Halloween party ideas 2015


*मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक*


- सीईओ ने राजनैतिक दलों से किया एक सप्ताह में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध 


- बैठक में राजनैतिक दलों से लिए गए विभिन्न सुझाव 


देहरादून;


Regarding booth  agent meeting with political leaders


मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।


 इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के सामने भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम व निर्वाचनों का संचालन नियम सहित विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने  राजनैतिक दलों से एक सप्ताह के भीतर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति किए जाने से राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन विभाग के मध्य निरंतर समन्वय स्थापित रहेगा। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ के अंतर्गत पात्र नागरिकों/मतदाताओं की सहायता एवं मार्गदर्शन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजनैतिक दलों द्वारा निर्धारित फारमेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए की जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी होगी।


अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं जिसमें मतदाता का नाम शामिल करने, नाम हटाने एवं अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी। 

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित भारतीय जनता पार्टी से संजीव विज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से  गिरिराज हिंदवाल,दिनेश सिंह, बहजन समाज पार्टी से दिग्विजय सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) से अनंत आकाश, आम आदमी पार्टी से सीपी सिंह उपस्थित रहे।


रायवाला :


क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवाबवाला में एक कार्यक्रम के दौरान 40 स्ट्रीट लाइट तथा 10 लाख रूपये विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये विधायक निधि से देने के घोषणा की। 

इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के इस्तीफे को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और पूर्व मंत्री के खिलाफ गलत माहौल बनाने वालों की आलोचना की। 


नवाबवाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभावासियों ने उन्हें चौथी बार विजयी बनाया है, यहां की जनता ही उनका परिवार है और परिजनों के लिये हर वह कार्य करेंगे, जिससे विकास की धारा बहे। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के 18 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नगरीय क्षेत्रों की तरह हुआ। 


इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि पूर्व मंत्री के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा गलत प्रचार-प्रसार किया गया। जिससे डा. अग्रवाल की छवि को धूमिल किया जा सके। कहा कि उनकी यह कोशिश डा. अग्रवाल जी के इस्तीफे के रूप में सफल भी रही। श्री कैंतुरा ने ऐसे लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि विकास कार्य को बाधित करने का कार्य किया। 


इस मौके पर ग्रामीण महिला रेखा थापा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सारे शब्द को गलत तरीके से परोसकर डा. अग्रवाल जी के खिलाफ गलत माहौल बनाया गया। जिससे चलते उन्हें बिना कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों 2027 में जनता ब्याज के साथ जवाब देगी और विधायक जी पुनः सत्ता में वापसी करेंगे। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रायवाला सुरेंद्र बिष्ट, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, बलविंदर सिंह, अनिता राणा, दीपक थापा, रेखा थापा, महिला मोर्चा अध्यक्ष समा पंवार, शैलेंद्र रांगड़, समझना भंडारी, घनश्याम सैनी, राजकुमारी पंवार, लक्ष्मी बहादुर, अशोक थापा, राजू भंडारी, अतुल शर्मा, हरीश कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।


 चैत्र नवरात्रि,इस बार 09 दिन की न होकर आठ दिन की होगी। नवरात्रि 2025 चैत्र महा पर्व इस बार 30 मार्च से 07 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा का शुभ समय।

Navratri 2025 muhurat puja time


चैत्र नवरात्री कलश स्थापना मुहुर्त 2025:- 


सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व माना जाता है. इसका प्रारंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. नौ दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसके पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. इसके बाद पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की आराधना की जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिन की होने जा रही है. इसकी वजह ये है कि इस बार एक दिन घट गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है.


चैत्र नवरात्रि 2025 तिथि


सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक, इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को शाम 4.33 pm बजे से हो रहा है. इसका समापन 30 मार्च दोपहर 02.14 pm बजे हो जाएगा. ऐसे में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से मानी जाएगी. जबकि इसका समापन 7 अप्रैल 2025 को हो जाएगा.


चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त 2025


चैत्र नवरात्रि 2025 के कलश स्थापना के लिए इस बार दो शुभ मुहूर्त मिलने जा रहे हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मुहूर्त में कलश स्थापित कर सकते हैं. इनमें पहला शुभ मुहूर्त 30 मार्च 2025 को सुबह 6.13 बजे से 10.22 बजे तक रहेगा. जबकि कलश स्थापना का दूसरा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.01 मिनट से 12.50 मिनट तक रहने वाला है.


ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इस बार नवरात्रि में पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है. इसलिए इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 8 दिनों की ही मानी जाएगी. यह 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को संपन्न हो जाएगी. इसके बाद विधिवत तरीके से माता के विग्रहों को बहते जल में प्रवाहित किया जा सकता है ।

 सूर्य ग्रहण 2025:

Solar eclipse 2025 मार्च


 नवरात्रि से एक दिन पहले लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, बढ़ेगी इन 2 राशियों की टेंशन

साल का पहला सूर्य ग्रहण इस बार चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले लगेगा. इस ग्रहण का अच्छा व बुरा असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.


ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है और ज्योतिषों के साथ-साथ वैज्ञानिकों की भी इस पर नजर रहती है. अभी हाल ही में 14 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था. वहीं अब साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जिसका असर सभी 12 राशियों पर नजर आएगा. कुछ राशियों के लिए यह ग्रहण शुभ होगा तो कुछ राशियों के जीवन में संकट लेकर आएगा. आइए जानते हैं कब लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण?


साल का पहला सूर्य ग्रहण 2025

बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले यानि 29 मार्च 2025 को लगने जा रहा है. जब धरती और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य ग्रहण लगता है. इस दौरान सूर्य की किरणों के बीच चंद्रमा के आने से धरती पर चांद की छाया पड़ती है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और इसके बाद पूजा-पाठ करना वर्जित माना गया है. साथ ही ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खाने की भी मनाही होती है.


सूर्य ग्रहण की अवधि और समय


चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं और इससे एक दिन पहले 29 मार्च का साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. जो कि भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा. साल के पहले सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे 53 मिनट की होगी.


इन राशियों पर पड़ेगा ग्रहण का बुरा प्रभाव

सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन 2 राशियों के लिए यह ग्रहण अशुभ साबित होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण मेष आौर वृश्चिक राशि वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है. इन दोनों राशि के जातकों को ग्रहण के अशुभ प्रभाव की वजह से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इन राशियों के लोगों को फिलहाल कहीं निवेश करने से बचना चाहिए.

 आज का राशिफल

*दिनांक:- 29/03/2025, शनिवार*

अमावस्या, कृष्ण पक्ष,

चैत्र

Rashifal today 29 march 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *शनिश्चरी अमावस्या 


*चांद्र संवत् समाप्त 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


हस्ती हस्तसहस्त्रेण शतहस्तेन वाजिनः ।

श्रृड्गिणी दशहस्तेन देशत्यागेन दुर्जनः ।।

।। चा o नी o।।


 हाथी से हजार गज की दुरी रखे.

घोड़े से सौ की.

सिंग वाले जानवर से दस की.

लेकिन दुष्ट जहा हो उस जगह से ही निकल जाए.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-15


दैवी सम्पद्विमोक्षाय निबन्धायासुरी मता।,

मा शुचः सम्पदं दैवीमभिजातोऽसि पाण्डव॥,


 दैवी सम्पदा मुक्ति के लिए और आसुरी सम्पदा बाँधने के लिए मानी गई है।, इसलिए हे अर्जुन! तू शोक मत कर, क्योंकि तू दैवी सम्पदा को लेकर उत्पन्न हुआ है॥,5॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐂मेष

यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा, सावधानी रखें।


🐏वृष

फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय होगी। संतुष्टि नहीं होगी।


👫मिथुन

नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। आशंका-कुशंका रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🦀कर्क

