Halloween party ideas 2015

आज का राशिफल

*दिनांक:- 02/03/2025, रविवार*

तृतीया, शुक्ल पक्ष, 

फाल्गुन

Rashifal today 02 march,2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 08:58 तक 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


राजा राष्ट्रकृतं पापं राज्ञः पापं पुरोहितः ।

भर्ता च स्त्रीकृतं पापं शिष्यपापं गुरुस्तथा ।।

।। चा o नी o।।


राजा को उसके नागरिको के पाप लगते है. राजा के यहाँ काम करने वाले पुजारी को राजा के पाप लगते है. पति को पत्नी के पाप लगते है. गुरु को उसके शिष्यों के पाप लगते है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: गुणत्रयविभागयोग :- अo-14


मानापमानयोस्तुल्यस्तुल्यो मित्रारिपक्षयोः ।,

सर्वारम्भपरित्यागी गुणातीतः सा उच्यते ॥,


जो मान और अपमान में सम है, मित्र और वैरी के पक्ष में भी सम है एवं सम्पूर्ण आरम्भों में कर्तापन के अभिमान से रहित है, वह पुरुष गुणातीत कहा जाता है॥,25॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🐂वृष

वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।


🦀कर्क

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।


🐅सिंह

समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🙍‍♀️कन्या

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


⚖️तुला

किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा।


🏹धनु

भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी।


🐊मकर

मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

हरिद्वार:



एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, विज्ञान संकाय तथा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ सी वी रमन की याद में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य विषय 'विकसित भारत के लिये विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’ रखा गया । कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया । कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा , विशिष्ट अतिथि जर्नलिस्ट संदीप रावत द्वारा किया गया।


 विज्ञान दिवस पर अपनी बात रखते हुये डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि विज्ञान के द्वारा ही हम आत्मनिर्भर बन रहे है, हमारे वैज्ञानिक नए आविष्कारों तथा वैज्ञानिक गतिविधियों से संपूर्ण विश्व में भारत की कीर्ति को दूर दूर तक प्रसारित कर रहे है । 


प्रो बत्रा ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु विज्ञान संकाय तथा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानक क्लब के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा जनसामान्य में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा की प्रवृति प्रबल होती है । उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता तथा मानकों का समन्वय आवश्यक हैं। राष्ट्रीय विज्ञान के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा  पोस्टर एवं मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके अतिरिक्त अनेक छात्र छात्राओं ने प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के किरदार को अपनाकर अपनी अपनी प्रस्तुति दी।


वही अपने संबोधन में संदीप रावत ने विज्ञान को प्रकृति, मानवीय अविष्कारों, कम्प्यूटर , डेटा साइंस, इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन, अंतरिक्ष और वैदिक विज्ञान से जोड़ते हुए अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला।


 छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ० संजय माहेश्वरी ने अपने संबोधन में विज्ञान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानकों को निर्धारित किए बिना उच्च कोटि के वैज्ञानिक शोध संभव नहीं हो सकते।


 इस अवसर पर मानक क्लब के मेंटर डॉ विजय शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता तथा मानकों के प्रति जागरूक करने से उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने में सहायता मिलती हैं। 


इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ० सरोज शर्मा , डॉ० मोना शर्मा एवं आंकाक्षा पांडे ने निभाई। 

मॉडल प्रतियोगिता में सृजिता, खुशी एवं स्नेहा को प्रथम, विकास, प्रतिमा को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा  अदिति को तृतीय पुरस्कार मिला I जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में स्नेहा सिंघल को प्रथम, आकांक्षा पाल को द्वितीय तथा प्रेरणा, जिया, अनु एवं हिमांशी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला ।



 कार्यक्रम में डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा , डॉ मोना शर्मा , विनित सक्सेना , डॉ सरोज शर्मा , डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पुनीता शर्मा, दीपिका आनंद, डॉ पल्लवी ,डॉ मीनाक्षी ,डॉ रजनी सिंघल ,डॉ रेनु सिंह, डॉ यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, डा विजय शर्मा,निष्ठा चौधरी, भव्या , साक्षी गुप्ता ,आकाक्षां पांडे, रिंकल गोयल ,रिचा मनोचा, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, राजीव कुमार आदि ने सहभाग किया ।

 रिस्पना और कोसी की भांति ऋषिकेश स्थित रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का संकल्प: त्रिवेंद्र 


ऋषिकेश:



 भाजपा कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे सांसद हरिद्वार एवं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कार्यकर्ताओं ने  उनका जोरदार स्वागत किय.

 सांसद ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर पार्टी के रीति नीति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान देने के लिए कहा.

