Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )की यात्रा व्यवस्थाओं  को चाक-चौबंद की कवायद 


• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के चारधाम यात्रा की यात्रा पूर्व तैयारियों हेतु निर्देश 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के दिशा निर्देश में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी तैयारियों में जुटे।


•बीकेटीसी  मुख्यकार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री बदरीनाथ धाम  पहुंच यात्रा पूर्व तैयरियों की रूपरेखा का किया आंकलन।


• बदरी-केदार यात्रा मार्ग पर समिति की  कार्यालय/ विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जोशीमठ कार्यालय सभागार में बैठक।


 देहरादून /गोपेश्वर/ रूद्रप्रयाग ;

BKTC review arrangements regarding chardham Yatra


 सरल सुगम आगामी चार धाम यात्राकाल 2025 में यात्रियों के सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को सुचारू किये जाने के लिए धामों के कपाट खुलने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है वही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के की पहल तथा आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय एवं पर्यटन सचिव सचिन  कुर्वे के दिशा निर्देश पर बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा संचालित समस्त विश्राम गृहों/कार्यालय को सुव्यवस्थित किये जाने की कवायद शुरू हो गयी है  तथा  इसी क्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के नेतृत्व में समिति का दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा एवं यात्रा पूर्व तैयारियों हेतु रूपरेखा का आंकलन किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया।


व्यवस्थाओं की पड़ताल एवं आवश्यक सुधार हेतु बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने यात्रा मार्ग स्थित विश्राम गृहों कार्यालयों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। 


कार्यक्रम के अनुसार बीते कल मंगलवार बीकेटीसी मुख्य  कार्याधिकारी ने निरीक्षण शुरू किया उसके पश्चात आज बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।मंगलवार को मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल यात्रामार्ग स्थित विश्राम गृह  क्रमश: टिहरी, घनसाली, कर्णप्रयाग, नन्दप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, तथा जोशीमठ  का निरीक्षण  किया। जोशीमठ में कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्याधिकारी ने सभी कर्मचारियों को आगामी यात्रा की तैयारियों हेतु दिशा निर्देश दिये इस दौरान सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट सहित सभी अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।


आज प्रातः बुधवार को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के साथ सहायक अभियंता विपिन तिवारी सहित अधिकारियों का दल श्री बदरीनाथ धाम यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं के निरीक्षण अवलोकन हेतु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार परिसर, बस टर्मिनल स्थिति स्वागत कार्यालय, समिति के विश्रामगृहों, दर्शन पथ , तप्तकुंड परिसर, अलकनंदा घाट, का निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य कार्याधिकारी शीतकाल में श्री बदरीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से मिले तथा उनका हालचाल जाना।


मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में कही- कही एक से डेढ फीट तक बर्फ है  रैन शैल्टर को थोड़ा बहुत नुकसान को छोड़ दें तो मंदिर समिति की सभी परिसंपत्तियां सुरक्षित है तथा बर्फवारी से कोई नुक़सान नही हुआ है। सहायक अभियंता विपिन तिवारी ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के परिसर में चारफीट तक बर्फ जमी हुई है तथा दर्शन पंक्ति में बने रैन शैल्टर कहीं कहीं पर क्षति ग्रस्त देखे गये है।

श्री बदरीनाथ धाम का भ्रमण से पहले मुख्यकार्यकारी ने   योग ध्यान बदरी, पाण्डुकेश्वर  मंदिर का की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। बदरीनाथ धाम में इस दौरान सहायक अभियंता विपिन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, सुपरवाइजर भागवत मेहता भी मौजूद रहे 



बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया  कि 27 मार्च  बृहस्पतिवार को मुख्य कार्याधिकारी  विजय प्रसाद थपलियाल श्री नृसिंह मन्दिर,  ज्योतिर्मठ  कार्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में दर्शन के पश्चात 28मार्च को मुख्यकार्याधिकारी श्री ओंकारेश्वर मन्दिर में दर्शन के पश्चात  ऊखीमठ कार्यालय  एवं बीकेटीसी के गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, कालीमठ, कलियासौड़, श्रीनगर ( गढ़वाल ) एवं रुद्रप्रयाग विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे।

29 मार्च को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी पौड़ी, देवप्रयाग तथा  ऋषिकेश स्थिति विश्राम गृहों चंद्रभागा विश्राम गृह तथा रेल्वे रोड स्थित चेला चेतराम विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे एवं कर्मचारियों अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।


