Halloween party ideas 2015

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स खेलों का अवलोकन किया। 


मुख्यमंत्री ने मिक्सड रिले रेस का अवलोकन कर विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 


मुख्यमंत्री ने इस दौरान 5000 मीटर रेस ( महिला) के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। 5000 मीटर रेस ( महिला) में उत्तराखंड की अंकिता ने प्रथम, महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने दूसरा एवं महाराष्ट्र की पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 


उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया गया। 


ग्रीन गेम्स की कल्पना को पूरा करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून से लगे क्षेत्र को खेल वन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वन में 38वें राष्ट्रीय खेलों में 1600 मेडल विजेता  खिलाड़ियों के नाम पर एक - एक पेड़ लगाया जाएगा। विकसित किए जा रहे खेल वन में पौधारोपण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विजेता खिलाड़ियों के साथ किया।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ग्रीन गेम्स की थीम पर किया गया है। उन्होंने कहा 1600 मेडल विजेता  खिलाड़ियों के नाम पर 2.77 हेक्टेयर वन भूमि को खेल वन के रूप में विकसित की जायेगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पर यहां पर पौधारोपण किया जाएगा। उत्तराखंड की यादें, और खिलाड़ियों का परिश्रम इन पेड़ों के माध्यम से उन्हें हमेशा याद रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा खेल के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी हमारे लिए जरूरी है। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वे राष्ट्रीय खेलो में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। खेल आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। रीसाइकिल बोतलों में ही पानी की व्यवस्था की गई है। स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में 2 मेगावाट का सोलर प्लांट भी स्थापित किया गया है। रीसाइकिल वेस्ट के प्रयोग से सजावट की चीजें बनाई गई है। साथ ही खेल परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। 


इस अवसर पर श्रीमती गीता धामी, कमिश्नर गढ़वाल श्री विनय शंकर पांडे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की 648वी जयंती मनाई गई।



 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर सौरभ थपलियाल  के द्वारा समाज सुधारक महान योगी संत शिरोमणि जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको कोटि-कोटि नमन किया।

उसके बाद संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी" के जयन्ती के अवसर पर धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत चमनपुरी पुलिस बैरक में बनने वाले 'अम्बेडकर भवन' एवं 'पुस्तकालय' का भूमि पूजन किया व इस अवसर 

सौरभ थपलियाल ने बताया कि संत शिरोमणि जी के द्वारा समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था हम सबको संत शिरोमणि रविदास जी को अपना आदर्श मानकर समाज में समरसता का भाव बनाते हुए काम करना है।


इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह  मण्डल अध्यक्ष  संजीव सिंघल , स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप ओमीचन्द चन्द्रपाल वीरेन्द्र सत्येंद्र कुमार कौशलेंद्र शिवनारायण तिवारी  श्रीमती विद्या बिष्ट आशीष गिरी  सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुॅचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कुश्ती तथा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

CM inaugurated hockey and kabaddi game in 38th national game


 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर है। उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें मेजबानी का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स के सभी आयोजन बहुत अच्छे हो रहे हैं। अन्य प्रदेशों के जो खिलाड़ी आए हैं, वह भी एक अच्छा अनुभव देवभूमि से लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन करके राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है। पदक तालिका में भी हम टोप टेन में शामिल हैं, जबकि गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25 वें स्थान पर थे। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वे राष्ट्रीय खेलों में बड़ी उपलब्धि मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी और यहां के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, ऐंसे खिलाड़ियों को अच्छा स्थान मिलेगा, खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास होगा, खेलों के क्षेत्र में उनको अच्छा प्रदर्शन करने के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कई सारे खेल स्ट्रक्चर हरिद्वार व देहरादून में भी बने हैं। राज्य में वेलो ड्रम्स बनाया गया है, अनेक स्विमिंग पूल से लेकर साइकिलिंग के साथ ही अनेक ऐसी प्रतियोगिताएं जो अन्य राष्ट्रीय खेलों में हैंगर्स में होती थीं, वे सारी प्रतियोगिताएं हमारे राज्य में परमानेंट स्ट्रक्चर पर हो रही हैं। 


मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खाली होते हैं तो बच्चों के नशे एवं ड्रग्स की लत की तरफ आकर्शित होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए खेल एक बड़ा माध्यम बनने वाला है। 