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यस्तता रहेगी।


🐅सिंह

कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें। अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे। प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यस्तता रहेगी। प्रमाद न करें।


🙍‍♀️कन्या

घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। शत्रुभय रहेगा।


⚖️तुला

उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। जोखिम बिलकुल न लें।


🦂वृश्चिक

दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। शत्रुओं की पराजय होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।


🏹धनु

बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें।


🐊मकर

व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🍯कुंभ

योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। जल्दबाजी न करें। पुराना रोग उभर सकता है।


🐟मीन

पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपने काम पर ध्यान दें। लाभ होगा।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा ब्रासर का आठ भाषाओं में किया प्रकाशन

देहरादून: 


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने देश -विदेश की आठ भाषाओं में यात्रा ब्रासर एवं कैलेंडर का प्रकाशन किया है।


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा की व्यापक तैयारियां चल रही है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मार्गदर्शन तथा सचिव पर्यटन के दिशा-निर्देश पर चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मंदिर समिति ने आठ भाषाओं ने  इस यात्रा वर्ष ब्रासर का प्रकाशन किया है। ब्रासर हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली मराठी, तेलगू, कन्नड़ ,मलयालम आदि भाषाओं में प्रकाशित किया गया है।


 कहा कि उत्तराखंड चार धाम में देश विदेश के तीर्थयात्री  दर्शनार्थ पहु़चते हैं।

ब्रासर से तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड चारधाम, श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ श्री गंगोत्री यमुनोत्री सहित पंच बदरी पंच केदार तथा श्री बदरीनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों की जानकारी प्राप्त होगी साथ ही शीतकालीन यात्रा स्थलों की भी जानकारी दी गयी है।


BKTC launched chardham yatra browser in eight languages


- निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा बैठक में दिये विस्तृत निर्देश 

- ⁠मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं- निर्वाचन आयुक्त 

- निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रावधानों की हो समुचित जानकारी - निर्वाचन आयुक्त 


देहरादून:

Election commissionor visit to uttarakhand

भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ एस.एस. सन्धु के देहरादून आगमन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने निर्वाचन आयुक्त का स्वागत किया। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त डा. सन्धु ने प्रदेश में संचालित निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियों के बारे में एक समीक्षा बैठक में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। चुनाव आयुक्त डा. सन्धु द्वारा अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड राज्य में सर्विस मतदाताओं के प्रतिशत, राजनैतिक दलों के साथ डीईओ/ईआरओ/सीईओ स्तर पर आहूत बैठक में प्राप्त बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में सभी स्तरों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पादित हो चुकी हैं जिसके सापेक्ष ईआरओ स्तर पर राजनैतिक दलों के 386 डीईओ स्तर पर-69 तथा सीईओ स्तर पर 6 प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा. पुरूषोत्तम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राज्य स्तर पर दिनांक 29 मार्च, 2025 को भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक निर्धारित की गयी है। 


मु.नि.अ. द्वारा डीईओ/ईआरओ स्तर पर राजनैतिक दलों के साथ सम्पन्न हुई बैठकों में प्राप्त सुझावों पर विस्तार से मा. चुनाव आयुक्त को अवगत कराया गया। मा. चुनाव आयुक्त द्वारा राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए आयोग के तद् विषयक दिशा-निर्देशों एवं प्राविधानों के अनुसार इनका प्राथमिकता से निस्तारण किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए। 


मा. चुनाव आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मतदेय स्थल तक मतदाताओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जाने चाहिए। सीईओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए कि, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, यथा डीईओ, ईआरओ, आरओ, एआरओ तथा बीएलओ आदि को निर्वाचन संबंधी नियमों, अधिनियमों, प्राविधानों, एवं कानून की समुचित जानकारी होनी चाहिए।

  

  इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, श्रीमती मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास,अनुभाग अधिकारी बसंत रावत उपस्थित रहे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.