Halloween party ideas 2015

 रुद्रप्रयाग:

Fire on chopta devariya trek,uttarakhand


*SDRF उत्तराखंड पुलिस ने ट्रेक पर लगभग 08 किमी सर्चिंग कर 01 ट्रैकर का किया रेस्क्यू*


*डीडीआरएफ, फायर और वन विभाग की टीम द्वारा अन्य 02 ट्रेकर्स को भी लाया जा रहा सुरक्षित*



आज दिनाँक 20 जनवरी 2025 को देवरियाताल-चोपता ट्रेक पर निकले तीन ट्रेकर्स का सफर उस समय खतरनाक हो गया जब जंगल में आग लगने के कारण वे रास्ता भटक गए। जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों ट्रेकर्स में से एक व्यक्ति को चोट लगने के कारण वह रास्ते में रुक गया। उसके साथ एक साथी वहीं रुक गया, जबकि तीसरा व्यक्ति सहायता के लिए नीचे गया, लेकिन उसे भी पैर में चोट लग गई।


डीडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को ट्रेक पर ढूंढ लिया गया वहीं तीसरे लापता व्यक्ति को खोजने की जिम्मेदारी एसडीआरएफ ने उठाई। इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 08 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके घायल व्यक्ति अधिराज चौहान (उम्र 21 वर्ष, निवासी उदयपुर, राजस्थान) को घने जंगल से ढूंढ निकाला। एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर की सहायता सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।


अन्य 02 ट्रेकर्स को भी सुरक्षित नीचे लाये जाने के लिए DDRF व फॉरेस्ट की टीम की सहायता के लिए SDRF की एक अतिरिक्त टीम सोनप्रयाग से SI धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हो गयी है।

*रुद्रप्रयाग, चोपता- देवरियाताल ट्रेक रेस्क्यू अपडेट:-* देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF की दूसरी टीम द्वारा लगभग 06 किमी पैदल ट्रेक पर दुर्गम रास्तों व विषम परिस्थितियों के बीच दोनों ट्रेकर्स में से घायल ट्रैकर को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।


*ट्रेकर्स का विवरण:-*

1.नमन यादब उम्र 21 पता लाजपत दिल्ली 

2. समीर कुमार पाण्डेय उम्र 21 पता. बिहार।


*SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:-*

1. निरीक्षक कर्ण सिंह

 2. उप निरीक्षक भगत सिंह 

 3. मुख्य आरक्षी  महेश चन्द 

 4. मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह

 5. आरक्षी राजीव सिंह

 6. आरक्षी अनिल गोस्वामी

7. उपनल चालक विमल रावत


डोईवाला:


जॉली ग्रांट वार्ड - 4 शिव शक्ति गार्डन बारूवाला में आयोजित महोत्सव में मध्यरात्रि में सामूहिक रूप से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा  को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जनता के उत्साह को देखकर पता चल रहा है कि डोईवाला में जनता ने कमल विश्वास का मन बनाया है। है.



 नगर पालिका अध्यक्ष पद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जब देश प्रदेश की सरकार नगर निगम ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ-साथ रहेगी तब भी भाजपा की होगी तो विकास कार्य तेजी से होगा, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा एवं चुनाव संचालन समिति के प्रभारी रामचन्द्र ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है।


 सभी वार्डों में मातृशक्ति युवा शक्ति पदयात्राएं कर मजबूत समर्थन में जनता का आशीर्वाद की अपील कर रहे हैं।


पुरजोर प्रदेश में निगम मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा मंडल, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा मंडल, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा मंडल, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा मंडल, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा मंडल, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी,पंकज रावत,नीरजी प्रजापति आदि मौजूद रहे।

 अठुरवाला:






अठुरवाला प्रथम में सोसाइटी सोसाइटी हृदय राम डोभाल के समर्थन में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि भट्ट एवं प्रदेश महिला मोर्चा रावत गीता  ने मातृशक्ति एवं युवा शक्ति के साथ सामूहिक वार्ड 8 में पदयात्रा कर क्षेत्र की जनता से मतदान के रूप में आशीर्वाद की अपील की.