सांसद रावत ने कहा की जिस प्रकार विगत वर्षों में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसहयोग से रिस्पना और कोसी नदी को पुनर्जीवीत करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए गए और लाखों पेड़ रोपित किए गए ठीक उसी प्रकार ऋषिकेश स्थित विलुप्त हो रही रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का हमें मिलकर संकल्प लेना है।

  उन्होंने इस पर तेजी से कार्य किए जाने के लिए कहै।

 इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, पूर्व मेयर अनीता ममगाई ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ियाल,जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राहुल अग्रवाल , संजय बर्मा, गौरव केंथोला ,कपिल गुप्ता , राजेंद्र बिष्ट, राजेश कोटियाल, जयंत शर्मा, राधेश्याम जाटव, रमेश भट्ट, संजीव शिल्सवाल, विनोद भट्ट, कुलदीप टंडन आदि उपस्थित थे।

 


उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0  द्वारा सभी सरकारी प्रतिष्ठानों/ कार्यालयों/ भवनों पर प्राथमिकता पर स्मार्ट मीटर लगाने हेतु मुख्य सचिव,उत्तराखण्ड शासन द्वारा  निर्देश दिए गए है कि  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  के निर्णायक नेतृत्व व मुख्य सचिव, श्रीमती राधा रतूडी के मार्गदर्शन में यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में आर0डी०एस०एस० योजना के तहत स्मार्ट मीटर की स्थापना के कार्य किये जा रहे हैं। 

Smart meter process start soon in uttarakhand


 इस योजना के तहत प्रदेश के 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना तथा परिवर्तकों व फीडर्स पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं।


 चूंकि योजना के तहत प्राथमिकता पर सभी सरकारी प्रतिष्ठानों/कार्यालयों/भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। 

इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन द्वारा सभी प्रमुख सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर भी निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सरकारी प्रतिष्ठानों/कार्यालयों / भवनों पर प्राथमिकता पर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लायें और यूपीसीएल को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।


 इससे आम उपभोक्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा और वे भी स्मार्ट मीटर अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। इससे राज्यभर में ऊर्जा दक्षता को भी बढ़ावा मिलेगा। स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना प्रत्येक दशा में शीघ्रताशीघ्र पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। अतः सभी विभाग इस कार्य में सहयोग करें, ताकि राज्य में स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य समय से पूर्ण किया जा सके।बता दें कि इस योजना को धरातल पर उतारने हेतु पूर्व में भी प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा स्मार्ट मीटर की स्थापना प्राथमिकता पर तीनों निगमों के विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों के आवासों व अन्य सरकारी विभागों तथा सम्मानित उपभोक्ताओं के घरों पर चरणबद्ध तरीके से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही कार्यदायी संस्था तथा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना में तेजी लाने के लिये भी आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।स्मार्ट मीटर स्थापित करने से कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे, जैसे:>> ऊर्जा की बचत: स्मार्ट मीटर वास्तविक समय में ऊर्जा की खपत की निगरानी करने में मदद करते हैं, जिससे अनावश्यक ऊर्जा खपत को नियंत्रित किया जा सकता है।> बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिताः स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से खपत डेटा भेजते हैं, जिससे अनुमानित बिलिंग की समस्या समाप्त होती है और उपभोक्ताओं को सही बिल प्राप्त होता है ।बिलिंग सम्बन्धी शिकायतों में अप्रत्याशित कमी से बेहतर उपभोक्ता संतुष्टि ।उपभोक्ता को खपत की डिटेल का विवरण मोबाईल एप पर उपलब्ध ।> हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा ।

विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरंत जानकारी ।

सोलर लगाने पर यही मीटर नेट मीटर की तरह कार्य करेगा ।

मोबाईल एप पर घर में चल रहे लोड की उपलब्ध जानकारी से बिजली की बचत के अवसरों की पहचान । > पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लिया जायेगा।प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना का यह कदम न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेगा, बल्कि भविष्य में ऊर्जा प्रबन्धन के तरीकों में भी सुधार लायेगा। यह पहल उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग के प्रति जागरूक बनायेगी तथा उन्हें बेहतर सेवायें प्रदान करने में मददगार साबित होगी ।


 प्रधानमंत्री ने फोन पर मुख्यमंत्री से की बात, हर संभव मदद का भरोसा दिया

05 श्रमिकों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर जारी है अभियान

दिल्ली से जीपीआर रडार मंगवाई, कंटेनरों को ढूंढने में मिलेगी मदद  

 

देहरादून:

Mana rescued  Operation


 माणा के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 17 अन्य श्रमिकों का शनिवार सुबह रेस्क्यू कर लिया गया है। 

उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। अब तक कुल 50 श्रमिकों का रेस्क्यू किया जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को सुबह माननीय मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया और ज्योतिर्मठ में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।  मुख्यमंत्री ने बताया कि 05 श्रमिकों की खोजबीन के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान संचालित किया जा रहा है। 

शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सीधे यूएसडीएमए स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेस्क्यू अभियान को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दलों ने सराहनीय कार्य करते हुए अब तक 50 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। जबकि इसी दौरान 04 मजदूरों की मृत्यु हो गयी है।


हिमस्खलन में फंसे 05 और श्रमिकों की खोजबीन के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर रेस्क्यू अभियान को लेकर अपडेट लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए चिंतित हैं और नियमित अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए  प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा  रक्षा मंत्री जी का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि 05 कंटेनरों को ट्रेस कर श्रमिकों को सुरक्षित निकालने में राहत और बचाव दलों को सफलता मिली है। अत्यधिक बर्फ होने के कारण 03 कंटेनर ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। आर्मी, आईटीबीपी द्वारा इन कंटेनरों का पता लगाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कंटेनरों की तलाश के लिए आर्मी के स्निफर डाग्स की तैनाती की गई है। आर्मी की 03 टीमों द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। दिल्ली से सेना की जीपीआर रडार ;ग्राउण्ड पेनीट्रेशन रडारद्ध मंगवाई गई है, जो बर्फ के अंदर कंटेनरों को ट्रेस करने में मदद करेगी। 

उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। माणा और ज्योतिर्मठ में सेना के अस्पताल में घायल श्रमिकों का उपचार किया जा रहा है। एम्स ऋषिकेश और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही स्थानीय सीएचसी और पीएचसी को एलर्ट पर रखा गया है। इस अवसर पर सलाहकार समिति, आपदा प्रबन्धन विभाग के उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार रुहेला, डीजीपी श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आरके सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, सचिव श्री पंकज कुमार पाण्डेय, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन, जीओसी उत्तराखण्ड सब-एरिया मेजर जनरल प्रेम राज, आईटीबीपी के आईजी श्री संजय गुंज्याल, आईजी एसडीआरएफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरूप, यूएसडीएमए के एसीईओ क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी, वित्त नियंत्रक श्री अभिषेक आनंद, जेसीईओ मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे। 


सड़क निर्माण के कार्य कर रहे श्रमिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजें-सीएम 

देहरादून:


माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह बदरीनाथ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बताया कि वहां पर अत्यधिक बर्फबारी हो रही है तथा 06 से 07 फीट तक बर्फ जमा है। 


उन्होंने आने वाले दिनों में हिमस्खलन की संभावना के दृष्टिगत जिन स्थानों में श्रमिक कार्य कर रहे हैं, वहां से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास को एवलांच की संभावनाओं के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी करने को कहा। 


जल्द बहाल की जाए संचार व्यवस्था-मुख्यमंत्री

देहरादून:


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि भारी बर्फबारी के कारण जिन गांवों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, उनसे तुरंत सम्पर्क किया जाए। 


प्रशासन की टीम को वहां भेजा जाए और उन्हें जिन चीजों की आवश्यकता हो, तुरंत भेजी जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां राशन, दवाइयों के साथ ही अन्य जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता है। उन्होंने बदरीनाथ क्षेत्र में संचार व्यवस्था, फोन तथा इंटरनेट को तुरंत बहाल करने और जिन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बाधित हो गई है, वहां सेटेलाइट फोन भेजने के निर्देश दिए। 

साथ ही उन्होंने जिन गांवों में बिजली बाधित है, वहां जल्द विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश दिए हैं। 



औली के रिसोर्ट में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजें 

देहरादून:


अत्यधिक बर्फबारी के कारण हिमस्खलन की संभावनाओं के मद्देनजर औली, हर्षिल आदि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विभिन्न रिसार्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। 


 मुख्यमंत्री ने सैलानियों से अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। 


अलकनंदा में पानी जम रहा,  मुख्यमंत्री ने रेकी के निर्देश दिए 

देहरादून:


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्हें यह आभास हुआ कि भारी बर्फबारी के कारण अलकनंदा नदी जम सी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेकी कर इसकी जांच की जाए कि कहीं इससे कोई खतरा तो नहीं हैघ् उन्होंने विशेषज्ञ संस्थानों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने तथा यदि कोई खतरे की स्थिति हो तो तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एरियर सर्वे, मैनुअल सर्वे तथा सेटेलाइट सर्वे कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। 


रेस्क्यू अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे  मुख्यमंत्री 

देहरादून:


