Halloween party ideas 2015

 राज्य सरकार के कर्मचारी करवाएंगे यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण 

After 2010 Marriage registration necessary under UCC

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर, राज्य सरकार अधीन कार्यरत विवाहित कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण यूसीसी के तहत सुनिश्चित करवाने को कहा है।

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत 26.03.2010 के बाद हुए विवाहों के पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। 

इसी क्रम में समान नागरिक संहिता हेतु नामित जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा अपने जिले में कार्यरत समस्त विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाएगा। 

इस सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद द्वारा नियमित रूप से आख्या सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक विभाग में संबंधित अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो अपने विभाग के विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण सु. निश्चित कराएगा।

 इसी तरह सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ विवाहित कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे अपने विवाह का UCC पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं। सभी जिलाधिकारी और विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को भेजी जाएगी। UCC पोर्टल पर निर्बाध पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए निदेशक, आई.टी.डी.ए.. उत्तराखण्ड को सभी जनपदों और विभागों को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि किसी जनपद या विभाग को तकनीकी सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे निदेशक, आई.टी.डी.ए. से तत्काल समन्वय स्थापित करेंगे।


कार्मिकों को यूसीसी का प्रशिक्षण देगा ATI 


मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनीताल के महानिदेशक को पत्र लिखकर राजकीय कार्मिकों को यूसीसी प्राविधानों का प्रशिक्षण देने के लिए नियमित पाठ्यक्रम संचालित कराने को कहा है। 

पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह आवश्यक है कि सभी राजकीय कार्मिकों को यू.सी.सी. के विभिन्न प्रावधानों, प्रक्रियाओं और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस संदर्भ में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (ATI) की महत्त्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसी क्रम में संस्थान द्वारा यू.सी.सी. से संबंधित प्रशिक्षण के लिए संसाधन व्यक्तियों (Resource Persons) का एक समूह विकसित किया जा सकता है, जो विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा।

उन्होंने पत्र में कहा है कि यू.सी.सी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को ATI में एक नियमित पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित करने पर विचार किया जाए, ताकि समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर सरकारी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा सके। साथ ही एक व्यापक प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया जाए, जिसमें यू.सी.सी. के कानूनी और प्रशासनिक पहलुओं, सरकारी अधिकारियों की जिम्मेदारियों, पंजीकरण प्रक्रियाओं एवं आई.टी पोर्टल के उपयोग को शामिल किया जाए। इसी क्रम में जिला स्तर पर भी यू.सी.सी. से संबंधित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएं, जिससे शासन और प्रशासन के सभी स्तरों तक इसकी प्रभावी पहुंच हो सके।


 ऋषिकेश:



वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर सपरिवार स्नान किया। उन्होंने पतित पावनी मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पूजन के साथ सभी देवों का आह्वाहन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की। साथी इस भव्य दिव्य महाकुंभ के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी।


उन्होंने कहा कि महाकुंभ शताब्दियों से अपनी अक्षुणता बनाये रखते हुए सनातन धर्म की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के माध्यम से करोड़ों लोगों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ता रहा है। महाकुंभ का पर्व केवल आध्यात्मिक चेतना का ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है। विश्व का यह महान पर्व सदियों से मानवता, समरसता तथा नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देकर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहा है। 


इस अवसर पर अपन निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्र, श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल, मेयर हरिद्वार किरण जैसल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम बिजल्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्ग आश्रम बिंदिया अग्रवाल, माधव अग्रवाल, हिमांशु बिजल्वाण, गगन नारंग आदि उपस्थित रहे।

----------------------------

तैयारी को लेकर शहरी विकास मंत्री ने ली बैठक

उत्तराखंड मंडपम में शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रयागराज की तैयारी को लेकर गंगा टाउन के नवनिर्वाचित मेयर, पालिका अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षों के साथ 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।


मंत्री अग्रवाल ने बताया कि 2027 में अर्ध कुंभ हरिद्वार में आयोजित होना है यह आयोजन प्रदेश के लिए सर्वोच्च आयोजन होने के कारण इसकी रूपरेखा एवं तैयारियां पूर्ण से ही की जानी है। जिससे आयोजन सफल और सुखद हो सके। उन्होंने बताया कि इसके चलते महाकुंभ 2025 प्रयागराज में संयुक्त दल के रूप में आयोजन की संबंधित जानकारियां एवं अनुभव एकत्र किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से एकत्र जानकारी के माध्यम से आगामी अर्धकुम को सफल बन जाएगा।


सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग में नव-नियुक्त कनिष्ठ सहायकों एवं सहायक लेखाकारों के लिए क्षमता संवर्धन हेतु पांच दिवसीय (20-24 फरवरी, 2025) एक विशेष आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


विल एंड स्किल क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देहरादून में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय प्रबंधन (फाइलिंग, नोटिंग, ड्राफ्टिंग, अभिलेख प्रबंधन), वित्त एवं लेखा कार्य, विधिक मामले, अधिष्ठान मामले तथा कार्यस्थल प्रेरणा जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण सत्रों को श्री किशन नाथ, सेवानिवृत्त अपर सचिव, श्री एस.एस. वाल्दिया, सेवानिवृत्त अपर सचिव, वित्त विशेषज्ञों श्री सुनील रतूड़ी, श्री आशीष खुडलानी, विधि विशेषज्ञ श्री एन.के. पंत तथा प्रेरक वक्ता श्री अमित गोस्वामी द्वारा संबोधित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यालय प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, वित्तीय प्रबंधन की बारीकियों को समझने तथा विधिक एवं स्थापना संबंधी मामलों से अवगत होने के साथ-साथ कार्यस्थल पर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त की।

