Halloween party ideas 2015

 

*उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल*

*होम स्टे संचालन से लेकर पयर्टकों को विलेज टूर तक कराती हैं महिलाएं*

*‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौङ ब्लॉक का मथोली गांव*

Bwari village of uttarkashi   besthome stay


उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल वैली या मोरी- सांकरी की तरफ ही होता है।


 ऐसे में चिन्यालीसौढ़ ब्लॉक के मथोली गांव की महिलाओं ने अपने आतिथ्य सत्कार और कौशल से गांव को पयर्टकों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। 

यहां होम स्टे संचालन से लेकर विलेज टूर तक महिलाएं ही संचालित करवा रही हैं।


मथोली को पहाड़ के आम गांव से पयर्टक गांव के रूप में बदलने का श्रेय जाता है गांव के युवक प्रदीप पंवार को। प्रदीप पंवार को कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान अपना गांव लौटना पड़ा, सौभाग्य से उनके पास पयर्टन क्षेत्र में काम करने का अनुभव था। इसलिए उन्होंने गांव के पास मौजूद अपनी छानी (गौशाला) को होम स्टे में बदल कर, इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया। इसी के साथ प्रदीप पंवार ने गांव की महिलाओं को ही होम स्टे संचालन (आतिथ्य सत्कार, भोजन बनाने, ट्रैकिंग, विलेज टूर) का प्रशिक्षण दिया। साथ ही गांव की ब्रांडिंग ‘ब्वारी विलेज’ के तौर पर की, ताकि महिला सशक्तिकरण का संदेश दूर तक पहुंचे। इस बीच उन्होंने गांव में घस्यारी प्रतियोगिता के जरिए भी, पयर्टकों के लिए विलेज लाइफ की नई झलक प्रस्तुत की। जो पर्यटकों को खूब भा रही है। स्थानीय महिला अनीता पंवार बताती हैं कि गांव में अब अन्य महिलाएं भी अपनी छानियों को होम स्टे में परिवर्तित करने के लिए आगे आई हैं। प्रदीप पंवार बताते हैं कि अब उन्होंने अपने होम स्टे को पयर्टन विभाग में पंजीकृत करवा दिया है, जिससे वो ऑनलाइन बुकिंग भी ले सकते हैं। प्रदीप बताते हैं कि आठ मार्च 2022 से उन्होंने अपने होम स्टे की शुरुआत की थी, इसके बाद से यहां करीब एक हजार पयर्टक आ चुके हैं, जिससे करीब 20 महिलाओं को समय समय पर काम मिलता है। 



*5331 होम स्टे पंजीकृत हैं*

पयर्टन विभाग के पास इस समय 5331 होम स्टे पंजीकृत हैं। जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत होम स्टे की लागत पर मैदानी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और पहाड़ी क्षेत्र में 33 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करती है। 

  


*मथोली गांव, ग्रामीण पर्यटन के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण है। यदि गांव का कोई परिवार होम स्टे संचालन के लिए आगे आता है, तो उन्हें पर्यटन विभाग की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया में भी सहयोग किया जाएगा। मथोली गांव से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।*

*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*

 आज खटीमा में  प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के पूज्य पिताश्री स्व. शेर सिंह धामी जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सीएम द्वारा एक सैनिक के रूप में माँ भारती की सेवा में किए गए कार्यों का स्मरण किया।

CM Dhami pay tribute to his father 5th death anniversary


राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनके जीवन के मूलमंत्र थे। उन्होंने  कहा कि सैन्य कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही हमें भी सादगी, सत्य और समर्पण के मूल्य सिखाए।पिताजी मेरे लिए मार्गदर्शक, प्रेरणा और आदर्श के सशक्त स्वरूप हैं। उनके विचार, सिद्धांत और संस्कार आज भी मुझे हर निर्णय में दिशा देते हैं।

उनकी पावन स्मृतियां मेरे जीवन की अमूल्य थाती हैं और उनका आशीर्वाद मेरी शक्ति....


https://www.facebook.com/share/v/18vZgtgyLx/

आज का राशिफल

*दिनांक:- 09/04/2025, बुधवार*

द्वादशी, शुक्ल पक्ष,

चैत्र

Rashifal today 09 april 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *हरि दमनोत्सव 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


