Halloween party ideas 2015

आज का राशिफल

*दिनांक:- 25/04/2025, शुक्रवार*

द्वादशी, कृष्ण पक्ष,

वैशाख



Rashufal today 25 april 2025

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *प्रदोष व्रत (शिव पूजन) 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


 काष्ठ-पाषाण-धातूनां कृत्वा भावेन सेवनम् ।

श्रध्दया च तया सिध्दिस्तस्य विष्णोः प्रसादतः ।।

।। चा o नी o।।


  काठ, पाषाण तथा धातु की भी श्रध्दापूर्वक सेवा करने से और भगवत्कृपा से सिध्दि प्राप्त हो जाती है।


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17


कट्वम्ललवणात्युष्णतीक्ष्णरूक्षविदाहिनः।,

आहारा राजसस्येष्टा दुःखशोकामयप्रदाः॥,


 कड़वे, खट्टे, लवणयुक्त, बहुत गरम, तीखे, रूखे, दाहकारक और दुःख, चिन्ता तथा रोगों को उत्पन्न करने वाले आहार अर्थात्‌ भोजन करने के पदार्थ राजस पुरुष को प्रिय होते हैं॥,9॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। लॉटरी व सट्टे से दूर रहें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। आंखों का ख्याल रखें। अज्ञात भय सताएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन आ सकती है।


🐂वृष

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। बेवजह कहासुनी हो सकती है। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।


👫मिथुन

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी अप‍रिचित पर अतिविश्वास न करें। विवाद से क्लेश होगा। दूसरों के उकसाने में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी। कोई बड़ी समस्या आ सकती है। धैर्य रखें।


🦀कर्क

शारीरिक कष्ट संभव है तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधन प्राप्त होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।


🐅सिंह

आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। यश बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमाद न करें।


🙍‍♀️कन्या

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है। दूसरों के कार्य में दखल न दें। बड़ों की सलाह मानें। लाभ होगा। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। धैर्य रखें।


⚖️तुला

घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी सहयोग करेंगे।


🦂वृश्चिक

शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधन जुटेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शुभ समय।


🏹धनु

शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। धैर्य रखें।


🐊मकर

किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल होंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी।


🍯कुंभ

घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। अज्ञात भय रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा।


🐟मीन

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कुबुद्धि हावी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों से संबंध सुधरेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 

भानियावाला:


  आज दिनांक 24/04/2025 को भानियावाला तिराहे पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भानियावाला मुकेश प्रसाद के नेतृत्व मे पहलगाम आतंकी हमले कर रोष में भानियावाला तिराहे पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।

Doiwala congress burn effigies of pak protest against pahalagam attack


परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। कहा कि यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। केंद्र सरकार को इस हृदयविदारक कृत्य का करारा जवाब देना चाहिए । पाकिस्तान द्वारा इन आतंकियों को पनपाया जा रहा है । जिसका करारा जवाब पाकिस्तान को दियाजाना चाहिये।


 कांग्रेस कमेटी भानियावाला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ने कहा कि आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज नहीं कर सकता है । आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।


डोईवाला कांग्रेस नगर अध्य्क्ष करतार नेगी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा की गईं कायराना हरकत का जवाब भारत सरकार को तुरंत देना चाहिए । हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है वो इसका बदला लेंगे ।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज नेगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद , कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी, आरिफ अली, राहुल आर्य ,अमित सैनी, शुभम काम्बोज, महेश लोधी ,बलविंदर, अफसाना अंसारी, स्वतंत्र बिष्ट, कमल अरोड़ा , मोहम्मद राजा, साजिद अली, मोहम्मद नसीम, नसीब मलिक, मुमताज़ अली, शाद अली, त्रिलोक रावत, भगवत कुमार, इसतकार मोहम्मद जमाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 हरिद्वार :


एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) कॉलेज में आज दिनांक 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों के साथ एकता प्रदर्शित करते हुए एक शोकसभा का आयोजन किया गया।