 *प्रयागराज महाकुंभ में परिजनों से बिछड़ी बालिका को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला।*

SDRF uttarakhand  searched girl in prayagraj kumbh


आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के दौरान संगम नोज पर आज भीड़-भाड़ के बीच एक 2 वर्षीय बच्ची *सोनी (पुत्री श्री मुकेश, निवासी - गोरखपुर, उत्तरप्रदेश)* अपने परिजनों से बिछड़ गई। स्नान के लिए उमड़ी विशाल भीड़ में मासूम के लापता होने से परिजन घबराहट में आ गए।


स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने बिना समय गंवाए खोजबीन अभियान शुरू किया। टीम की तत्परता और कुशल समन्वय ने बच्ची को सुरक्षित ढूंढकर कुछ ही समय में उसके परिजनों से मिलवा दिया। अपनी बेटी को पाकर परिजनों ने एसडीआरएफ टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।


*एसडीआरएफ की सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम के सदस्य:* 


1-उपनिरीक्षक: रविन्द्र सिंह रावत

2-मुख्य आरक्षी: सुरेंद्र गुसांई 

3-आरक्षी: नीरज परगई 


 *हर चुनौती में हौसला, हर संकट में साथ – एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस आपके पास*

हरिद्वार:


सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विकास भवन रोशनाबाद, हरिद्वार में आयोजित 'हेम्प- संभावना से समृद्धि' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया| 


उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि आज इंडस्ट्रियल हेम्प से अनेक प्रकार की चीजें  बनाई जा रही हैं जैसे चादर, तकिया, बैग, टॉवल, रग्स, पेपर आदि | 



हेम्प से हेम्पक्रीट निर्मित कर इंसुलेशन और टिकाऊ भवन का निर्माण किया जा रहा है| ये हेम्पक्रीट, मजबूत के साथ-साथ प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं| इसके अलावा हेम्प एक औषधीय पौधा भी है जिससे दवाइयां निर्मित कर गंभीर बीमारियां जैसे टीवी,कैंसर आदि की रोकथाम में उपयोग किया जाता है|


एक ओर जहाँ हेम्प आधारित स्टार्ट अप ने युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखाई है, वहीँ दूसरी ओर यह किसानों की भी तकदीर बदल रहा है। हेम्प आधारित उत्पाद हमारे घरों की शान बन सकते हैं। आवश्यकता है आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की।


उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री का आह्वान है #vocalforlocal स्थानीय उत्पादों पर आधारित रोज़गार एवं आजीविका, जो प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों की आर्थिकी को भी सशक्त बना सकते हैं।


हेम्प को नई पहचान दिलाने वाली उत्तराखंड की बेटी नम्रता कंडवाल एवं उनकी टीम को उन्होंने  शुभकामनाएं दी|

  ऋषिकेश : 



किसान सहकारी समिति श्यामपुर के कुल 11 पदों में से 6 पदों पर चुनाव सोमवार को हुये | जबकि 5 पदो पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

समिति के प्रभारी किरण कुमार भट्ट ने बताया कि ख़ैरिकलां से उर्मिला राणा, जोगीवाला माफी से निर्मला छिद्दरवाला प्रथम से संजू रांगड़ छिद्दरवाला द्वितीय से राहुल थापा सहबनगर से बलवंत रमोला व प्रतीतनगर से आशीष जोशी विजयी घोषित किए गए। श्यामपुर से सोहन पोखरियाल गढ़ी से साक्षी रांगड़ भट्टोवाला से कमल राणा रायवाला से कमलेश्वरी देवी व खदरी से मोहर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुये |

  वीरभद्र मार्ग एम्स रोड  में   सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन एवं गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 11 दुकानदारों का चालान कर ₹4500 का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया, जो निम्नवत है

Nagar nigam rishikesh


 १~श्री मोनू कुमार एम्स रोड ~गंदगी में 1000/- अर्थदंड आरोपित किया गया।

2~ श्री अनिल कुमार वीरभद्र मार्ग प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर 500/-अर्थ दंड आरोपित किया गया। 

3~श्री कुलदीप (एम्स रोड) प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर 500₹ अर्थदंड।

4~ श्रीमती मुस्कान प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर ₹500 का अर्थदंड आरोपित किया गया।

5~श्री विकास वीरभद्र मार्ग~गंदगी के जाने पर ₹500 का अर्थदंड।

6~~श्रीमती शाहिदा 500/- प्रतिबंधित प्लास्टिक  का प्रयोग किए जाने पर।

7~ श्री राजकुमार (एम्स रोड) प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर 300/-जुर्माना आरोपित किया गया। 


8~श्री धर्मपाल 200/~ सार्वजनिक जगह पर आग लगाए जाने पर। 

 9~श्री विनोद कुमार 200/- गंदगी किए जाने पर। 

10~श्री नीरज कुमार (वीरभद्र मार्ग) 200/- गंदगी किए जाने पर।

11~श्री प्रदीप कुमार (वीरभद्र मार्ग) 100/- गंदगी में।

कुल जुर्माना अधिरोपित किया गया~~4,500/-


शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया है कि सिंगल  यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन की रोकथाम के लिए यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी तथा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि कपड़े व जूट का बैग तथा कागज की थैलियां का उपयोग अवश्य करें।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.