अत्यन्तकोपः कटुता च वाणी

दरिद्रता च स्वजनेषु वैरम् ।

नीचप्रसड्गः कुलहीनसेवा

चिह्नानि देहे नरकस्थितानाम् ।।

।। चा o नी o।।


 नरक में निवास करने वाले और धरती पर निवास करने वालो में साम्यता - 

१. अत्याधिक क्रोध 

२. कठोर वचन 

३. अपने ही संबंधियों से शत्रुता 

४. नीच लोगो से मैत्री 

५. हीन हरकते करने वालो की चाकरी.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-16


आत्मसम्भाविताः स्तब्धा धनमानमदान्विताः।,

यजन्ते नामयज्ञैस्ते दम्भेनाविधिपूर्वकम्‌॥,


वे अपने-आपको ही श्रेष्ठ मानने वाले घमण्डी पुरुष धन और मान के मद से युक्त होकर केवल नाममात्र के यज्ञों द्वारा पाखण्ड से शास्त्रविधिरहित यजन करते हैं॥,17॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें। कार्यों की गति धीमी रहेगी। बु‍द्धि का प्रयोग करें। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। निराशा हावी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। लाभ होगा।


🐂वृष

आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्‍य की चिंता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ होगा।


👫मिथुन

जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी। करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। पारिवारिक सहयोग से कार्य में आसानी होगी। दूसरों के कार्य में दखल न दें। प्रमाद से बचें।


🦀कर्क

बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ के असवर हाथ आएंगे। यात्रा में सावधानी रखें। किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद न करें। बेचैनी रहेगी।


🐅सिंह

कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक चिंताएं रहेंगी। मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा। कुसंगति से बचें, हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में निश्चितता रहेगी। प्रमाद न करें।


🙍‍♀️कन्या

मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। समय अनुकूल है। प्रसन्नता रहेगी।


⚖️तुला

दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में अतिथियों पर व्यय होगा। किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। शत्रु शांत रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी।


🦂वृश्चिक

प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। जरूरी वस्तु गुम हो सकती है।


🏹धनु

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। यात्रा में जल्दबाजी न करें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्‍य पर बड़ा खर्च हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। आय में कमी रहेगी। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी।


🐊मकर

विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी अपने के व्यवहार से दु:ख होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी का ध्यान खुद की तरफ खींच पाएंगे।


🍯कुंभ

समाजसेवा में रुझान रहेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। समय अनुकूल है। लाभ लें। प्रमाद न करें।


🐟मीन

राजकीय अवरोध दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*


*मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की चयन प्रक्रिया का किया निरीक्षण*


देहरादून ;




खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में चल रहे खिलाड़ी चयन शिविर का निरीक्षण किया। 

इस शिविर के जरिए मुख्यमंत्री उदीयमान  खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।


 मंगलवार सुबह खेल मंत्री पवेलियन ग्राउंड पहुंची और उन्होंने शिविर में भाग लेने आए बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की। खेल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद में इस योजना के तहत जितने अधिकतम बच्चों के चयन का लक्ष्य दिया गया है उसमें एक भी खिलाड़ी का चयन कम नहीं होना चाहिए। 


खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अगर हम खिलाडियों पर उसके बचपन से ही इनवेस्ट करेंगे तभी भविष्य में हमें बड़े स्टार खिलाड़ी मिल सकते हैं। इस अवसर पर खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयन प्रक्रिया किसी भी सूरत में 30 अप्रैल तक पूरी कर दी जाए, इसके बाद मई महीने की शुरुआत से ही लाभार्थी खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके। इस अवसर पर ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद थे जो विगत वर्षों में इस योजना का लाभ लेते रहे हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान मंत्री को बताया कि योजना के तहत माहवार पैसा मिलने से उन्हें अपने गेम पर फोकस करने और उसके लिए जरूरी उपकरण खरीदने में काफी मदद मिली है।


इस दौरान विभागीय अधिकारी श्री संजीव पौरी, DSO रविंद्र भंडारी व बच्चे और उनके अभिवावक मौजूद रहे I

 

 सीएम के सशक्त बेटी के संकल्प से प्रेरित डीएम का प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा, सशक्त बनती बेटियाँ 

देहरादून :

