Halloween party ideas 2015

 *प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण*

 


मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा वर्तमान में गतिमान पीएमएवाई-ग्रामीण 2.0 सर्वे में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा 31 मार्च, 2025 तक पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

   प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में उत्तराखण्ड राज्य को पीएमएवाई-ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना में देश में प्रथम आने पर  ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन की सराहना गयी थी तथा राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित किए जाने की अपेक्षा की गयी थी। 

             

  भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आज सचिवालय में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी। 


बैठक में उत्तराखण्ड राज्य को पीएमएवाई-ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना में देश में प्रथम आने पर मुख्य सचिव ने श्रीमती राधिका झा, सचिव, ग्राम्य विकास, श्रीमती अनुराधा पाल, अपर सचिव, ग्राम्य विकास एवं उनकी टीम को  बधाई दी ।

 जनपद रुद्रप्रयाग: दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन



 *घटना की सूचना:* 


दिनांक 07 मार्च 2025 की देर रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि दुर्गाधार चोपता के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।


 *SDRF की त्वरित कार्यवाही:* 


उक्त सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


उक्त स्कूटी (संख्या- UK13B 2344) दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।


 **रेस्क्यू ऑपरेशन:* 


SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर DDRF टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत के बाद तीनों व्यक्तियों को खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा एम्बुलेंस  के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया।


 **मृतकों के नाम:*

 

1- नाम- अंकित पुत्र प्रताप लाल,उम्र- 27 वर्ष,निवासी- गुनियाल पोखरी रुद्रप्रयाग।


2- नाम- टीटू पुत्र राकेश लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कुंडा दानकोट रुद्रप्रयाग।


3- संदीप, उम्र- 27 वर्ष,निवासी- बरसील जिला - रुद्रप्रयाग।

आज का राशिफल

*दिनांक:- 08/03/2025, शनिवार*

नवमी, शुक्ल पक्ष, 

फाल्गुन



 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *लट्ठमार होली (बरसाना)


*राष्ट्रीय महिला दिवस 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


इन्द्रियाणि च संयम्य वकवत् पण्डितो नरः ।

देशकालबलं ज्ञात्वा सर्वकार्याणि साधयेत् ।।

।। चा o नी o।।


 बुद्धिमान व्यक्ति अपने इन्द्रियों को बगुले की तरह वश में करते हुए अपने लक्ष्य को जगह, समय और योग्यता का पूरा ध्यान रखते हुए पूर्ण करे.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: पुरुषोत्तमयोग :- अo-15


ततः पदं तत्परिमार्गितव्यं

 यस्मिन्गता न निवर्तन्ति भूयः ।,

तमेव चाद्यं पुरुषं प्रपद्ये

 यतः प्रवृत्तिः प्रसृता पुराणी ॥,


उसके पश्चात उस परम-पदरूप परमेश्वर को भलीभाँति खोजना चाहिए, जिसमें गए हुए पुरुष फिर लौटकर संसार में नहीं आते और जिस परमेश्वर से इस पुरातन संसार वृक्ष की प्रवृत्ति विस्तार को प्राप्त हुई है, उसी आदिपुरुष नारायण के मैं शरण हूँ- इस प्रकार दृढ़ निश्चय करके उस परमेश्वर का मनन और निदिध्यासन करना चाहिए॥,4॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बाहरी सहायता से कार्यों में गति आएगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। शारीरिक कष्ट की आशंका है, अत: लापरवाही से बचें। प्रसन्नता बनी रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।


🐂वृष

चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। विवाद को बढ़ावा न दें। अतिउत्साह हानिप्रद रहेगा। कुसंगति से बचें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी उलझन में फंस सकते हैं। विवेक से निर्णय लें। सार्वजनिक स्थान पर लोगों का ध्यान नहीं खींच पाएंगे। धैर्य रखें।


👫मिथुन

संबंधियों तथा मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। स्वास्थ्य कमजोर होगा। किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें।


