महसूस हो कि किसी जनपद में बारिश के कारण यात्रियों को रोकने की स्थिति में यात्रियों की संख्या अधिक हो गई है, अथवा जाम लगने की संभावना हो तो यात्रियों को दूसरे जनपद में ही रोक लिया जाए। 


नालों की सफाई अभी से करें

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि मानसून से आने से पहले नालों की सफाई कर ली जाए ताकि जब मानसून आए तो उस समय जलभराव की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि अभी जो बारिश हो रही है, उसमें यह पता भी लग जाएगा कि किन क्षेत्रों में जल भराव हो रहा है और उसके कारण क्या हैं।

 सीएम धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में भारत के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया 


राज्य में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान' लागू होने के बाद आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना होगी

 *हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेगा* 

 *मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने  देहरादून में उत्तराखंड पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन" द्वारा आयोजित “एशियन सब जूनियर-जूनियर मैन एवं वूमेन कप एवं एशियन यूनिवर्सिटी कप पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025” का शुभारंभ किया* 

सीएम धामी ने सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में भारत के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण के दौरान कहा कि

 यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है | यह आइस स्केटिंग रिंक न केवल उत्तराखंड बल्कि संपूर्ण भारत के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2011 में बने इस आइस स्केटिंग रिंक में साउथ-इस्टर्न एशियन विंटर गेम्स आयोजित हुए थे, जिसमें भारत के साथ ही भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका जैसे कई देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। बाद में इस रिंक पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण इसको बंद कर दिया गया था लेकिन हमारी सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के अपने मिशन के अंतर्गत इस रिंक को पुनः शुरु करने का निर्णय लिया। 

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने दृढ़ संकल्प लिया था कि चाहे हमें विदेश से इंजीनियर्स ही क्यों न बुलाने पड़ें परंतु हम इस आइस स्केटिंग रिंक को पुनः शुरु करेंगे और हम ने इस दिशा में दृढ़ता से कार्य किया व सफल रहे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार हमने राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ग्रीन गेम्स की थीम पर किया था उसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए इस आइस स्केटिंग रिंक को चलाने के लिए भी 1 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। यह आइस स्केटिंग रिंक एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का रिंक है, जो देश ही नहीं बल्कि, साउथ एशिया का भी शायद सबसे बड़ा स्केटिंग रिंक है। इस रिंक में खेलों के आयोजन हेतु आइस स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विभाग को प्रस्ताव भी प्राप्त हुआ है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हमें इस रिंक में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन देखने को मिलेगा।

देवभूमि उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के हमारे विकल्प रहित संकल्प की पूर्ति में यह आइस स्केटिंग रिंक भी अपना अहम योगदान देगा।

 इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधायक श्री उमेश शर्मा काउ,  विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, अपर सचिव प्रशांत आर्य सहित खेल विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे |


सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने उद्देश्य से हमारी सरकार राज्य में शीघ्र ही एक 'स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान'  लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। हमारी सरकार हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने एक नवीन खेल नीति लागू की है | इस नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को 'आउट ऑफ टर्न' सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है।



मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल हयात सेंट्रिक  देहरादून में उत्तराखंड पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन" द्वारा आयोजित “एशियन सब जूनियर-जूनियर मैन एवं वूमेन कप एवं एशियन यूनिवर्सिटी कप पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025” का शुभारंभ किया |



 5 मई से 12 मई तक आयोजित हो रही इस पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत सहित एशिया महाद्वीप के 16 देशों के करीब 300 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार 'मुख्यमंत्री खेल विकास निधि', 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना', 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना' तथा 'खेल किट योजना' जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।हम ‘उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार’ और ‘हिमालय खेल रत्न पुरस्कार’ प्रदान कर खिलाड़ियों की योग्यता को भी सम्मानित कर रहे हैं।  इसके साथ ही हमने राज्य की राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू कर दिया है, जिससे हमारे खिलाड़ियों के परिश्रम और उत्कृष्टता को उचित अवसर और सम्मान मिल सके।



 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्राचीन भारतीय इतिहास में शारीरिक शक्ति और कौशल का विशेष स्थान रहा है।  प्राचीन समय में जहां हमारे पूर्वज मुगदर, गदा और हल जैसे पारंपरिक उपकरणों से अपने बल और परिश्रम का प्रदर्शन करते थे, वहीं आज उनकी जगह वेट लिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग जैसे आधुनिक खेलों ने ले ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक पावरलिफ्टिंग में वजन उठाने के जो तरीके हैं, वो इन पारंपरिक भारतीय खेलों से ही प्रेरित हैं। पावर लिफ्टिंग जैसी प्रतिस्पर्धाएं न केवल युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाती हैं।


 मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही "खेलो इंडिया" और "फिट इंडिया मूवमेंट" जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। 

आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है तथा वैश्विक मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।

उनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार भी प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है।


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसी वर्ष हमारे राज्य में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य एवं सफल आयोजन ने उत्तराखंड को “देवभूमि" के साथ ही “खेलभूमि” के रूप में भी स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है|इस बार के राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर इतिहास रचते हुए राज्य का गौरव बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।हमने उत्तराखंड में, 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने के साथ ही लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण लाकर उत्तराखंड में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, इसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन रहा है।जिसका एक उदाहरण ये "पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता" भी है।


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज यह विश्व स्तरीय स्टेडियम और खेल सुविधाएँ प्रदेश के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का एक मजबूत आधार बन चुके हैं। 

 

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेल में हार-जीत से कहीं अधिक महत्वपूर्ण 'खेल भावना' होती है, क्योंकि ये हमें अनुशासन, धैर्य, सहनशीलता और परस्पर सम्मान सिखाती है, जो केवल खेल परिसर तक सीमित नहीं रहते, बल्कि जीवन के हर पहलू में हमारे लिए मार्गदर्शक बनते हैं।



इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधायक श्री खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, अपर सचिव प्रशांत आर्य एवं बड़ी संख्या में विभिन्न देशो के पावर लिफ्टर मौजूद रहे |

 

हाल ही में हुए अनाथ पूर्णतः दिव्यांग जितेन्द्र का 23000 रू0 का विद्युत बिल चुकाया रायफल फंड से, कर्ज बंधन से मुक्त करः ‘‘सारथी’’ से पंहुचाया घर


पति की मृत्यु उपरांत 01 वर्ष से 15 लाख बीमा मुआवजा हेतु भटक रही शिवानी गुप्ता, लिए डीसीबी बैंक मैनेजर की 15 लाख वसूली पत्र डीएम ने ही कर दिया जारीः बोले अब यह दिलवाना हमारी आधिकारिक जिम्मेदारीः


गंभीर फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे विधवा मॉ के बेटे कार्तिक रावत के ईलाज का चंद मिनदों में करवा दिया पुख्ता इंतजाम; तत्काल डीईआईसी में हुआ रजिस्टेªेशन।


ध्वस्तीकरण नोटिस के उपरान्त भी कार्यवाही न होने  पर व्यथित महिला  देख एमडीडीए अधिकारी किए तलब, ध्वस्तीकरण की मौके पर ही निश्चित कराई तिथि 


 महीनों से भूमि सीमांकन को भटक रहे फरियादी हुकुम सिंह का सर्वे समाधान डीएफओ ने मौेके पर ही निहित की तिथि


हार्ट पेशेंट व्योवृद्ध दम्पति फरियादी ; आवासीय क्षेत्र में अवैध कारखाना; पर डीएम ने सीआरपीसी 133 में मुकदमा दर्ज करवायाः एमडीडीए प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड को सीलिंग करने का दिया 1 सप्ताह का समय


11 माह से पेंशन को भटक रही राधा की मौके पर ही लगाई विकलांग पेंशन;


सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करें सम्बन्धित एसडीएम``` 


देहरादून ;

133 complaint solved in dehradun jan darshn


जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आज जतना दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जनता दर्शन में 133 शिकायत प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायत भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त पेयजल, अतिक्रमण, आपसी विवाद, सहित नगर निगम, वन विभाग, विद्युत विभाग एमडीडीए आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई।

मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा, से जिला  प्रशासन का सोमवार जन दर्शनः उत्तरोत्तर जन विश्वास कायम कर रहा है।  हाल ही में हुए अनाथ पूर्णतः दिव्यांग जितेन्द्र का 23000 रू0 का विद्युत बिल रायफल फंड से जिला प्रशासन ने चुकाया तथा कर्ज बंधन से मुक्त करते हुए उन्हें ‘‘सारथी’’ से घर पंहुचाया। वहीं पति की मृत्यु उपरांत 01 वर्ष से 15 लाख बीमा मुआवजा हेतु भटक रही शिवानी गुप्ता,के  लिए डीसीबी बैंक मैनेजर की 15 लाख वसूली पत्र डीएम ने ही जारी कर दिया साथ ही डीएम  बोले यह दिलवाना हमारी आधिकारिक जिम्मेदारी है। इसी प्रकार  गंभीर फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे विधवा मॉ के बेटे कार्तिक रावत के ईलाज का तत्काल चंद मिनटों मेें पुख्ता इंतजाम; कराते हुए डीईआईसी में हुआ रजिस्टेªेशन करवाया। ध्वस्तीकरण नोटिस के उपरान्त भी कार्यवाही न होने  पर व्यथित महिला  देख एमडीडीए अधिकारी किए तलब, ध्वस्तीकरण की मौके पर ही निश्चित तिथि निश्चित कराई।  महीनों से भूमि सीमांकन को भटक रहे फरियादी हुकुम सिंह का सर्वे समाधान करते हुए डीएफओ ने मौेके पर ही तिथि निहित करवाई हार्ट पेशेंट व्योवृद्ध दम्पति फरियादी ; आवासीय क्षेत्र में अवैध कारखाना; पर डीएम ने सीआरपीसी 133 में मुकदमा दर्ज करवायाः एमडीडीए प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड को सीलिंग करने का 1 सप्ताह का समय दिया।  11 माह से पेंशन को भटक रही राधा की मौके पर ही पेंशन लगाई गई। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करें सम्बन्धित एसडीएम को दिए गए। 

जनता दर्शन कार्यक्रम गलज्वाड़ी में ग्रामवासियों द्वारा सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द कर अतिक्रमण की शिकयत की गई जिस पर डीएम ने तहसीलदार सदर को आज मौका मुआवना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रानीपोखरी में अतिक्रमण की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  बडोवाला शिमला बाईपास निवासी जितेन्द्र जो दिव्यांग है उनकी माता की मृत्यु हो गई है जिनका विद्युत बिल 23 हजार से अधिक का होने के कारण वे नही दे पा रहे हैं तथा उनका विद्युत कनैक्शन भी काट दिया है। जितेन्द्र को दिव्यांग पेंशन के अलावा आय का कोई अन्य साधन नही है, जिस पर डीएम ने जितेन्द्र को उनकी क्षमता के अनुसार कौशल विकास का रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश के साथ ही उनका विद्युत बिल रायफल फंड से देने के निर्देश दिए। वहीं ऋषिनगर रिस्पना निवासी राधा जो 11 माह से पेंशन के लिए भटक रही थी उनकी मौके पर पेंशन स्वीकृत की गई। ग्राम तौली, लांघा निवासी हुकम सिंह 2023 से अपनी भूमि सीमांकन के लिए भटक रहे थे, फरियादी ने अपनी फरियाद डीएम को सुनाई जिस पर डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय निर्धारित कर बताएं वे सीमांकन कब करेंगे जिस पर डीएफओ ने 21 मई का समय दिया है। पति की मृत्यु उपरांत 01 वर्ष से बीमा मुआवजा के लिए भटक रही शिवानी गुप्ता, डीसीबी बैंक मैनेजर की 15 लाख वसूली पत्र डीएम ने ही कर दिया जारीः बोले अब आप यह जाके वसूलना हमारी अधिकारिक जिम्मेदारी।  न्यू कैंट रोड निवासी दम्पति जो हार्ट पेंशट है ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के पास आवासीय कालोनी में अवैधरूप से कारखाना संचालित किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी हो रही है,जिससे स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है, जिस पर 133 में मुकदमा दर्ज करवाया। तथा ने डीएम ने एमडीए,श्रम विभाग,नगर निगम, उत्तराखण्ड प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड को 1 सप्ताह का समय दिया।   लैंण्ड ऑनर लीस के साथ ही जीएमडीआईसी की अनुमति जांच के निर्देश दिए। सहस्त्रधारा रोड निवासी एक महिला द्वारा शिकायत की गई की पड़ोसी द्वारा अनाधिृत निर्माण किया गया है, एमडीडीए से शिकायत की गई जिस पर एमडीडीए ने मार्च में नोटिस दिया किन्तु कार्यवाही नही की गई, जिस पर डीएम ने एमडीडीए के अधिकारियों को तलब करते हुए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गंभीर बीमारी से जूझ रहे कार्तिक रावत जिनकी विधवा मॉ गौशाला में कार्य कर उनका पालन पोषण करती है को अब जिला प्रशासन मुफ्त ईलाज कराएगा डीएम ने इसके निर्देश सीएमओ को दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, संयुक्त मजिस्टेªट अनामिका, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, कुमकुम जोशी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 


www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.