Nanda sunanda scheme, dehradun


मुख्यमंत्री के सशक्त बेटी के संकल्प से प्रेरित जिलाधिकारी सविन बसंल के नंदा-सुनंदा प्राजेक्ट से बेटियों को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है इस प्राजेक्ट के अन्तर्गत होनहार बेटियां जिनकी पढाई खराब आर्थिकी एवं गरीबी के कारण बाधित हो रही थी, ऐसी बेटियों के सपनों की उड़ान को पंख लगाने में  डीएम देहरादून का यह नंदा-सुनंदा प्राजेक्ट संजीवनी का कार्य कर रहा है। इस योजना के तहत् अब तक 25 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है तथा बालिकाओं को चिन्हित कर लाभान्वित किये जाने का कार्य दु्रत गति से आगे बढ रहा है। 

जिलाधिकारी ने बच्चों एवं उनके परिजनों का हौसला बढाते हुए कहा कि शिक्षा ही मात्र एक ऐसा सबसे बड़ा टूल है जो हमे सशक्त बनाने में सहायता प्रदान करता है। इस लिए जिस उद्देश्य के लिए यह प्राजेक्ट बनाया गया है उसको पूर्ण करने के लिए अपना शत्प्रतिशत् दें। अपने भीतर शिक्षा की ज्वाला और अपने लक्ष्यों को जिंदा रखे, दृढसंकल्प होकर अपने सपनों को पूर्ण करने में जुट जाए। आप जिस फील्ड में भी जाना चाहतें है उसके लिए मेहनत करें किन्तु पढाई को भी साथ-साथ रखें। उन्होंने कहा यदि आपने अपनी पढाई को जारी रखने की दृढइच्छा शक्ति है तो प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा आपकी सहायता करेगा तथा भविष्य में यह प्राजेक्ट ही नही कोई न कोई प्रोजेक्ट संस्था आपकी पढाई के लिए सहायोग करेगी आपको अपनी पढाई की स्पार्क को जिदंा रखना है, आपकी आगे की पढाई के लिए फंड की जिम्मेदारी हमारी है, भविष्य में भी जरूरतमंद बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए जिला प्रशासन अपना योगदान देता रहेगा। उन्होंने बेटियों से तन्मयता एवं लगन से मेहनत जारी रखने की अपेक्षा की।   

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्धन बालिओं के लिए डीएम की पहल से शुरू किए गए प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा से बेटियों को सशक्त, शिक्षित सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास जरूरतमंद बेटियों को प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दें ताकि अन्य जरूरतमंद को भी इस योजना से लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आप अपनी पढाई जारी रखें फीस के बारे में मत सोंचे इसका प्रबन्ध किया जाएगा। 

इस दौरान बालिकाओं एवं उनकी माताओं/परिजनों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए परेशान थे, किन्तु नंदा-सुनंदा योजना से जहां बच्चों की पढाई-लिखाई में सहायता मिली है। साथ ही बालिकाओं ने विश्वास दिलाया कि नंदा-सुनंदा योजना से पढाई जारी रखने हेतु लिए गए योगदान को वे व्यर्थ नही जाने देंगे जिस उद्ेश्य के लिए यह योजना बनी है, उसको सिद्ध करके दिखाने के लिए पूर्ण लगन एवं तन्मयता से मेहनत करेंग। 

इसी कड़ी में आज कलेक्टेªट में आयेाजित कार्यक्रम में 06 बालिकाओं धनराशि रू0 302774 के चैक वितरित किए गए जिनमें, कु0 अनुष्का भट्ट (16 वर्ष) 10वीं धनराशि 87350, कु0 सानवी (20 वर्ष) बीसीए धनराशि रू0 25000, कु0 हिमांशी (15 वर्ष)10वीं धनराशि रू0 48400, कु0 सिद्वी (17 वर्ष) 11वीं धनराशि रू 44600, कु0 निधि (15 वर्ष) 9वीं धनराशि रू0 39100, कु0 अनुमेहा शाह (13 वर्ष) 8वीं धनराशि रू 58324 के चैक प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टेªट कपिल कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे। 


तीमारदारों की परेशानी दूर, अगले माह से जिला चिकित्सालय में तैनात रहेगा ‘‘रक्त गरूड़’’, ब्लड  लेने में तीमारदारों को होगी सुविधा: डीएम 