🦀कर्क

दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। आय होगी। धैर्य रखें।


🐅सिंह

स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा, साक्षात्कार व करियर संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। जोखिम न उठाएं। थकान महसूस होगी।


🙍‍♀️कन्या

शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी कार्य में उत्साह व प्रसन्नता से सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेशादि लाभदायक रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

यात्रा लाभदायक रहेगी। काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के आसार हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। जल्दबाजी न करें।


🦂वृश्चिक

राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धार्मिक कृत्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। थकान महसूस होगी। किसी लंबे प्रवास की योजना बनेगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


🏹धनु

बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रतिद्वंद्वी पस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होने के योग हैं।


🐊मकर

घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लंबे प्रवास की योजना बनेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में अनुकूलता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से बचें।


🍯कुंभ

नई योजना बनेगी। पुराने किए गए निर्णयों का लाभ अब प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। नए कार्यकारी अनुबंध हो सकते हैं। नौकरी में चैन रहेगा। घर में तनाव रह सकता है। चिंता में वृद्धि होगी।


🐟मीन

किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च होगा। असमंजस रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता कम होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। अशुभ समय।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 

उत्तराखण्ड में जी०एस०टी० चोरी में लिप्त फर्मों पर राज्य कर विभाग का छापा।

Raid on GST theft uttarakhand


आज दिनांक-07.03.2025 को राज्य कर विभाग की सी०आई०यू० द्वारा सड़क निर्माण करने वाली तथा Work Contractor का व्यवसाय कर रही 5 प्रमुख फर्मों तथा उन्हें बोगस बिल सप्लाई करने वाली 4 अस्तित्वहीन फर्मों के यहाँ एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गयी। 

सी०आई०यू० टीम पिछले दो महीनों से इन फर्मों की खरीद पर निगाह रखे हुई थी।

 जांच पर यह भी पाया गया है कि इन फर्मों द्वारा बिना किसी वास्तविक खरीद के ही आई०टी०सी० का लाभ लेने के लिए बोगस फर्मों की Chain बनायी गई तथा इस Chain के माध्यम से आई०टी०सी० का लाभ लेकर अपनी माल एवं सेवाकर देयता का समायोजन किया जा रहा था। 

इन फर्मों के सप्लायर फर्मों की बैकवॉड चैन की जांच करने पर यह पाया गया कि ये सप्लायर फर्में या तो अस्तित्वहीन अथवा संबंधित न्यायनिर्णयन अधिकारी द्वारा पंजीयन निरस्त किया गया हैं। 

इन में से कुछ फर्में ऐसे माल की ट्रेडिंग दिखा रही थी, जिसके लिए वे पंजीकृत नहीं थे।

जांच पर यह भी पाया गया कि कुछ मामलों में State Permit की गाड़ियां से Inter State transport दर्शाये जा रहे थे। 


कई मामलों में माल की डिलिवरी पंजाब से हरियाणा दिखायी गयी।

 E-way bill Portal पर RFID जांच करने पर पाया गया कि एक ही दिन में उन वाहनों पर कई E-way bill बनाये गये थे और ये वाहन 1000 किलोमीटर की दूरी मात्र 15 - 17 घण्टों में पूरी कर रहे थे। 

कर चोरी के पुख्ता प्रमाण मिलने पर आयुक्त कर के निर्देशानुसार इन फर्मों के विरूद्ध एक साथ छापे की कार्यवाही की गयी, कार्यवाही में कुल 13 टीमें गठित करते हुये 34 अधिकारियों को सम्मिलित किया गया था। 


आयुक्त कर द्वारा टैक्स चोरी के मामले में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।

प्रथम दृष्ट्या इन फर्मों द्वारा कुल ₹6.06 करोड़ से ऊपर की जी०एस०टी० चोरी का मामला प्रकाश में आया है। 

छापेमारी की कार्यवाही देर रात तक चली तथा छापे के दौरान फर्मों के व्यापार स्थल से टीमों द्वारा अभिलेख अभिग्रहित किये गये हैं, जिनका विश्लेषण का कार्य गतिमान है। 