​शोक सभा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद्   एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि महाविद्यालय परिवार इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता है और शोक ग्रस्त परिवारों के साथ दुःख की इस घड़ी में खड़े रहने का संकल्प करता है। श्री महन्त ने ईश्वर से प्रार्थना कि इन परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। श्री महंत ने इसे कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय यात्रियों और पर्यटकों पर इस प्रकार का हमला न केवल अमानवीय है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर हुई इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के पीछे जिन देश विरोधी शक्तियों का हाथ है, उन्हें इसकी कड़ी कीमत चुकानी होगी। यह स्पष्ट है कि इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी समूहों का हाथ है, जिन्हें पाकिस्तानी सेना का स्पष्ट समर्थन प्राप्त है। श्री महन्त ने कहा कि तीर्थयात्री और पर्यटक देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का माध्यम हैं। ऐसे लोगों पर हमला करना केवल हिंसा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा पर  भी हमला है। उन्होंने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

​महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि ​हम भारत सरकार से यह अपेक्षा करते हैं कि दुश्मन को इस बार ऐसा कड़ा संदेश दे कि उनकी आगे आने वाली कई पीढ़ियाँ इसे याद रखें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी युवा ऊर्जा का प्रयोग भारत सरकार का साथ देने में करें, ताकि भारत सरकार दक्षता से भारत के दुश्मनों का फन कुचल सके।

​महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं सभी ने यह भी शपथ ली कि इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के जिम्मेदार लोगों को दण्डित करने में तन-मन-धन से वे अपने देश और सरकार का सम्पूर्ण सहयोग करेंगे।


शोक सभा में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल, डा मोना शर्मा, डा आशा शर्मा, डा लता शर्मा, डा पल्लवी राणा, डा मिनाक्षी शर्मा, डा यादवेन्द्र सिंह, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती आस्था आनन्द, श्रीमति रिचा मिनोचा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, डा सरोज शर्मा, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा पुनीता शर्मा, डा पदमावती तनेजा  एम सी पांडे ,वैभव बत्रा  एवं छात्र  छात्राओं आदि ने शहीद हुए पर्यटकों को अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

 सिधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लिए गए ऐतिहासिक और कठोर निर्णय पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को करार जवाब दिया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उठाए गए ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति पर मुहर लगाते हैं, बल्कि इससे दुश्मनों को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत हर एक आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने का तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। इस निर्णायक फैसले से आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे। इसी तरह अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने सहित अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है। 

संस्कृत भाषा के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास किये जाएं।  

Employment through sanskrit language


यज्ञ, कर्मकांड, वेद में सर्टिफिकेट कोर्स की व्यवस्था की जाए। संस्कृत का अध्ययन कर रहे बच्चों को 16 संस्कार के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। पहले चरण में 100 बच्चों को और उसके बाद हर साल एक लक्ष्य निर्धारित कर युवाओं को 16 संस्कारों का प्रशिक्षण दिया जाए। संस्कृत के क्षेत्र में शिक्षण, लेखन एवं संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को प्रत्येक वर्ष सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाए। यह बात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड योग, आयुष, ऋषि-मुनियों और संस्कृत की भूमि रही है। राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत को राज्य में तेजी से बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज में संस्कृत में वाद-विवाद, निबंध लेखन, श्लोक प्रतियोगिताएं कराई जाए। संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए जनपदों में नोडल अधिकारी बनाये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए की कि सभी कार्यालयों में नाम पट्टिका संस्कृत भाषा में भी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए जिन राज्यों में अच्छा कार्य हुआ है, उन राज्यों की बैस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर, राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जाएं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संस्कृत को जोड़ने के लिए और प्रभावी प्रयास किये जाएं। 


संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अभी राज्य के प्रत्येक जनपद के एक गांव में कुल 13 गांवों को संस्कृत ग्राम बनाया जा रहा है। इसे चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक स्तर तक विस्तारित किया जायेगा। उन्होंने राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना और पुजारियों को प्रोत्साहन योजना जैसी व्यवस्था बनाये जाने का सुझाव दिया। बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में संस्कृत के प्रश्न जोड़े जाने चाहिए। संस्कृत में शोध को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