अब कोरोनेशन में ठेके का खाना बंद, मरीजों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार, महिला एसएचजी के माध्यम से संचालित होगा किचन, सीडीओ को व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी


नवजात शिशुओं के लिए डीएम द्वारा हॉल ही में परिचालित 06 बैडेड एसएनसीयू को जस्ट डबल 12 बैड करने के निर्देश


अस्पताल से प्रसव में रेफरल का प्रतिशत अधिक, डीएम ने जताई नाराजगी, मसूरी में गायनी व कोरोनोशन में निश्चेतक के क्रियाक्लाप की विस्तृत जांच के आदेश


हिलांस कैन्टीन व ब्लड बैंक निर्माण दु्रत गति पर, जल्द होगा उद्घाटन


अस्पताल में फार्मासिस्ट की आवश्यकता, डीएम ने आउटसोर्स से की तत्काल व्यवस्था।


जिला अस्पताल में मरीजों को मिले बेहतर सुविधा, तीमारदारों का न हो परेशानी-डीएम।


डीएम की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, चालू वित्तीय वर्ष के लिए 9.07 बजट अनुमोदित, नए प्रस्तावों को मिली स्वीकृति।


 देहरादून 08 अप्रैल, 2025(सू.वि.), जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में चिकित्सा प्रबंधन समिति राजकीय जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून की संचालक मंडल की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष का आय व्यय विवरण और चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्यों के बजट का अनुमोदन भी किया गया।

जिला चिकित्सालय में तीमारदारों की परेशानी दूर, अगले माह से जिला चिकित्सालय में तैनात रहेगा ‘‘रक्त गरूड़’’, ब्लड  लेने में तीमारदारों को होगी सुविधा मिलेगी। अब कोरोनेशन में ठेके का खाना बंद, हिलांस कैन्टीन के माध्यम से  मरीजों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार, महिला एसएचजी के माध्यम से संचालित होगा किचन इसके लिए डीएम ने सीडीओ को व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। हिलांस कैन्टीन व ब्लड बैंक निर्माण दु्रत गति से जारी है जल्द ही इन कार्याें का उद्घाटन होगा।  साथ ही जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए डीएम द्वारा हॉल ही में परिचालित 06 बैडेड एसएनसीयू को जस्ट डबल 12 बैड करने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम ने अस्पताल से प्रसव में रेफरल के अधिक प्रतिशत् पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मसूरी में गायनी व कोरोनोशन में निश्चेतक के क्रियाक्लाप की विस्तृत जांच के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। अस्पताल में फार्मासिस्ट की आवश्यकता, डीएम ने आउटसोर्स से की तत्काल व्यवस्था। जिला अस्पताल में मरीजों को मिले बेहतर सुविधा, तीमारदारों का न हो परेशानी डीएम दिए सख्त निर्देश। 

जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून में मरीजों के तीमारदारों को दूसरे अस्पताल से ब्लड एवं दवाइयों को लाने में वाहन न मिलने से हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को अटल आयुष्मान से तत्काल एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह वाहन सिर्फ मरीजों के साथ आए तीमारदारों को दूसरे अस्पताल से ब्लड एवं आवश्यक दवा लाने के लिए कम से कम चार्जेज पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने पीआरडी से वाहन चालक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।  

जिला चिकित्सालय देहरादून में मरीजों को अब भोजन में गुणवत्ता युक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध होगा। भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिलाधिकारी ने अस्पताल में ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किचन संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीडीओ को किचन का डिजाइन करने और एक माह में एसओपी तैयार करते हुए इसका संचालन शीघ्र शुरू करने को कहा। एसएचजी के माध्यम से किचन संचालन से जहां मरीजों को स्वच्छ पौष्टिक आहार मिलेगा वही एसएचजी महिलाओं की आर्थिकी भी सुदृढ होगी।

चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के प्रसव में रेफरल का प्रतिशत अधिक होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सीएमओ और एसीएमओ को अस्पताल से प्रसव केसों में रेफरल मामलों की बारीकी से जांच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में गायनोलॉजिस्ट एवं स्पेशल न्यू र्बाेन केयर यूनिट (एसएनसीयू) सुविधा के बावजूद भी प्रसव मामलों में रेफरल प्रतिशत अधिक होना संतोषजनक नही है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसमें सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।  