अधिकारियों -कर्मचारियों को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के कार्यक्रम सम्बन्धित पटलों की अद्यतन् सूचना एवं पत्रावली सहित निर्धारित समय में उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।

डोईवाला;



*सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर डोईवाला में बहुउद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन*


*मा0 विधायक बृजभूषण गैरोला ने लाभार्थियों को वितरित की योजनाओं की सौगात।*


*महिला सशक्तिकरण से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और समान नागरिक संहिता (UCC) तक कई योजनाओं का मिला लाभ।*


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने की। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री कारण बोरा, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार सोहन सिंह राणा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ*


कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए स्थानीय विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नकल विरोधी कानून लागू कर शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है।


कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने सेवा, सुशासन और विकास के अपने तीन वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे सभी नागरिकों को समान अधिकार और कर्तव्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि UCC कानून समाज में समानता स्थापित करेगा और मुख्यमंत्री की इस पहल से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इसे लागू कर एक मिसाल कायम की है।


*विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे गए लाभ*


शिविर में कई योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं। गोद भराई कार्यक्रम, अन्नप्राशन योजना, महालक्ष्मी किट और नंदा गौरा योजना के तहत लाभार्थियों को ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। युवा कल्याण योजना के तहत पीएम जवाई किट का भी वितरण किया गया।


कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाए हैं। महिलाओं को 30% आरक्षण प्रदान कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने से महिलाओं और कमजोर वर्गों को न्याय मिलेगा और समाज में समता स्थापित होगी।


*मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को मिली प्रोत्साहन राशि*


कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला और महिला एवं बाल विकास अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के लाभार्थियों को उनके नए आवासों की डमी चाबी भी सौंपी गई।


*विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, विधायक ने किया निरीक्षण*


विधायक बृजभूषण गैरोला ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। इनमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल शामिल रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले।


*सरकार की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार*


पंचवेद टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई। डॉ. गीता खन्ना ने अपने अभिभाषण में अभिभावकों से बच्चों पर परीक्षा का दबाव न डालने का आग्रह किया और कहा कि परीक्षा व्यक्तित्व विकास का एक हिस्सा है।


*उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित*


कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाली नगर निगम की महिला समूहों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने बीते तीन वर्षों में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना राज्य की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिससे समाज में एकरूपता और न्याय स्थापित होगा।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।

  देहरादून:

दून व्यापार मंडलो व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एसएसपी देहरादून से की भेंट कर व्यापार एवं सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया। 

Doon vyapar mandal meet to SSP




 विपिन नागलिया ने बताया कि आज उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी विषय को लेकर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है जिसका शिकार हम सब व्यापारी हो रहे हैं जबकि आज यहां पर प्रत्येक व्यापारी उत्तराखंड बनने से पहले से निवास करता है और यहीं पर अपनी शिक्षा को पूरा किया है .


महानगर देहरादून में सभी व्यापारी वह देहरादून में रहने वाला हो या फिर पौड़ी चमोली में रहने वाला हो एक साथ मिलकर अपनी आजीविका को को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। 


विपिन नागलिया ने एसएसपी देहरादून अजय कुमार को अवगत कराया की सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक  कार्यवाही होनी चाहिए। देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से जुडे व्यक्तियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीडन करते हुए उनके प्रतिष्ठानों में जाकर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है ।इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल द्वारा राजपुर क्षेत्र में यू0के0डी0 कार्यकर्ताओं द्वारा एक कैफे लॉज में लॉज संचालक व वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन पर दबाव बनाकर उनसे अवैध वसूली करने की घटना तथा सोशल मीडिया एकाउण्ट फेसबुक पर संतोष भण्डारी द्वारा वैश्य समाज के लोगों के विरूद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए आम जन को उनके विरूद्ध भडकाने का प्रयास किया जा रहा है 


देहरादून एसएसपी ने उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया कि उक्त घटनाओ के संबंध में थाना राजपुर तथा रायपुर में अभियोग पंजीकृत किये गए है तथा घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, इसके अतिरिक्त रायपुर क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना की एक अन्य शिकायत रायपुर पुलिस को प्राप्त हुई है, जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही होगी। यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रतिष्ठान द्वारा सैलरी या अन्य भुकतान न किये जाने को लेकर कोई शिकायत हो तो वह इसकी शिकायत पुलिस तथा श्रम विभाग को दे सकते है।