15 फरवरी से शुरू होने वाली शारदीय कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है, राज्य सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी। चार धाम यात्रा भी प्रारंभ होने वाली है, उसकी भी तैयारी कर रहे हैं। शीतकालीन यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी आने वाले हैं उसकी भी हम तैयारी कर रहे हैं।  14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का  समापन समारोह हल्द्वानी में हो रहा है सभी तैयारियां जोर शोर से से चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नंदा राज जात यात्रा के साथ ही मां गंगा के तट पर 2027 में अर्द्धकुंभ का भी आयोजन होना है, इसकी भी तैयारियां चल रही है। 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सन्त शिरोमणि रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने  कहा कि सन्त शिरोमणि रविदास का जीवन बहुत प्रेरणादाई रहा है और उनके निमित्त पूरे राज्य में सन्त रविदास जयन्ती पर अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा ले और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ें।


इस दौरान मेयर किरण जैसल, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ऋषिकेश ;


क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने संत रविदास जयंती पर समाज में उत्कृष्ट व सामाजिक कार्य करने वाले पांच नागरिकों को सम्मानित किया। इस दौरान संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्गों पर चलने का आवाहन किया गया।


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारछा, विनोद कुमार सौदाई, संजय वाल्मीकी, सुभाष वाल्मीकी, बोदेश कुमार, श्रवण कुमार, सतवीर सिंह भारती को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


डा. अग्रवाल ने कहा कि संत रविदास की गणना महान संतों में की जाती है। उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, समानता और एकता का संदेश दिया। संत रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं में हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने का संदेश दिया है।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिये प्रयासरत रहना चाहिए।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, मंडल उपाध्यक्ष पुनीता भंडारी, शिव कुमार गौतम, गौरव कैंथोला, नितिन सक्सेना, निखिल बर्थवाल, संजीव सिलस्वाल, ममता रतूड़ी, बालम सिंह, विकास तेवतिया, सुयश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Swords in national game 2025




38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में तलवारबाजी के तीसरे दिन कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, तलवारबाजों ने पुरुषों की सेबर और महिलाओं की एपी स्पर्धाओं में वर्चस्व के लिए संघर्ष किए। 


तमिलनाडु के निधि गिशो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की सेबर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने सर्विसेज के ओइनम जुबराज को 15-12 से हराया।


 झारखंड के विशाल थापर और महाराष्ट्र के आदित्य अंगल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा ।

 थापर अपने अंतिम मुकाबले में निधि से 15-13 मुकाबले में हार गए, जबकि आदित्य को जुबराज ने 15-8 से हराया।

महिलाओं की एपी स्पर्धा में हरियाणा ने पोडियम पर अपना दबदबा बनाया। 


 हरियाणा की तनिक्षा खत्री ने 15-12 से पंजाब की एना अरोड़ा को हराया।

 तनीक्षा ने तकनीक और सटीकता का शानदार प्रदर्शन दिखाया और स्वर्ण जीता।

 हरियाणा की प्राची लोहान और शीतल दलाल ने कांस्य पदक जीतकर राज्य की पदक तालिका में अपने राज्य को बढ़त दिलाई। दोनों कांस्य पदक विजेता अपने प्रतिद्वंदी से 15-14 के करीबी मुकाबले से सेमीफाइनल में हार गए।

संक्षिप्त स्कोर:

पुरुष सेबर 

सेमीफ़ाइनल:

निधि गिशो 15-13 विशाल थापर

ओइनम जुबराज 15-8 आदित्य अंगल,

फाइनल:

निधि गिशो 15-12 ओइनम जुबराज


महिला एपी 

सेमीफ़ाइनल:

तनिष्का खत्री 15-14 शीतल दलाल

एना अरोड़ा 15-14 प्राची लोहान

फाइनल:

तनिष्का खत्री 15-12 एना अरोड़ा

 38वें राष्ट्रीय खेल में टेबल टेनिस के मिश्रित डबल्स में रोमांचक मुकाबलों की बारिश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने किया कब्जा

Mixed doubles table tennis  national game2025




38वें राष्ट्रीय खेल में टेबल टेनिस के मिश्रित डबल्स मुकाबले शानदार और रोमांचक रहे। पारेड ग्राउंड के मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया।