अस्पताल के पुराने भवन के लिए बन रहे नए एसटीपी में एनएचएम से धनराशि स्वीकृति मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा कार्यदायी संस्था नामित करने के लिए प्रस्ताव शासन भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिला स्तर से कार्यदायी संस्था नामित की जा सकती है, तो ब्लड बैंक निर्माण का काम कर रही संस्था को ही कार्यदायी संस्था नामित करते हुए तत्काल एसटीपी का काम शुरू कराया जाए और शासन को इससे अवगत कराया जाए।  

जिला चिकित्सालय देहरादून में फार्मासिस्ट एवं फिजीशियन की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने आउटसोर्स एजेंसी से दो फार्मासिस्ट रखने की स्वीकृति एवं महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय से फिजिशियन को जिला अस्पताल में तैनाती के निर्देश।  

जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के सदस्य समय समय पर अस्पताल व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और चिकित्सा सुविधाओं में आवश्यकता को पूरा करने के लिए अपने सुझाव दें। ताकि अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में निर्माणाधीन ब्लड बैंक, हिलांस कैंटीन, ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर, वार्ड, लाइब्रेरी कॉनर्र, बाल चिकित्सा वार्ड, बर्न वार्ड, सभाकक्ष आदि कार्याे की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के समक्ष आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। बताया कि विगत माह अप्रैल 2024 से माह मार्च 2025 तक 14.07 करोड़ की आय और चिकित्सा व्यवस्थाओं के संचालन में 13.82  करोड़ का व्यय हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न उपकरण, सामग्री, अनुरक्षण आदि मदों में प्रस्तावित अनुमानित व्यय 9.07 करोड़ की धनराशि का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष के लिए कोरोनेशन चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग से तैनात कार्मिकों के मानदेय के लिए 94.99 लाख अनुमानित बजट की स्वीकृति प्रदान की गई।  

बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरी, सीएमओ डा0 मनोज कुमार,  सीटीओ नीता भण्डारी, पीएमएस डा0 वीएस चौहान, डा0 जेपी नौटियाल, रश्मि थपलियाल, सदस्य मा0 सासद प्रतिनिधि विनोद खण्डूड़ी,  मनोज सकलानी, राजेन्द्र दत्त विजलवाण, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।  



सीएम के निर्देश पर चारधाम की तैयारियों के स्थलीय निरीक्षण के लिए तैनात की गए हैं वरिष्ठ अधिकारी

CM instructs regarding chardham yatra2025



चारधाम यात्रा 2025 को सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। 

मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन के सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, सिंचाई एवं चारधाम यात्रा हेतु बद्रीनाथ के नोडल अधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने मंगलवार को चमोली जनपद का व्यापक निरीक्षण दौरा किया।


 उन्होंने कमेड़ा से लेकर बद्रीनाथ तक के यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सुविधाओं, सड़कों की स्थिति, पार्किंग स्थलों, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और रजिस्ट्रेशन व स्क्रीनिंग केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, एनएच, बीआरओ और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


डॉ. आर राजेश कुमार ने सबसे पहले गौचर स्थित रजिस्ट्रेशन सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), मेला मैदान तथा कर्णप्रयाग स्थित ट्रॉमा सेंटर का गहन निरीक्षण किया। 

उन्होंने अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त दवाओं का भंडारण, डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयाँ, उपकरण और मेडिकल स्टाफ हर समय तैनात रहें। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही चमोली जनपद में डायलिसिस मशीनें उपलब्ध करा दी जाएंगी जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 


इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी उपकरण या सुविधा की आवश्यकता हो तो संबंधित विभाग शासन को समय पर प्रस्ताव भेजे, ताकि संसाधन समय रहते उपलब्ध कराए जा सकें।



*यात्रा मार्ग पर बनेंगे 20 एमआरपी और 50 स्क्रीनिंग सेंटर, 13 भाषाओं में जारी होगी हेल्थ एडवाइजरी*