इन फर्मों द्वारा जांच के दौरान ही ₹ 3.67 करोड़ रुपये जी०एस०टी मौके पर ही जमा भी करा दिया गया है तथा ₹2.41 करोड़ रुपये ITC Reversal करायी गयी । 

कार्यवाही में कुल 13 टीमें गठित करते हुये 34 अधिकारियों को सम्मिलित कियागया था।

जांच टीम में उपायुक्त श्री विनय पाण्डे, अर्जुन राणा सुरेश कुमार,, नेहा मिश्रा, सहायक आयुक्त श्री टीका राम,, नितिका, मनमोहन असवाल, योगेश रावत, मानवेन्द्र, कृष्ण कुमार, रजनीकान्त अविनाश, STO श्री असद, अलीशा, ईशा, गजेन्द्र भण्डारी, दुर्गेश पुरोहित, शैलेन्द्र चमोली, शिखा, हेमा पुण्डीर शामिलथे ।

 उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0प्रेस 

07 मार्च, 2025

RTDAS system in UPCL


"नवीनतम तकनीक पर आधारित RT DAS प्रणाली की स्थापना से यूपीसीएल के उपसंस्थानों की रीयल टाइम में की जा रही मॉनिटरिंग  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  के निर्णायक नेतृत्व एवं  प्रमुख सचिव (ऊर्जा)  के मार्गदर्शन में यूपीसीएल विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत वितरण तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने हेतु प्रयासरत है।


 इसी क्रम में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर में 215 नग उपसंस्थानों पर Real Time Data Acquisition System (RT-DAS) नियंत्रण प्रणाली की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। RT-DAS प्रणाली प्रदेश भर के उपसंस्थानों जिनके अन्तर्गत 25 हजार से कम जनसंख्या वाले क्षेत्र आते हैं पर स्थापित किया जायेगा। 


वर्तमान तक योजनान्तर्गत प्रदेश भर में कुल 162 उपसंस्थानों पर प्रणाली की स्थापना की जा चुकी है जिनमें मुख्यतः रानीपोखरी, जौलीग्रांट, नकोट, पंतनगर, गैरसैंण, चोपता, उखीमठ, अस्कोट, अगस्तमुनी, रोशनाबाद, लालतप्पड़, सेलाकुई, चिपलघाट, रायवाला एवं चाकीसैंण आदि क्षेत्र शामिल हैं तथा शेष उपसंस्थानों पर आगामी माहों में चरणबद्ध तरीके से RT-DAS प्रणाली स्थापना का कार्य पूर्ण किया जायेगा।

 साथ ही पूर्व में भी यूपीसीएल द्वारा आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर के 66 शहरों के 106 उपसंस्थानों पर (RT-DAS) नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते वर्तमान में यूपीसीएल के कुल 268 उपसंस्थानों में RT-DAS प्रणाली की स्थापना से हाईटेक हुये हैं।प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि RT DAS नियंत्रण प्रणाली के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात् सभी उपसंस्थानों की रियल टाईम आधार पर मॉनिटरिंग जा सकेगी जिससे विद्युत बाधित समय कम करने में काफी सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा उपसंस्थानों में स्थापित ब्रेकर्स की Tripping की संख्या के आधार पर समय से ब्रेकर्स का अनुरक्षण कर आपात स्थिति में विद्युत व्यवधान की सम्भावना से से भी बचा जा सकता है। RT-DAS के माध्यम से एकत्रित सूचना रियल टाइम आधार पर National Power Portal पर प्रेषित करते हुए नोडल एजेंसी (मै० पी0एफ0सी0) को दी जाती है । RT DAS को कॉल सेण्टर से इन्टीग्रेटेड किया गया है जिसके तहत Customer Service Representative (CSR) को फीडर आउटेज की जानकारी मिलने से उपभोक्ताओं को विद्युत बाधित होने की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने में मदद मिलती है।