 

राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा बनाने के लिए 01 लाख लोगों को चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सरल संस्कृत सम्भाषण प्रशिक्षण दिया जायेगा। संस्कृत वेदों के अध्ययन की सुविधा के लिए वेद अध्ययन केन्द्र बनाये जायेंगे। संस्कृत के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले संस्कृत विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न समसामयिक विषयों पर लघु फिल्म बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। संस्कृत के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए देश -विदेश के विश्वविद्यालयों, संस्कृत अकादमी, संस्कृत संस्थानों द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों, गतिविधियों से सबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए राज्य में सम्मेलन किया जायेगा। 


सचिव संस्कृत शिक्षा श्री दीपक कुमार ने राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु, प्रमुख सचिव न्याय श्री प्रदीप पंत, सचिव श्री वी.षणमुगम, कलपति उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, अपर सचिव श्री ललित माहन रयाल एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

चारधाम यात्रा 2025

▪️  *चारों धामों में पुलिस महानिरीक्षकों का स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश*

Chardhaam yatra 2025 review by police department


▪️  *यातायात नियंत्रण व सुरक्षा प्रबंधन को लेकर दिए अहम निर्देश और पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था, भोजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर* 


*चारधाम यात्रा-2025 के सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यात्रा मार्गों व धामों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के ठहराव, भोजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाने हेतु निम्न वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग धामों की व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु नामित किया गया है:*


▪️ *श्री यमुनोत्री धाम* – पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री अनन्त शंकर ताकवाले

▪️ *श्री गंगोत्री धाम* – पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्री एन.एस. नपलच्याल

▪️ *श्री केदारनाथ धाम* – पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नीलेश आनन्द भरणे

▪️ *श्री बद्रीनाथ धाम* – पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्री योगेन्द्र रावत


इसी क्रम में, *पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- श्री योगेन्द्र रावत* द्वारा *श्री बद्रीनाथ धाम मार्ग का स्थलीय निरीक्षण* किया गया। उन्होंने ज्योतिर्मठ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक यात्रा मार्ग, मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों, और दुर्घटना संभावित स्थलों का गहन अवलोकन किया।


इस दौरान उन्होंने *पांडुकेश्वर स्थित महत्त्वपूर्ण रजिस्ट्रेशन चेकिंग प्वाइंट, मंदिर परिसर की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, तथा तप्त कुण्ड, गांधी घाट, नया पुल, ब्रह्मकपाल, और सीसीटीवी कंट्रोल रूम* का निरीक्षण किया।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने तथा विशेषकर बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान *स्थानीय व्यापार संघ एवं पंडा समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक* कर यात्रा संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई एवं उनके सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया।


श्री बद्रीनाथ एवं माणा क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, उनके आवासीय बैरकों, बिजली-पानी, शौचालय, भोजनालय आदि मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण कर खामियों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, श्री बद्रीनाथ थाना का भी निरीक्षण कर उसे शीघ्र संचालन में लाने के निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के पश्चात उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना तथा उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा गरिमा को सुदृढ़ करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन बिष्ट, सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।


▪️ इसी क्रम में *पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात श्री एन.एस. नपलच्याल यात्रा व्यवस्था एवं पुलिस व्यवस्थाओं को परखने हेतु श्री गंगोत्री धाम पहुंचे।* इस अवसर पर उन्होंने *देहरादून से लेकर नगुण, उत्तरकाशी तथा हीना बायोमैट्रिक केन्द्र तक के गंगोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण* करते हुए संपूर्ण यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान गंगनानी से सोनगाड़ तक के संकरे मार्ग पर बड़े वाहनों की रोटेशन प्रणाली के तहत संचालन करने के निर्देश दिए गए, साथ ही दोनों ओर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।


*गंगनानी, डबरानी एवं सोनगाड़ में स्थापित सीजनल पुलिस चौकियों* का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक सामग्री एवं सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यात्रा मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में बनाए गए होल्डिंग स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की गई।