 पदयात्रा के दौरान मंडल संयोजक अथुरवाला प्रथम हार्ट राम डोभाल, चुनाव सहसंयोजक प्रमुख डोभाल, मंडल मंडल संयोजक बेलवाल, पूर्व मंडल मंत्री दीपक नेगी, विनोद नेगी, सरोप सिंह नयाल, मुकेश बिष्ट, पूर्व प्रधान मुख्य सचिव, रोशन भट्ट बलबीर सिंह बिष्ट, सुनील नेगी आदि मौजूद हैं।

   ऋषिकेश : 


आपको बता दें, एक बार फिर से गुलदार ने दस्तक दी है। एम्स ऋषिकेश  से सटी  शिवाजी नगर कालोनी मे  गुलदार देखा गया है। 

बता दें, इस इलाके में स्थानीय नागरिकों सहित बड़ी संख्या में एम्स के कर्मचारी भी रहते हैं। जो देर रात तक ड्यूटी के बाद वाले क्षेत्र में नौकरी छोड़ रहे हैं।

 गुलदार की चहलकदमी  के बाद क्षेत्र मे लोगो मे दशहत है।

शिवाजी नगर के गली नंबर 16 में दो खाली प्लॉट हैं। एक शनिवार की देर रात गुलदार को देखा गया। एक  घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हो गयी ।

 वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।

 श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने तेलंगाना में प्रस्तावित पंचकेदार मंदिर/ श्री बदरीनाथ धाम  की प्रतिकृति निर्माणकर्ता ट्रस्टों को भेजा कानूनी नोटिस 


देहरादून 20 जनवरी;

Legal notice to telangana trust



श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी)ने तेलंगाना में कतिपय ट्रस्टों के प्रस्तावित श्री बदरीनाथ धाम तथा पंचकेदार मंदिर की प्रतिकृति के मंदिर निर्माण की खबरों का संज्ञान लेकर बीकेटीसी  मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने संबंधित समितियों /ट्रस्टों को कानूनी नोटिस जारी कर दिया है। इस संबंध में सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति को भी अवगत कराया है।


 श्री बद्रीनाथ टेम्पल, उत्तराखण्ड कल्याणकारी संस्था  बांदा, मैलाराम, तेलंगाना तथा दक्षिणेश्वर, केदारनाथ मन्दिर ट्रस्ट जीडिमेटला, हैदराबाद, तेलंगाना के अध्यक्षों के नाम नोटिस जारी किया गया है।


कानूनी नोटिस में कहा गया है कि  श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति, अविभाजित उत्तर प्रदेश श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर अधिनियम 1939 (यथा संशोधित) के अधीन संचालित राज्य सरकार के नियन्त्रणाधीन समिति है। वर्तमान में उत्तराखंड शासन के नियंत्रणाधीन है।मुख्यकार्याधिकारी, मन्दिर अधिनियम के प्रावधानानुसार प्रमुख कार्यकारी अधिकारी है और समिति के कर्तव्यों व अधिकारों सम्बन्धी नीतियों का कार्यपालक अधिकारी है।


  अनादिकाल से धार्मिक मान्यताओं, आस्था एवं श्रद्धा का एकमात्र केन्द्र श्री भगवान बद्रीविशाल की पुण्य भूमि और श्री मन्दिर बदरीनाथ धाम/ श्री केदारनाथ धाम (उत्तराखण्ड) में स्थित है, श्री भूमि एवं श्री धाम की धार्मिक महत्ता, मान्यता सनातन धर्मगन्थों में वर्णित है, देश ही नही विश्वभर के सनातन धर्मावलम्बी निरन्तर धाम में पुण्य प्राप्ति हेतु यात्रा करते रहते हैं।विभिन्न सनातन धर्मावलम्बी, सोशल मीडिया आदि स्त्रोतों से ज्ञात हुआ मन्दिर, गर्भगृह आदि पूर्णतः श्री बदरीनाथ धाम के मन्दिर तथा अन्य मंदिर  पंचकेदार की प्रतिकृति के रूप में है।