ज्ञापन देने में उपस्थित विपिन नागल्यिा, डी डी अरोड़ा,सुनील मेसन,( दून उद्योग व्यापार मण्डल ), द्रोण गुलाटी ( दून उद्योग युवा व्यापार मण्डल ), गुरजिन्दर आनन्द ( उत्तरांचल पंजाबी महासभा ), आदेश मंगल ( राष्ट्रीय स्वाभिमान मोर्चा ), विवेक अग्रवाल ( दिलाराम बाजार व्यापार मण्डल ) अक्षत जैन (दूनउद्योग युवा व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी) तरवेज सिंह, गुरजिंदर सिंह, व अन्य संगठनों से जुडे पदाधिकारी मौजूद रहे।






आज का राशिफ़ल

*दिनांक:- 27/03/2025, गुरुवार*

त्रयोदशी, कृष्ण पक्ष,

चैत्र

Rashifal today 27 march 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *गुरु प्रदोष व्रत (शिव पूजन) 


*मास शिवरात्रि 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


विप्रयोर्विप्रह्नेश्च दम्पत्यॊः स्वामिभृत्ययोः ।

अन्तरेण न गन्तव्यं हलस्य वृषभस्म च ।।

।। चा o नी o।।


 लेकिन व्यक्ति को नीचे दी हुई ३ चीजो से संतुष्ट नहीं होना चाहिए...

१. अभ्यास 

२. भगवान् का नाम स्मरण. 

३. परोपकार


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-15


तेजः क्षमा धृतिः शौचमद्रोहोनातिमानिता।,

भवन्ति सम्पदं दैवीमभिजातस्य भारत॥,


तेज (श्रेष्ठ पुरुषों की उस शक्ति का नाम 'तेज' है कि जिसके प्रभाव से उनके सामने विषयासक्त और नीच प्रकृति वाले मनुष्य भी प्रायः अन्यायाचरण से रुककर उनके कथनानुसार श्रेष्ठ कर्मों में प्रवृत्त हो जाते हैं), क्षमा, धैर्य, बाहर की शुद्धि (गीता अध्याय 13 श्लोक 7 की टिप्पणी देखनी चाहिए) एवं किसी में भी शत्रुभाव का न होना और अपने में पूज्यता के अभिमान का अभाव- ये सब तो हे अर्जुन! दैवी सम्पदा को लेकर उत्पन्न हुए पुरुष के लक्षण हैं॥,3॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकते हैं। बेवजह तनाव रह सकता है। सिर में चोट लग सकती है। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय बढ़ेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम करने तथा यात्रा पर जाने का मन बनेगा। आय बनी रहेगी।


🐂वृष

मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी।


👫मिथुन

कोई अप्रत्याशित खर्च सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। असमंजस की स्थिति बनेगी। लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें। भावनाओं को वश में रखें। मन की बात किसी को न बतलाएं। प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है। जल्दबाजी से चोट लग सकती है। कुसंगति से बचें।


🦀कर्क

यात्रा लंबी तथा मनोरंजक रह सकती है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से ओत-प्रोत रहेंगे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। चोट-रोग व चोरी-विवाद से बचें।


🐅सिंह

ऐश्वर्यादि पर खर्च होगा। यश बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए काम मिल सकते हैं। आर्थिक वृद्धि के लिए योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। विरोधी सक्रिय रहेंगे।


🙍‍♀️कन्या

सुख के साधन जुटेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों का साथ मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। किसी विवाद में विजय मिल सकती है। सामाजिक काम करने का मन बनेगा। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कारोबारी कामकाज चलते रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


⚖️तुला

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अनहोनी की आशंका निर्मूल नहीं हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के मामलों में हाथ न डालें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से क्लेश होगा। आय होगी। जोखिम न उठाएं।


🦂वृश्चिक

शारीरिक कष्ट संभव है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। संतान संबंधी बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। सृजनशीलता का विकास होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यापार-व्यवसाय सुखद रहेगा। जल्दबाजी न करें।


🏹धनु

प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराने रोग को नजरअंदाज न करें। व्यय होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। शत्रु पीठ पीछे षड्यंत्र रच सकते हैं।


