Halloween party ideas 2015


*विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात।*



Prasad distribution at kedardhaam by CM Dhami and Geeta Dhaami


विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ परिसर में आयोजित मुख्य सेवक भंडारा में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ की स्वच्छता में लगे पर्यावरण मित्रों, पुनर्निर्माण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपत्नीक मुख्य सेवक भंडारा के तहत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और भोजन परोसा। अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर  श्रद्धालु बेहद खुश नजर आए। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्य सेवक भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की एवं उनसे यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया । यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा 4 मई को बद्रीनाथ जी के कपाट खुलेंगे। राज्य सरकार देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत एवं उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  गत वर्ष केदारनाथ क्षेत्र में आपदा आई थी, जिससे करीब 35 दिन यात्रा बाधित रही। सरकार और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रा को पुनः शुरु  किया, जिससे फलस्वरूप रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चार धाम आए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग करती है। यात्रा मार्गो में भी विभिन्न मूलभूत सुविधाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा चार धाम यात्रा  राज्य की लाइफलाइन भी है। यह यात्रा लाखों लोगों की आजीविका का साधन भी है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार का संकल्प है कि चार धाम यात्रा साल भर चले, जिसके लिए  राज्य में शीतकालीन यात्रा को भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुखवा, उत्तरकाशी में मां गंगा के दर्शन किए थे। 


मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार किया। उन्होंने कहा केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में  हो रहा है। प्रधानमंत्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य की  नियमित समीक्षा करते हैं। 2000 करोड़ की लागत से केदारनाथ का भव्य निर्माण कार्य जारी है।  उन्होंने कहा प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में  केंद्र सरकार ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की है। 


इस अवसर श्रीमती गीता पुष्कर धामी, विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, डॉ. मधु भट्ट, कर्नल अजय कोठियाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, श्री अंकित सेमवाल, श्री उमेश पोस्ती श्री हिमांशु चमोली एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था का उल्लंघऩ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।



 नैनीताल में नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को निर्देश दिये कि पीड़िता की देखभाल एवं उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारियां देने और अफ़वाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।


 उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए।

 सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किरायेदारों के सत्यापन, रेहड़ी-पटरी,वालों, अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और जिन लोगों के अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बने हैं, उन पर की गई कार्रवाई की समस्त रिपोर्ट जिलाधिकारियों को तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। 


बैठक में मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक श्री वी. मुरूगेशन, श्री ए.पी. अंशुमन, अपर सचिव गृह श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वर्चुअल माध्यम से आयुक्त कुमांऊ श्री दीपक रावत, आईजी कुमांऊ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्री नितिन भदौरिया, एसएसपी नैनीताल श्री पी.एन.मीणा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा मौजूद थे।

 डोईवाला;


क्षेत्र के व्यापारी जितेंद्र अरोरा के पुत्र सात्विक अरोड़ा ने उत्तराखंड इससे परीक्षा में टॉप कर डोईवाला क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Satvik arora topper ICSE in Uttarakhamd


 व्यापारी जितेंद्र अरोरा के पुत्र सात्विक अरोड़ा ने 12वीं कक्षा में 99.2% अंक लाकर  उत्तराखंड में प्रथम स्थान पाया है।

सभी क्षेत्रवासियीं को सात्विक की इस सफलता पर गर्व है।

*उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025* 

 


• *प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम के कपाटोत्सव‌ के साक्षी बने, सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं।* 




श्री केदारनाथ धाम: 2 मई।  विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट  सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा ऊं नम् शिवाय जय श्री केदार के उदघोष के साथ आज शुक्रवार  2 मई को प्रात:   7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि- विधान से खुल गये है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाटोघाट्न के साक्षी बने

कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई।इस अवसर पर  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष रूप से पूजा में शामिल है पूजा अभी संपन्न हो रही है। 

 मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है  तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की आशा व्यक्त की कि इस यात्रा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन को पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार चारधाम में तीर्थयात्रियों को हर संभव यात्री सुविधायें मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है।


वहीं 12 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संदेश में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी।


कपाट खुलने के अवसर हेतु श्री केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे भी लगाये गये श्री केदारनाथ धाम में विगत दिनों से मौसम सामान्यतौर पर साफ है बर्फ दूर पहाड़ियों पर नजर आ रही है।


कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू हुई  यद्यपि सुबह चार बजे से श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी )कर्मचारी मंदिर परिसर में तैनात हो गये थे।छ: बजे श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल,जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती  धर्माचार्यों वेदपाठीगणों भैरव नाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला ने पूरब द्वार से मंदिर में प्रवेश किया तथा मंदिर के गर्भगृह के द्वार की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। 

देवी देवताओं का आव्हान कर जन कल्याण की कामना तथा संकल्प के साथ ही ठीक  प्रातः सात बजे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गये।इसी समय मंदिर का मुख्य 

 दक्षिण द्वार भी खुल गया।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के अवसर पर यात्रा से जुड़े सभी विभागों का आभार जताया कहा कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों को अपने स्तर से दर्शन व्यवस्था हेतु मदद कर रही है।



उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को  श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा हुई। जबकि बाबा केदार की पंच मुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम प्रस्थान हुई 

विभिन्न पड़ावों से पैदल मार्ग से बीते बृहस्पतिवार शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंची ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कल शनिवार 3 मई को केदारनाथ धाम में श्री भैरवनाथ जी के कपाट भी खुल जायेंगे।


आज कपाट खुलने के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/सहायक अभियंता गिरीश देवली, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,  पुजारी बागेश लिंग,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी , देवानंद गैरोला,विपिन  तिवारी कुलदीप धर्म्वाण, प्रकाश पुरोहित,उमेश शुक्ला  सहित बड़ी संख्या यें तीर्थ पुरोहितगण, हकहकूकधारी, तथा तीर्थयात्री मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि  उत्तराखंड चारधामों में  इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रात: छ बजे खुलेंगे। तथा श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट  अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को खुल चुके है।

चारधाम यात्रा 2025: 


पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धामों का स्थलीय निरीक्षण 

सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस/सुरक्षा बलों से संवाद कर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान

DG police uttarakhand deepam seth inspects shri kedarnath and badrinath


 पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ तथा अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री वी. मुरूगेशन ने आज दिनांक 01 मई 2025 को चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम का क्रमशः स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


इस अवसर पर डीजीपी ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा राज्य की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गरिमा का प्रतीक है, अतः इसकी प्रत्येक व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-केंद्रित बनाना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।


* *केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों की समीक्षा*


आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम में पहुंचकर डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे से यात्रा सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली और धाम परिसर, आस्था पथ, ड्यूटी प्वाइंट्स और टोकन काउंटरों का भौतिक निरीक्षण किया।


इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु टोकन व्यवस्था लागू की गई है। *डीजीपी महोदय ने निर्देश दिए कि टोकन काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए, पी.ए. सिस्टम से निरंतर सूचनाएं प्रसारित हों और टोकन नंबर, स्लॉट व अन्य जानकारियां स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की जाएं, ताकि दर्शन प्रक्रिया को और सहज बनाया जा सके।*


भीड़ नियंत्रण और पुलिस प्रबंधन की समीक्षा करते हुए  निर्देशित किया कि ड्यूटी चार्ट व्यवस्थित हों, और हर अधिकारी/कर्मचारी को अपने दायित्व स्पष्ट रूप से ज्ञात हों। साथ ही एटीएस व पैरा मिलिट्री बलों के समुचित समन्वय से धाम की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ की जाए।


* *बद्रीनाथ धाम का गहन स्थलीय निरीक्षण*


 बद्रीनाथ धाम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पुलिस आवासीय व्यवस्था तथा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।


उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखते हुए निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं बीमार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति से समन्वय कर विशेष सहायता व्यवस्था की जाय।


* *पुलिस/सुरक्षा बल के साथ सीधा संवाद: सेवा भाव की प्रेरणा*


दोनों धामों में डीजीपी महोदय ने तैनात पुलिस बल, पीएसी, एसडीआरएफ और आईटीबीपी जवानों से संवाद कर उनके मनोबल को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यहां तैनात *सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर समयबद्ध उपस्थित रहें और संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।*


* *चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयार उत्तराखंड पुलिस*


*उन्होंने कहा कि, चारधाम यात्रा 2025 के लिए राज्य की सभी तैयारियां पूर्ण हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, पीएसी, आईआरबी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के मध्य समन्वय से एक सुगम, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-केंद्रित यात्रा सुनिश्चित की जा रही है।*


इस अवसर पर रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, यात्रा मार्गों पर नियुक्त पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ तथा अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।