 प्रस्तावित मन्दिरों का प्रचार-प्रसार श्री बदरीनाथ धाम / केदारनाथ धाम/ पंचकेदार के रूप में किया जा रहा है साथ ही धार्मिक मान्यताओं, भावनाओं और सनातन आस्थाओं को विरूपित कर, इसके कार्यक्रमों को वास्तविक श्री बदरीनाथ धाम एवं केंदारनाथ धाम के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो किसी भी विधि एवं मान्यताओं के विरूद्ध है। 



ये  संस्थाओं द्वारा प्रस्तावित श्री बदरीनाथ मन्दिर  / पंचकेदार मंदिरों की ना तो कोई धार्मिक या पौराणिक मान्यता है और न ही कोई युक्तियुक्त कारण है, जो केवल निजि स्वार्थ सिद्धि हेतु निर्मित किया गया प्रतीत होता है।



 श्री बदरीनाथ मन्दिर का निर्माण, निर्माण में श्री मन्दिर एवं श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकृति बनाकर धाम के रूप में प्रचारित करना एवं श्री धामों की धार्मिक आस्था, मान्यताओं को इस मन्दिर के पक्ष में प्रसारित करना धार्मिक सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था को आहत करने का ही नहीं अपितु भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रावधानों के अधीन भी दण्डनीय अपराध है जो संस्था उपरोक्त ट्रस्टों के विरूद्ध दीवानी एवं फौजदारी न्यायिक कार्यवाही की अपेक्षा करता है।


नोटिस में  दो सप्ताह में ट्रस्टों के उद्देश्य, कार्यकलाप एवं वैधानिकता से सम्बन्धित दस्तावेज / जानकारी उपलब्ध करवाते हुए, अपना पक्ष रखने को कहा गया है

ऐसा न करने की दशा में वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  मंदिर समिति ने कानूनी नोटिस  संबंधित ट्रस्टों के पते पर भेज दिये  है।

देहरादून: 

Saurabh thapliyal tapekeshwar mahadev



आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने टपकेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की। 


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी  के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल को गोरखली सुधार सभा के द्वारा गोरखाली टोपी पहनाकर स्वागत अभिनंदन हुआ ।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समिति के द्वारा पूर्ण समर्थन सौरभ थपलियाल को रहेगा। सहयोग में मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया भावना शर्मा एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


सौरभ थपलियाल ने डीएवी कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुनील कुमार एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया कहा कि मैं राजनीतिक जीवन गुरुओं के आशीर्वाद से ही प्राप्त किया है गुरु हमारे आदर्श हैं इसी डीएवी महाविद्यालय से छात्रों की समस्याओं को लेकर राजनीति प्रारंभ की थी मेरे कार्यकाल में दिए विद्यालय में कई आंदोलन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को निवारण करते हुए आगे बढ़ा।  मैं उम्मीद करता हूं आने वाले नगर निगम चुनाव में भी वह मुझे अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में सेवा करने का मौका देंगे।


कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दिप्ती रावत पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र रावत ओम कक्कड़ राहुल रावत संकेत नौटियाल आशीष बहुगुणा अंशुल चावला आशीष रावत महेश जगूड़ी पारस गोयल राहुल लारा देवेंद्रबिष्ट जितेंद्र बिष्ट दयाल बिष्ट अवधेश तिवारी हिमांशु कुमार कुलदीप पंत सुमित कुमार सागर यशवंत कुलवंत सूद विजय कुमार राजेश थापा के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित हैं। 



 

देहरादून:

Labour joined bjp


 भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल एवं विधायक खजान दास महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  के नेतृत्व में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के श्रमिक नेता विशाल बिरला के के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय विचारधारा से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।


कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज आप सब लोग राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए हैं। 