🐊मकर

विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। किसी धार्मिक स्थल के दर्शन का कार्यक्रम बन सकता है। मित्रों से भेंट होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। घर में सुख-शांति बनी रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।


🍯कुंभ

स्थायी संपत्ति की खरीदी-बिक्री की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। बातचीत में संयम रखें। शत्रुता में कमी रहेगी।


🐟मीन

परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शत्रुभय रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*


 कालसी :



उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर  बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला एवं जिला प्रशासक मधु भट्ट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया एवं विभागों द्वारा लगाए गए सहायता केन्द्रों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला विकासखंड की सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार की 3 वर्ष सेवा सुशासन और विकास में बेमिसाल कार्यों के साथ पूरे हुए हैं। 

धामी सरकार लगातार आम जनमानस के लिए योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पर पहुंचने का काम कर रही है हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने नकल विरोधी कानून लाकर इस प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। धामी सरकार के द्वारा समान नागरिकता कानून भू संरक्षण लैंड जिहाद जैसे कानून लाकर उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए लगातार उत्तराखंड को विकास की धारा में सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की गारंटी के साथ अटल आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाखों लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मधु भट्ट के द्वारा सभी अतिथियों का एवं सम्मानित जनता का अभिनंदन किया और कहा कि हमारे कालसी विकासखंड के दूरदास से आयी माता और बहनों ने अपनी हम भूमिका निभाकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया है साथ ही मैं धन्यवाद देना चाहूंगी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का जिनके द्वारा लगातार योजनाओं के माध्यम से चकराता विधानसभा में जनता हित में कार्य किया जा रहे हैं हम समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 


कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता  मूरत राम शर्मा प्रताप सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, राजाराम शर्मा, ब्लॉक प्रमुख मटौर सिंह भीम सिंह ,रितेश असवाल ,जवाहर सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारी गण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही


 


 

रायपुर :

Workshop on UCC


 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के राजनीतिशास्त्र विभाग द्वारा उत्तराखंड सरकार के  यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया के विषय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 


जिसमें मुख्य वक्ता डॉ.सरिता तिवारी द्वारा उक्त पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करना है और किन किन प्रमाणपत्रों को अपलोड करना है ,इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे पति पत्नी की फोटो,वैकल्पिक दस्तावेज में विवाह आमंत्रण पत्र,अतिरिक्त दस्तावेज में संविधिक प्रावधान का प्रमाण, तलाक फरमान,जीवन साथी का मृत्यु प्रमाण पत्र,उत्तराखंड के निवासी के प्रमाण हेतु अधिवास प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र ,पुराना बिजली का बिल,किरायेदार सत्यापन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट उद्धरण (उन लोगों के लिए जो भारत के अलावा अन्य देशों के नागरिक है) पर समस्त स्टाफ को अवगत कराया। 

महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं यूसीसी पोर्टल पर स्टाफ की विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को देख रहे श्री विनोद मेहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि आयु के प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाण पत्र,10 कक्षा की मार्कशीट,पेन कार्ड,पासपोर्ट में से किसी एक को अपलोड किया जा सकता है। 27 जनवरी 2025 से पूर्व के विवाहों के लिए एक स्वघोषणा या सूचीबद्ध दस्तावेज जमा करना आवश्यक है जैसे-विवाह समारोह करने वाले अधिकारी द्वारा जारी विवाह समारोह पत्र।

कार्यालय की वरिष्ठ सहायिका  गुंजन रावत ने बताया कि दिनांक 26/03/2010 के बाद हुए विवाहों का पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर सभी के लिए अनिवार्य है। महाविद्यालय में अभी तक 5 लोगों द्वारा विवाह का पंजीकरण किया गया है।शेष की प्रक्रिया चल रही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  प्रो.सविता वर्मा,प्रो.ज्योति खरे, डॉ.आशुतोष मिश्रा, डॉ.रामचंद्र नेगी,डॉ.शैलेन्द्र सिंह,डॉ.धर्मेंद्र कुमार,पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती ममता राजपूत,कार्यालय से  भानुप्रिया,बसंत, रोहित कुमार मौजूद रहे |

 मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया.