*श्री गंगोत्री धाम पहुंचने पर*, मन्दिर परिसर, पार्किंग स्थल, स्नान घाट एवं सीजनल पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया। *श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित दर्शन* के लिए लाइन में लगवाने, घाटों पर SDRF/जल पुलिस की टीमें आवश्यक उपकरणों सहित तैनात करने, जेबकतरों पर नजर रखने हेतु *पुलिस गश्त बढ़ाने तथा CCTV कैमरों से निगरानी बढ़ाने* के स्पष्ट निर्देश दिए गए। लाउडहेलर के माध्यम से यात्रियों का मार्गदर्शन सुनिश्चित करने तथा सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर सुव्यवस्थित रूप से पार्क कराने के निर्देश भी संबंधित कार्मिकों को दिए गए।


इसके अतिरिक्त, चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स को समय से ब्रीफ कर रवाना करने, ड्यूटी के दौरान सभ्य व्यवहार एवं यात्रियों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


▪️इसी क्रम में *पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री नीलेश आनन्द भरणे* द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग स्थित *श्री केदारनाथ धाम का भ्रमण* कर आगामी यात्रा काल के दौरान की जाने वाली पुलिस तैयारियों का जायजा लिया गया। श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने यात्रा अवधि में नियुक्त किए जाने वाले *पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भौतिक समीक्षा* की। इसके अतिरिक्त, *मंदिर परिसर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, लाइन प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण* को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। मंदिर सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी जवानों से संवाद स्थापित कर वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की गई।


उन्होंने *गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा* कर पड़ाव स्थलों जैसे जंगलचट्टी, भीमबली, लिंचोली एवं केदारनाथ बेस कैंप में तैनात पुलिस बल हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने यात्रा मार्ग, वैकल्पिक मार्गों, स्थापित चेक पोस्टों, तथा सीतापुर एवं जनपद मुख्यालय से गौरीकुण्ड तक के मार्ग में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पार्किंग स्थलों, हॉल्टिंग प्वाइंट्स का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद पुलिस स्तर से की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा *रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक विभिन्न स्थानों पर नियुक्त पुलिस बल से संवाद* कर यात्रा काल के दौरान अपने कर्तव्यों का सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर केदारनाथ में चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड श्री सूरज कण्डारी, कोतवाली सोनप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक सहित संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारीगण भी उपस्थित रहे।


▪️ इसी क्रम में *पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण श्री अनन्त शंकर ताकवाले* द्वारा *श्री यमुनोत्री धाम* का भ्रमण कर यात्रा मार्गों, सुरक्षा प्रबंधों एवं यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जानकीचट्टी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क कराया जाए। साथ ही, अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति में *फूलचट्टी, राणाचट्टी आदि पूर्ववर्ती स्थानों पर होल्डिंग एरिया* में वाहनों को अस्थायी रूप से रोके जाने के निर्देश भी दिए गए।


यात्रा मार्ग पर लगे *घोड़ा-खच्चर/डण्डी-कण्डी संचालकों को केवल निर्धारित पड़ावों से रोटेशन* के आधार पर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भीड़भाड़ की स्थिति में घोड़ों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पैदल मार्गों पर पुलिस व SDRF की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।


यात्रा मार्ग की निगरानी हेतु *महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों* की स्थापना एवं सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए। इसके अतिरिक्त, *स्नान घाटों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर SDRF* को आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने *घोड़ा-खच्चर/डण्डी-कण्डी संचालकों के साथ बैठकें* आयोजित कर, उन्हें यात्रियों के साथ सभ्य व्यवहार बनाए रखने एवं अनावश्यक परेशानी से बचने के संबंध में भी निर्देशित किया।


*मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था* को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु यात्रियों को लाइन में लगाकर दर्शन करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से शाम के निर्धारित समय के पश्चात जानकीचट्टी से यमुनोत्री मंदिर की ओर यात्रियों को न भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए।


निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित सीजनल चौकियों, बैरियरों एवं ड्यूटी प्वाइंट्स का निरीक्षण कर तैनात *जवानों के खानपान, विश्राम व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं* की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व यात्रा रूट पर स्थित प्रमुख पड़ावों, पुलिस चौकियों एवं दुर्घटना संभावित अथवा संवेदनशील स्थलों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संवेदनशील एवं संकरे मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु तैनात पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर सजग ड्यूटी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान *दोबाटा में स्थित बायोमैट्रिक पंजीकरण केन्द्र* का भी दौरा किया गया, जहाँ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की चेकिंग प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए वाहनों को क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से पार्क कराने के निर्देश जारी किए गए।


निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक STF श्री स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष बड़कोट श्री दीपक कठैत सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।



 

देहरादून:

Pay tribute by regional party to pahalagam victims


राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की ओर से  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले  देश के कई निर्दोष शहीदों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तथा  गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया

देहरादून के राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क मे अपने संबोधन मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्राण गंवाए।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना ईष्टवाल ने अपील की कि इस दुख की घड़ी में सभी ने

 श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई।

इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने राज्य वासियों से अपील की कि  हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लें।

शिवप्रसाद सेमवाल ने दुख जताते हुए कहा कि

देश की सरकार को कश्मीर घटना पर सुरक्षा में लापरवाही की जिम्मेदारी लेनी होगी , उनको इस घटना पर जवाब देना पड़ेगा।

देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोसाई ने कहा ने कहा कि हमने पिछले कई वर्षों में कश्मीर में हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं, वो इस देश के टैक्स पेयर का पैसा है।

जगमोहन झिंकवाण ने कहा कि 370 ये बोलकर हटाया गया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा , लेकिन उसके बाद भी मुठभेड़ की कई घटनाएं हुईं, लोगों की हत्याएं हुईं और अभी तक कश्मीरी पंडितों को वहां पूरी तरह से बसाया नहीं गया है। 

कृष्णा चौहान ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों को बेतुकी और बेवजह की बयानबाजी से बचना चाहिए , कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म का रवैया अपनाते हुए कठिन सवाल पूछने चाहिए और सरकार की जवाबदेही तय करनी चाहिए , क्योंकि यही एक लोकतांत्रिक देश की पहचान होती है,

लेकिन ऐसी कोई भी हरकत नहीं करनी चाहिए जिसका फायदा दुश्मन देश उठा सके , लोकतांत्रिक दायरे की सीमाएं याद रखनी चाहिए।

ये समय एक रहने का समय है और दुश्मन को हर तरीके से जवाब देने के लिए तैयारी का समय है ।

 श्रध्दांजलि सभा मे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, देहरादून जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुसाई, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ नवीन पंत, जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ भगवती प्रसाद गोस्वामी, जिला महामंत्री दयाराम मनोरी, सागर भंडारी, जगदंबा बिष्ट,  रजनी कुकरेती, कृष्णा चौहान , जगमोहन झिंकवाण आदि दर्जनों लोग शामिल थे।


 डोईवाला;



 जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं ।आतंकी हमले के पीड़ितों के न्याय की मांग के लिए डोईवाला नगर कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज शाम को डोईवाला चौक पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गई ।


परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने 

कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। कहा कि यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। केंद्र सरकार को इस हृदयविदारक कृत्य का करारा जवाब देना चाहिए । ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।


डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी कहा कि आतंकवादियों द्वारा की गईं कायराना हरकत का जवाब भारत सरकार को तुरंत देना चाहिए । हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है वो इसका बदला लेंगे ।


इस दौरान मोहित उनियाल,करतार नेगी,सागर मनवाल,गौरव चौधरी,उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,साजिद अली,रईश,आरिफ अली,सावन राठौर, सुनील बर्मन,रेनू चुनरा,बिंदा भाई,कमल अरोड़ा,अमित मनवाल,रणजीत बॉबी,ग़फ़्फ़ार, शार्दूल नेगी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.