पहला मुकाबला पश्चिम बंगाल के अनिर्बान घोष और अहीका मुखर्जी के बीच था, जो तमिलनाडु के अमलराज एंथनी और शिवशंकर एंथनी से भिड़े। पहले सेट में तमिलनाडु की जोड़ी ने 7-11 से जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद पश्चिम बंगाल की जोड़ी ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने अगले तीन सेटों में 11-3, 11-6, और 11-4 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।


दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की कश मोदी और तनीषा कोटेचा का सामना पश्चिम बंगाल के रोनित भंजा और सुत्रीथा मुखर्जी से हुआ। पहले सेट में महाराष्ट्र की जोड़ी को कड़ी चुनौती मिली, और पश्चिम बंगाल ने 13-15 से पहला सेट जीता। लेकिन इसके बाद कश और तनीषा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले तीन सेटों में 11-3, 11-8, और 11-4 से जीत हासिल की।


तीसरे मुकाबले में महाराष्ट्र के अल्बुकर्क रेगन और स्वस्तिका घोष ने पश्चिम बंगाल के आकाश पाल और पॉयमाम्टी बैसिया को चुनौती दी। यह मैच पांच सेटों तक चला, जिसमें एक भी सेट में हार मानने का नाम नहीं लिया। पहले दो सेटों में महाराष्ट्र की जोड़ी ने 11-7 और 11-5 से बढ़त बनाई, लेकिन पश्चिम बंगाल ने जबरदस्त संघर्ष करते हुए तीसरे और चौथे सेट में 7-11 और 8-11 से वापसी की। लेकिन महाराष्ट्र की जोड़ी ने निर्णायक सेट 11-8 में जीत कर इस मैच को अपने नाम किया।


आखिरकार, चौथे मुकाबले में महाराष्ट्र के चिनमय सोमैया और रीथ ऋष्या का मुकाबला तमिलनाडु के सथियान ज्ञानसेकरन और सेलेना दीप्ती सेल्वकुमार से हुआ। इस मैच में पहले सेट में तमिलनाडु ने 5-11 से बढ़त बनाई, लेकिन महाराष्ट्र की जोड़ी ने दूसरे सेट में 11-9 से बराबरी की। तीसरे सेट में तमिलनाडु ने 9-11 से फिर से बढ़त बना ली, लेकिन महाराष्ट्र ने अगले दो सेटों में 11-4 और 11-7 से जीत हासिल की और इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम किया।


ये मुकाबले खेल की सच्ची भावना और खिलाड़ियों की मेहनत को दर्शाते हैं, और इनकी दिलचस्पी से भरी इन प्रदर्शनियों ने टेबल टेनिस के प्रशंसकों को और भी रोमांचित किया।




देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित टेनिस कोर्ट में 38वें राष्ट्रीय खेल की लॉन टेनिस स्पर्धा के सातवें और अंतिम दिन रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए।




 मिश्रित युगल, पुरुष एकल और महिला एकल के फाइनल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां तमिलनाडु, सर्विसेज और गुजरात ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

  

*मिश्रित युगल: तमिलनाडु की जोड़ी ने दिखाया दम*


मिश्रित युगल फाइनल में तमिलनाडु की जोड़ी लोहित अक्ष बद्रीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुण कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक के निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ तमिलनाडु ने टेनिस स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखा। इस स्पर्धा में हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत तथा पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबरानी बनर्जी ने कांस्य पदक हासिल किया।  


*पुरुष एकल: सर्विसेज के इशक इकबाल बने चैंपियन*


पुरुष एकल फाइनल में गुजरात के देव वी जाविया और सर्विसेज के इशक इकबाल के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहला सेट गंवाने के बाद इशक ने शानदार वापसी करते हुए 3-6, 6-4, 7-6(5) से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गुजरात के देव वी जाविया को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार और कर्नाटक के प्रज्वल देव ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।  


*महिला एकल: वैदेही चौधरी ने गुजरात को दिलाया स्वर्ण*


महिला एकल फाइनल में गुजरात की वैदेही चौधरी ने महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महाराष्ट्र की वैष्णवी को रजत पदक मिला। वहीं, महाराष्ट्र की आकांक्षा नित्तुरे और कर्नाटक की अमोदिनी नाइक ने कांस्य पदक जीता।  


38वें राष्ट्रीय खेल की लॉन टेनिस स्पर्धा के इन मुकाबलों ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। देहरादून में आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.