 *मीडिया*प्रेस विज्ञप्ति*


*पुलिस    मुख्यालय     उत्तराखंड* 


* *चारधाम यात्रा 2025: पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धामों का स्थलीय निरीक्षण** 


* *सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए दिए आवश्यक निर्देश*


* *पुलिस/सुरक्षा बलों से संवाद कर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान*


 पुलिस महानिदेशक *श्री दीपम सेठ* तथा अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था *श्री वी. मुरूगेशन* ने आज दिनांक 01 मई 2025 को चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम का क्रमशः स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


इस अवसर पर डीजीपी ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा राज्य की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गरिमा का प्रतीक है, अतः इसकी प्रत्येक व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-केंद्रित बनाना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।


* *केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों की समीक्षा*


आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम में पहुंचकर डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे से यात्रा सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली और धाम परिसर, आस्था पथ, ड्यूटी प्वाइंट्स और टोकन काउंटरों का भौतिक निरीक्षण किया।


इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु टोकन व्यवस्था लागू की गई है। *डीजीपी महोदय ने निर्देश दिए कि टोकन काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए, पी.ए. सिस्टम से निरंतर सूचनाएं प्रसारित हों और टोकन नंबर, स्लॉट व अन्य जानकारियां स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की जाएं, ताकि दर्शन प्रक्रिया को और सहज बनाया जा सके।*


भीड़ नियंत्रण और पुलिस प्रबंधन की समीक्षा करते हुए  निर्देशित किया कि ड्यूटी चार्ट व्यवस्थित हों, और हर अधिकारी/कर्मचारी को अपने दायित्व स्पष्ट रूप से ज्ञात हों। साथ ही एटीएस व पैरा मिलिट्री बलों के समुचित समन्वय से धाम की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ की जाए।


* *बद्रीनाथ धाम का गहन स्थलीय निरीक्षण*


 बद्रीनाथ धाम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पुलिस आवासीय व्यवस्था तथा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।


उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखते हुए निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं बीमार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति से समन्वय कर विशेष सहायता व्यवस्था की जाय।


* *पुलिस/सुरक्षा बल के साथ सीधा संवाद: सेवा भाव की प्रेरणा*


दोनों धामों में डीजीपी महोदय ने तैनात पुलिस बल, पीएसी, एसडीआरएफ और आईटीबीपी जवानों से संवाद कर उनके मनोबल को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यहां तैनात *सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर समयबद्ध उपस्थित रहें और संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।*


* *चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयार उत्तराखंड पुलिस*


*उन्होंने कहा कि, चारधाम यात्रा 2025 के लिए राज्य की सभी तैयारियां पूर्ण हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, पीएसी, आईआरबी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के मध्य समन्वय से एक सुगम, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-केंद्रित यात्रा सुनिश्चित की जा रही है।*


इस अवसर पर रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, यात्रा मार्गों पर नियुक्त पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ तथा अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।



 देहरादून:


 देश की जानी मानी समाजसेवी एवं इस्लामिक विचारक सुधारक डॉ. शालिनी अली ने देहरादून में आयोजित एक प्रभावशाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर फैले भ्रम और अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ऐतिहासिक और समाजहित में लिया गया निर्णय बताया। उन्होंने इस संवाद के माध्यम से वक्फ पर एक व्यापक जनजागरण अभियान की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समाज में जिम्मेदारी, पारदर्शिता और महिला नेतृत्व की भूमिका को मजबूत करना है।


डॉ. शालिनी ने कहा कि वक्फ एक पवित्र सामाजिक और धार्मिक संस्था है, जिसका मूल उद्देश्य मुस्लिम समाज के गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद वर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास की व्यवस्था करना है। लेकिन दुर्भाग्यवश वर्षों से यह संस्था लैंड माफियाओं, भ्रष्ट तत्वों और 'लैंड जिहाद' जैसी गतिविधियों का शिकार रही है। ऐसे में सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को वह समय की मांग और इस्लामी मूल्यों के अनुरूप मानती हैं।


*महिला प्रतिनिधित्व पर स्पष्ट शब्द*


उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्डों में दो महिलाओं की उपस्थिति अब अनिवार्य की गई है, जो मुस्लिम महिलाओं को निर्णय-निर्माण की मुख्यधारा में लाने का स्वागत योग्य और साहसिक निर्णय है। “कुरान, हदीस और शरीयत की रोशनी में भी यह कदम पूरी तरह जायज़ है। मुस्लिम महिलाओं को न सिर्फ पर्दे के पीछे रहना है, बल्कि वक्फ जैसी जिम्मेदार संस्थाओं में नेतृत्व भी निभाना है,” उन्होंने जोड़ा।