  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी विगत दिवस से लगातार रेस्क्यू अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। दिनांक 28 फरवरी 2025 को दो बार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का भ्रमण किया गया। शुक्रवार रात को भी मा0 मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम पहुंचकर इस पूरे अभियान की समीक्षा की। वहीं शनिवार को घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत  मुख्यमंत्री सीधे कंट्रोल रूम पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। 


संचार व्यवस्था क्यू.डी.ए से की जा सकती है बहाल-रिद्धिम

देहरादून। बैठक में आईजी एसडीआरएफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि जिन स्थानों में संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं, वहां क्यू.डी.ए ;क्विक डिप्लायमेंट एंटीनाद्ध स्थापित कर संचार व्यवस्था को बहाल किया जा सकता है। मा0 मुख्यमंत्री ने इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ द्वारा बर्फ के कारण अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। 



युद्धस्तर पर संचालित है रेस्क्यू अभियान, कंट्रोल रूम से हो रही मॉनीटरिंग

देहरादून;


आज दिनांक 01 मार्च 2025 को वायु सेवा का एक एम.आई.-17 हेलीकॉप्टर, तीन चीता हेलीकॉप्टर, उत्तराखण्ड सरकार के 02 हेलीकॉप्टर, एम्स ऋषिकेश से एक एयर एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं। 

 मुख्यमंत्री  ने आवश्यकता पड़ने पर और अधिक हेलीकॉप्टर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को दोपहर 03 बजे तक माणा/बद्रीनाथ से रैस्क्यू किये गये लोगों में से 29 लोगों को हैलीकाप्टर के माध्यम से जोशीमठ लाया गया, जिनका उपचार आर्मी हास्पिटल में किया जा रहा है। 

राहत एवं बचाव कार्य में बद्रीनाथ में लगभग 200 लोग कार्य कर रहे हैं। इनमें आपदा प्रबंधन सेना, आइ.टी.बी.पी. बी0आर0ओ0, एन0डी0आर0एफ, एस0डी0आर0एफ, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, वायु सेवा यूकाड़ा, अग्निशमन विभाग, खाद्य विभाग, द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।माणा स्थित आर्मी बेस कैम्प के पास आर्मी हैलीपैड़ को तैयार कर लिया गया है। 


बद्रीनाथ स्थित आर्मी हैलीपैड़ पर 6-7 फीट बर्फ है जिसे हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। बद्रीनाथ के पास बर्फबारी के कारण अभी भी 5-6 कि0मी0 रास्ता बंद है, जिसे खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।  

 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी के साथ समुचित समन्वय किया जा रहा है। लगातार राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के माध्यम से नियमित तौर पर पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है तथा सभी विभागों के आपसी समन्वय से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। लामबगड़ से आगे कई स्थानों पर रास्ता बंद होने के कारण रैस्क्यू टीमों को घटना स्थल पर जाने में परेशानी हो रही है। 

मुख्यमंत्री  के प्रभावी नेतृत्व, कुशल मार्गदर्शन एवं प्रबन्धन में सभी विभाग पूरी निष्ठा, समर्पण तथा प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। राहत टीमें पूरे उत्साह के साथ ग्राउण्ड जीरो पर राहत और बचाव कार्यों को संचालित कर रही हैं।

 डोईवाला:


 नगर पालिका डोईवाला में आयोजित विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक में सभासद गौरव मल्होत्रा वार्ड 13 ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं  अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी  की अनुमति से विभाग के सामने रखा 


मुख्य रूप से फॉरेस्ट विभाग के सामने नगर क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक बंदरों से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।

 इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग से रेलवे रोड पर बीचों-बीच आ रहे विद्युत विभाग के पोलो को शिफ्ट करने की मांग की।

  जल संस्थान से अतिशीघ्र घराट वाली गली में नई पेयजल लाइन डालने के लिए अनुरोध किया है। समस्त विभाग के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराणा हम स्कूल का जायजा लेने के लिए ज्योर्तिमठ पहुंचे.उन्होंने रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया ।

Second day mana avalanche




माणा क्षेत्र में कल से किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में 47 लोगों को सेना और आईटीबीपी की टीम ने खोज लिया है। 6 घायलों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ सेना चिकित्सालय।

 हिमस्खलन क्षेत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

इसके उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जिससे राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संचालित हो सके। हमारी सरकार प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता हेतु तत्परता के साथ कार्य कर रही है


https://x.com/pushkardhami/status/1895706208629121226?s=08


अभी तक कुल 47 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। फंसे हुए अन्य श्रमिकों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कार्य किया जा रहा है।*


https://www.facebook.com/share/p/1C6qnKWfX1/




www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.