कार्यक्रम में विधायक खजानदास जी, विधायक राजपुर, मा. सविता कपूर नवी नवी सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है आने वाली समय में भारतीय जनता पार्टी का नगर निगम बोर्ड बनने जा रहा है आप सब की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए हम विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।


कार्यक्रम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में जाकर उनके कार्यों को लेकर समस्याओं का निवारण करती है हमारा यह संकल्प है कि हम समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करते हुए हरित दूर सुंदर-दून नशा मुक्त देहरादून करने में अपनी अहम भूमिका निभाऊंगा आप सबका साथ मेरे लिए महत्वपूर्ण है मैं एक सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं मेरा एक मात्र उद्देश्य है कि समाज के प्रत्येक वर्ग में समन्वय स्थापित कर जरूरत के अनुसार समाज के बीच में खड़ा रहूं। 


विशाल बिरला  ने सफाई मजदूरों के हक व बस्तियों के मालिकाना देने को लेकर संकल्प पत्र जारी किये जाने के जन कल्याणकारी निर्णय से प्रभावित होकर, भाजपा की विचारधारा में समावेश होने की बात कही। 

आज हम भाजपा ग्रहण करते हुए, संकल्प लेते है की देहरादून नगर निगम प्रत्याशी श्री सौरभ बहुगुणा  को कम से कम 50,000 मतों से विजयी बनाकर नगर निगम भेजेंगे। 

साथ ही यह भी वायदा करते है की पूरे उत्तराखंड के निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का कार्य करेंगे। 

 

कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल मानिक निधि शर्मा कुलदीप बुटोला रविंद्र वाल्मीकि विशाल गुप्ता दिलीप कंडारी सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी आशीष शर्मा अक्षत जैन प्रदीप कुमार विपिन खंडूरी विनोद शर्मा मोतीराम

भाजपा में सदस्यता लेने वाले पूजा पिहवाल, रेशमा कश्यप, विनय मलिक, राहुल, अरविंद, अंकित, रंजीत, सरिता, डोली, अभिजित, अर्जुन गहलोत, विशु, गौतम, आकाश, शिवम, अमरदीप, विपिन गहलोत, अभिषेक समेत भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण की गयी।




 19 जनवरी 2025 को भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने महानगर देहरादून के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाएं की। 


वार्ड 11 में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में बड़ी जनसभा आयोजित की गई कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहां की जब भी मैं सौरभ थपलियाल को देखता हूं तो मुझे ध्यान में यह आता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने किसी भी कार्यकर्ता को अनदेखा नहीं करती है भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता की कार्यशैली के अनुसार उसको समय पर मौका देती है भाजपा ने सौरभ थपलियाल को महापौर प्रत्याशी बनाकर हमारे बीच में भेजा है मैं अपने कार्यकर्ताओं के दम पर और विधानसभा की सम्मानित जनता के भरोसे आपको अवगत कराता हूं कि हमारे विधानसभा से भाजपा के सभी प्रत्याशी सहित महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक वोटो से विजई बनाएंगे।



राजपुर विधानसभा में विधायक खजान दास जी के नेतृत्व में रेस कोर्स निरंकारी सत्संग भवन से संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क किया गया।

राज्य निगम कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं  डालनवाला कार्बन स्कूल में बड़ी जनसभा की गई।

कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास जी ने जनसभाओं के माध्यम से सभी सम्मानित जनों से भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सौरभ थपलियाल को भाजपा का प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच में सेवा करने के लिए भेजा है भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम कर रही है नगर निगम में पिछले कार्यकाल में भी हमारे विधानसभा में सभी वार्डों मैं कई कार्य किए गए हैं हमने जनता की मूलभूत समस्याओं का निवारण करते हुए आम जनमानस का जीवन बेहतर हो सके इसके लिए कार्य किए हैं अन्य पार्टियों के द्वारा हमेशा चुनाव में समाज के बीच में भ्रम फैलाने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी अपने कार्य के दम पर लोगों के बीच में जाकर कई योजनाओं के माध्यम से वोट की अपील करती है मैं निवेदन करूंगा की भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रभक्त पार्टी है भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र सिद्धांत है कि अंतिम पायदान के व्यक्ति के जीवन को बेहतर कर समाज में समन्वय स्थापित करना। 


धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में वार्ड 85 वार्ड 84 में बड़ी जनसभा आयोजित की गई। 

विधायक चमोली जी ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां व्यक्ति के कार्य को देखकर उसकी योग्यता के अनुसार प्रत्याशी चुनाव जाता है हम सब जानते हैं आज भाजपा ने  एक ईमानदार सौम्य स्वभाव के व्यक्ति को चुना है सौरभ लगातार जनसभाओं के माध्यम से एक धैय के साथ चुनावी रणभूमि में उतरे हैं इन्होंने पार्टी में काफी समय तक काम किया है भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता पर नजर रखती है और समय पर उसकी सेवा करने का मौका देती है आज सौरभ को भी सेवा करने का मौका मिला है मैं उम्मीद करता हूं मेरी विधानसभा सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक बढत देते हुए देहरादून नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार के द्वारा धर्मपुर क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है मैं कह सकता हूं कि हमारे विधानसभा में हजारों करोड रुपए की लागत से लोगों को सुविधा देते हुए उनके जीवन को बेहतर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है अब सौरभ के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है निश्चित तौर पर सौरभ थपलियाल अपने नए विजन के साथ सभी वार्डों को बेहतर वार्ड आदर्श वार्ड बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर महानगर देहरादून का नाम रोशन करेंगे। 


विधायक सविता कपूर जी के द्वारा भी जनसभा आयोजित की गई जनसभा में कैंट विधानसभा के प्रबुद्ध जन व्यक्तियों ने सौरभ थपलियाल को अपना पूर्ण समर्थन दिया कहा कि सौरभ थपलियाल की कार्यशाली और उसके महानगर को लेकर जो विजन है जो उसकी योजना है उसको देखकर लगता है निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी  निगम बोर्ड बनाते हुए सौरभ को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे। 


कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं अतिथियों एवं सम्मानित जनता को अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे महानगर देहरादून की सेवा करने के लिए चुना है भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र के साथ महानगर देहरादून में मूलभूत सुविधाओं को देने के साथ-साथ बेहतर कार्य कर महानगर देहरादून को स्वच्छ व हरित दून बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।

भारतीय जनता पार्टी संकल्प करती है कि देहरादून में कई स्थानों पर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर कर जल भराव की समस्या को दूर करेंगे। सभी वार्डों को ग्रीन वार्ड समाज के वरिष्ठ जनों के लिए पैदल पार्क युवाओं के लिए ओपन जिम के साथ साइक्लिंग पार्क भी बनाना मेरा संकल्प है मेरा संकल्प है कि देहरादून शहर में चमचमाती रोड रात्रि के समय हर गली में रोशनी और सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य चौक प्रमुख बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तीसरी नजर बनाना ताकि हमारी महानगर की सम्मानित जनता माताएं बहने बुजुर्ग सुरक्षा महसूस कर सकें। 

मेरा यह भी संकल्प है कि अपने नए विजन के साथ हर समस्या के निवारण के लिए समय अंतराल में उसको पूरा कर विकास की गति को बढ़ाने के लिए नई योजनाओं के माध्यम से काम किए जाएं। मेरा निवेदन यह है कि हम ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर वार्डों के सभी प्रत्याशियों को विजई बनाएं और महानगर देहरादून में मुझे सेवा करने का मौका दें।


कार्यक्रम में पूर्व दर्जाधारी मंत्री जितेंद्र जोगेंद्र पुंडीर श्याम अग्रवाल मानिक निधि शर्मा दिलीप कंडारी आशीष शर्मा विपिन खंडूरी रावत जयपाल बाल्मीकि राहुल लारा प्रदीप रावत सुमित पांडे साक्षी शंकर गीता रावत भावना आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है। 



www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.