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जानकारी दी कि आगामी यात्रा में श्रद्धालुओं की बेहतर स्क्रीनिंग और प्राथमिक उपचार के लिए कुल 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) और 50 स्क्रीनिंग पॉइंट्स स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में जनपद में 3 एमआरपी और 5 स्क्रीनिंग पॉइंट्स कार्यरत हैं। इस बार 5 नए एमआरपी और कई अतिरिक्त स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जो विशेष रूप से यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार के लिए होंगे।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एमआरपी एवं स्क्रीनिंग सेंटरों के माध्यम से 13 विभिन्न भाषाओं में तैयार की गई हेल्थ एडवाइजरी का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। यह एडवाइजरी श्रद्धालुओं को ऊँचाई वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य जोखिम, कोविड-19 जैसी संभावित बीमारियों, खानपान और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख बस स्टेशनों के पास ही स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किए जाएँ।



*सिरोबगड़ व कमेड़ा भूस्खलन जोन का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश*


चारधाम यात्रा की तैयारी के मद्देनज़र स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने रुद्रप्रयाग जनपद स्थित सिरोबगड़ और चमोली जनपद स्थित कमेड़ा भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क की जर्जर स्थिति और संभावित जोखिमों को देखते हुए कार्यदायी एजेंसियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कमेड़ा में 20 दिन के भीतर डामरीकरण कार्य पूर्ण करने और सिरोबगड़ में स्लाइडिंग जोन का स्थायी समाधान खोजने हेतु तत्काल प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में एक भी अवरोध शासन को अस्वीकार्य है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चेताया कि समयसीमा के भीतर सभी कार्य हर हाल में पूरे हों ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके।


*सड़कों की मरम्मत और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान : भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से चल रहा कार्य*


निरीक्षण के दौरान सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत कमेड़ा भूस्खलन क्षेत्र में डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को 20 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नंदप्रयाग के पार्थाडीप क्षेत्र में चारधाम यात्रा से पहले अस्थायी ट्रीटमेंट कार्य और मलबा निस्तारण का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है, जिसे 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।एनएच-07 के पागल नाला क्षेत्र में उन्होंने भूस्खलन जोन की विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था को स्थायी समाधान हेतु रणनीति तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। वहीं जोगीधारा में बीआरओ को सड़क के बेस को मजबूती प्रदान करने एवं सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए गए।


*सरकार की प्राथमिकता है सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित चारधाम यात्रा*


डॉ. आर राजेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए आस्था, पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सरकार इसे पूरी गंभीरता से ले रही है। इसीलिए स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सड़क, आपदा प्रबंधन, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था और पर्यावरण संतुलन पर भी बराबर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई यात्रा संचालन में बाधा उत्पन्न कर सकती है, इसलिए सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाएँ।

Traffic light defected at chidderwala

 ऋषिकेश : 


 छिद्दरवाला चौक में ख़राब ट्रैफिक लाइट को सुचारू करवाने हेतु मंगलवार को  उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही की माँग की ताकि 

इसके कारण लगातर हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सका ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व छिद्दरवाला निवासी गोकुल रमोला ने कहा कि पिछले कई समय से चौक पर स्थित ट्रैफिक लाइट का सुचारू रूप से चलन नहीं हो रहा है जिससे कई प्रकार की समस्याएं आ रही है व लगातार दर्दनाक हादसे हो रहे हैं पिछले कुछ दिन पूर्व एक पिता व पुत्र की सड़क दुर्घटना में जान चली गई जिसके मुख्य कारण ट्रेफ़िक लाईट का सही ना होना है जिसके लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पूर्ण रूप से दोषी है । जबकि विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी ट्रैफिक लाइट सही नहीं हुई है । जिसके कारण आगे भी दुर्घटनाओं का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है ।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व ग्राम प्रधान जयेन्द्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स को लगातार बढ़ाया जा रहा है परन्तु इनकी लापरवाही से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और ये इन हादसों से निपटने के लिये कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जोकि सही नहीं हम उप जिलाधिकारी से अनुरोध करते है कि 2 दिन के भीतर ट्रैफिक लाइट को सुचारू रूप से चलाएं अन्यथा हम ग्रामवासियों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन के बाध्य होंगे।

मौके पर रविन्द्र राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेश बहुगुणा, मीन बहादूर, एडवोकेट नरेन्द्र रांगढ, आशू बिष्ट, जीवन रावत, कृष्ण बहादुर मल्ल, अमित खत्री आदि शामिल थे ।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.