 राजभवन फूल प्रदर्शनी में प्रदर्शित 

हुआ, प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक पुष्प 

घाटी

देहरादून:



 राजभवन फूल प्रदर्शनीदेहरादून में प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक पुष्प घाटी का उद्घाटन उत्तराखंड के माननीय राज्यपाललेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं बागवानी मंत्री गणेश जोशी सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक पुष्प घाटी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पुष्प सज्जा और सुगंधित अनुभवों के माध्यम से प्रस्तुत करने की एक अभिनव पहल है। यह एक अद्वितीय प्रयास हैजो रामायण की अनंत कथाओं को सुगंध और कलात्मक पुष्प विन्यास के माध्यम से जीवंत करता है।

फूल प्रदर्शनी के मौके पर माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने अपने विचार साझा करते हुए कहायह अभिनव प्रस्तुति भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुगंध और पुष्पों के माध्यम से अनूठे तरीके से प्रस्तुत करती है। हमारी परंपराओं को इस प्रकार संरक्षित और प्रचारित करना सराहनीय प्रयास है।

प्रभु श्रीराम लक्ज़री अगरबत्ती समूह के सीएमडीप्रशांत कुमारने इस पहल के पीछे अपनी दृष्टि साझा करते हुए कहाहमारा उद्देश्य एक ऐसा अनुभव प्रदान करना है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को सुगंध और पुष्पों के माध्यम से लोगों से जोड़ता है। माननीय राज्यपाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिली सराहना हमारे प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाएगी। हमारा प्रयास है कि हम इस अनूठी पहल को भारत और विदेशों में फैलाएं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और रामायण की कथाओं को जीवंत करने वाली इस पुष्प प्रदर्शनी को देखकर अभिभूत हुए। प्रभु श्रीराम लक्ज़री टीम की इस अनूठी सांस्कृतिक पहल की व्यापक रूप से सराहना की गई।

प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक पुष्प घाटी 7 मार्च से 9 मार्च 2025 तक राजभवनदेहरादून में आगंतुकों के लिए खुली रहेगी। सभी को इस अद्वितीय कलासुगंध और कथा-संगम का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।


Radha raturi CS performance  audit


     महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओ की शुरूआत से अभी तक कितनी महिलाओं को लाभ पंहुचा हैं, इस सम्बन्ध में सटीक जानकारी तलब करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के Performance Audit करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने योजनाओं के लक्षित वर्ग पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर योजनाओं के गुणवत्ता में सुधार करते हुए रिमाॅडयूलेशन के निर्देश दिए हैं। 


मुख्य सचिव ने सचिव स्तर पर इन योजनाओं के रिमाॅडयूलेशन के ड्राफ्ट  पर कार्य करने की जिम्मेदारी तय की है। लक्षित वर्ग को योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने योजनाओं के प्रभाव मूल्यांकन की हिदायत दी है.

        मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी आज सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत उत्तराखण्ड महिला एवं बाल विकास समिति की महासभा की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित महिलाओं की आजीविका से जुड़ी सभी योजनाओं को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत मेधावी छात्राओं हेतु देशभर में शैक्षिक भ्रमण करवाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 




   राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी महिलाओं एवं बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को प्रोत्साहित करने को लेकर मुख्य सचिव ने आंगनबाड़ियों के माध्यम से सैनेटरी नैपकिन के वितरण की कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महिलाओं हेतु एनिमिया उन्मूलन अभियान को जन अभियान बनाते हुए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 



           बैठक के दौरान  मुख्य सचिव को बाल कल्याण निधि, किशोरियों, बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु सैनेटरी नैपकिन येाजना, मुख्यमंत्री सतत् आजीविका योजना एवं उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजना की वर्ष 2019 से 2024 तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से अवगत कराया गया। 




बैठक में सचिव श्री चंद्रेश यादव, श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री नीरज खैरवाल सहित शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.