*"हिंदू किराए से ऐतराज नहीं, फिर हिंदू सदस्यता से क्यों?"*


प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. शालिनी ने यह भी सवाल उठाया कि जब वक्फ की संपत्तियों को कमर्शियल माध्यमों से गैर मुस्लिम किरायेदारों को दिया जा सकता है और उनसे अर्जित राशि मुस्लिम समाज के हित में इस्तेमाल हो सकती है, तो फिर वक्फ बोर्ड में किसी हिंदू सदस्य की मौजूदगी पर ऐतराज क्यों? उन्होंने कहा कि यह सोच तंग मानसिकता और राजनीतिक एजेंडों से प्रेरित है।


*वक्फ अल औलाद के नाम पर लूट नाजायज़*


डॉ. शालिनी ने 'वक्फ अल औलाद' की आड़ में चल रही निजी संपत्ति की लालसा को उजागर करते हुए कहा कि कुछ ताकतवर लोग वक्फ की पवित्र भावना को कुचलकर इसे खानदानी जागीर बना चुके हैं। “यह न सिर्फ इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है, बल्कि गरीब मुसलमानों के साथ धोखा भी है।" उन्होंने कहा कि वक्फ अल औलाद कुरान, हदीस और शरीयत की रोशनी में कानून बना है और इस पर अमल लाज़मी है। 


*“बत्ती गुल गैंग” और पाकिस्तान पर तीखा प्रहार*


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीती रात ‘बत्ती गुल’ कर वक्फ कानून के विरोध में किए गए प्रदर्शन पर डॉ. शालिनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस विरोध को एक राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा, “आज जब हमारे सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं, तब देश में भीतर से विभाजनकारी कार्यक्रम चलाना देशद्रोह से कम नहीं। पाकिस्तान की हरकतों की कड़ी निंदा होनी चाहिए, न कि भारत सरकार के सुधारात्मक कानूनों का विरोध।”


*राष्ट्र निर्माण में मुस्लिमों की भूमिका अनिवार्य*


प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन करते हुए डॉ. शालिनी ने कहा कि “हमें एक ऐसा मुस्लिम समाज चाहिए जो शिक्षित हो, जागरूक हो और प्रगतिशील सोच रखता हो — जो सिर्फ अपने हक की बात न करे, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभाए। वक्फ संशोधन विधेयक इसी दिशा में उठाया गया जरूरी कदम है और हम इसके समर्थन में गांव-गांव, शहर-शहर अभियान चलाएंगे।”


यह प्रेस कॉन्फ्रेंस न केवल वक्फ कानून के समर्थन में एक सशक्त स्वरूप थी, बल्कि यह उस नए युग की भी घोषणा थी जिसमें मुसलमानों को समाज सुधार, राष्ट्र निर्माण और प्रशासनिक भागीदारी के रास्ते पर ले जाने की ठोस पहल हो चुकी है।

आज का राशिफल

*दिनांक:- 02/05/2025, शुक्रवार*

पंचमी, शुक्ल पक्ष, 

बैसाख

Rashifal today 02 may 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *श्री आद्यशंकराचार्य जयंती 


*सूरदास जयंती 


*सर्वार्थ सिद्धि योग 13:03 से 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


किं कुलेन विशालेन विद्याहीनेन देहिनाम् ।

दुष्कुलं चापि विदुषी देवैरपि हि पूज्यते ।।

।। चा o नीo।।


  क्या करना उचे कुल का यदि बुद्धिमत्ता ना हो. एक नीच कुल में उत्पन्न होने वाले विद्वान् व्यक्ति का सम्मान देवता भी करते है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17


मनः प्रसादः सौम्यत्वं मौनमात्मविनिग्रहः।,

भावसंशुद्धिरित्येतत्तपो मानसमुच्यते॥,


मन की प्रसन्नता, शान्तभाव, भगवच्चिन्तन करने का स्वभाव, मन का निग्रह और अन्तःकरण के भावों की भलीभाँति पवित्रता, इस प्रकार यह मन सम्बन्धी तप कहा जाता है॥,16॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🐂वृष

वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।


🦀कर्क

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।


🐅सिंह

समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🙍‍♀️कन्या

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


⚖️तुला

किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा।


🏹धनु

भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी।


🐊मकर

मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.