CS uttarakhnad Raturi inaugurated industrialist conclave




मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में 1672.22 लाख रू0 की लागत के उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार स्थित मुख्यालय की चैन लिंक फेन्सिंग के कार्यों, 1200 लाख रू0 के उधमसिंह नगर में फलेटेड फैक्ट्री के निर्माण कार्य, 2050 लाख रू0 के आईआईई सिडकुल हरिद्वार के अपग्रेडेशन कार्य, 500 लाख रू0 के देहरादून में फलेटेड फैक्ट्री निर्माण कार्य, 2748.25 लाख रू0 के यूआईएडएफ कार्यक्रम के तहत देहरादून के धर्मपुर की सुभाषनगर भारूवाला ग्रान्ट पेयजल योजना में टर्नर रोड आंशिक एवं भारूवाला ग्रान्ट वार्ड में 100 प्रतिशत पेयजल योजना के निर्माण कार्य, 25696.63 लाख रू0 के महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु चम्पावत में महिला स्पोर्टस काॅलेज की स्थापना तथा 3026.65 लाख रू0 के राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के तहत देहरादून में मसूरी मोटर मार्ग के 25 किमी0 में गलोगी के पास हो रहे भूस्खलन को रोके जाने हेतु सुरक्षात्मक कार्यों पर अनुमोदन प्रदान किया। 

बैठक में सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, विशेष सचिव खेल श्री अमित सिन्हा सहित वित्त, पेयजल निगम, आपदा, उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

*मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड उद्यमी कॉन्क्लेव का शुभारम्भ किया* 




मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज उद्योग विभाग द्वारा देहरादून  में आयोजित उत्तराखण्ड उद्यमी कॉन्क्लेव का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि श्रमशक्ति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाना चाहिए |  उन्होंने  राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में एमएसएमई के योगदान में हो रही निरंतर वृद्धि के लिए उद्योग विभाग की सराहना की। सीएस ने उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पीस टू प्रोस्पेरीटी के बारे में बताते हुए कहा की उत्तराखंड में वातावरण औद्योगिक अनुकूल है और ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में  तीन लाख करोड़ के एमओयू में से नब्बे हजार करोड की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उन्होंने उत्तराखंड के strategic investment plan (रणनीतिक निवेश कार्ययोजना) की प्रशंसा करते हुए इसे राज्य के लिए बेंचमार्क बताया। उनके द्वारा उद्योग विभाग के यू हब इनवेस्टर मित्र और ट्रांसपोर्ट सब्सिडी जैसे नवाचारों की सराहना की गई। उन्होंने विभाग को लघु उद्योगों की लिस्टिंग के लिए प्रेरित किया जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर अधिक निवेश प्राप्त हो सके।  उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में उत्तराखंड की उपलब्धियों के बारे मे चर्चा करते हुए बताया कि उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की ईज ऑफ डुइंग बिज़नेस में उत्तराखंड टॉपअचीवर, और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर केटेगरी में शामिल है, साथ ही उत्तराखण्ड निर्यात के मामले में हिमालयन राज्यों में प्रथम स्थान पर है। 



 सुश्री अंकिता पांडे, निदेशक एमएसएमई मंत्रालय ने विलंबित भुगतान के लिए विवाद निवारण पर चर्चा की। कार्यक्रम में स्टार्ट अप ग्रांड चैलेंज के उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया। सेतु आयोग के एडवाइजर श्री हनुमंत रावत ने बताया कि सतत विकास के माध्यम से राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए लघु उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिरता को बढ़ा सकते हैं। साथ ही कार्यक्रम में उत्तराखंड में रैंप योजना का शुभारंभ करने के साथ-साथ एक वर्कशाप का आयोजन भी किया गया। एमएसएमई इकाइयों के प्रदर्शन में सुधार के लिए विश्व बैंक पोषित रैंप योजना के राज्य में आरंभ होने से वैश्विक स्तर पर हमारे उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी होंगे। उत्तराखंड को रैंप के अंतर्गत 100 करोड़ का बजट आउटले प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में रैंप पोर्टल और एक्सपोर्ट पोर्टल का लॉन्च किया गया। साथ ही गति शक्ति पर एक पुस्तिका भी लॉन्च की गई।



कार्यक्रम में सचिव श्री विनय शंकर पांडे, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के निदेशक श्री विनम्र  मिश्रा, SME लिस्टिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्री हरीश आहूजा,   उद्योग विभाग के सभी अधिकारियों समेत भारत सरकार के अधिकारी व अन्य  अतिथि मौजूद रहे।


www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.