Halloween party ideas 2015


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान  की ली जानकारी





मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने शनिवार को जनपद देहरादून के  विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाताओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान का फीडबैक लिया। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी  डॉ. पुरुषोत्तम ने शनिवार सुबह देहरादून के कांवली रोड, कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा, ओल्ड डालनवाला सहित कई बूथों पर जाकर अन्तर्गत रेण्डमली चयनित दावे/आपत्तियों के बारे में मतदाताओं से फीडबैक लिया। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है अगर उनके परिवार में किसी भी सदस्य की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो वे फॉर्म 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

 उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि प्रदेश के नागरिक “वोटर हेल्पलाइन ऐप” के जरिए भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम निर्धारित प्रारूप भरकर वोटर लिस्ट में दर्ज या संशोधित करा सकते हैं । इस अवसवर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


देहरादून:


USDMA


 उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने शनिवार को राज्य के सभी तेरह जनपदों के साथ शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

     शनिवार को यूएसडीएमए स्थित कंट्रोल रूम से एसीईओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने सभी 13 जनपदों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ शीत लहर की तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी जनपद यह सुनिश्चित कर लें कि रैन बसेरों की संख्या पर्याप्त है। यदि जरूरत महसूस हो तो इनकी संख्या को बढ़ाया जाए। 

उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ सफाई के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे हीटर, पानी गर्म करने की रॉड, पर्याप्त संख्या में बिस्तर तथा कंबल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी शहरों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस तथा रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर जहां रात को लोग रुकते हैं, वहां अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  

उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  द्वारा सभी जनपदों को शीत लहर से निपटने के लिए 10-10 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जनहित में इस धनराशि का उपयोग बेहतर ढंग से किया जाए ताकि लोगों को ठंड के मौसम में राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी जनपद को और धनराशि की आवश्यकता पड़ती है तो वह शासन को प्रस्ताव भेज सकते हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी जनपदों की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।

बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी, डॉ पूजा राणा, डॉ वेदिका पंत, रोहित कुमार, हेमंत बिष्ट, तंद्रिला सरकार आदि मौजूद थे।


जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं लोग 

समीक्षा बैठक में श्री आनंद स्वरूप ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा संस्थाओं को सीएसआर मद से सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ ही आम लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाए कि वह जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े, कंबल तथा भोजन सामग्री इत्यादि दान करें।


बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश 

देहरादून,

 एसीईओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा वहां योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए। उन्होंने बर्फबारी के कारण अवरुद्ध होने वाले मार्गों को खोलने के लिए सभी उपकरण जैसे जेसीबी मशीन, पोकलैंड मशीन, स्नो कटर मशीन तथा बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने के लिए चेन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्री स्वरूप ने कहा कि पहाड़ों में पाले के कारण सड़कें बेहद खतरनाक हो जाती हैं, ऐसे में सड़क हादसों को रोकने के लिए पालाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों पर चूने तथा नमक का छिड़काव किया जाए तथा साइन बोर्ड लगाकर लोगों को संभावित खतरे के प्रति सचेत किया जाए।


निराश्रित पशुओं की भी देखभाल जरूरी-अंसारी 

देहरादून:

 यूएसडीएमए के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी ने कहा कि शीत लहर के दौरान आवारा और निराश्रित पशुओं की भी चिंता करनी बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद इस दिशा में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निराश्रित पशुओं के ठहरने के लिए स्थान चिन्हित करें।

 उन्होंने कहा कि निराश्रित लोगों को रैन बसेरों में ठहराने के लिए अभियान चलाया जाए। पब्लिक अनाउंसमेंट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को बताया जाए कि रैन बसेरे कहां पर हैं, ताकि वे वहां जाकर रह सकें। उन्होंने सभी जनपदों को रैन बसेरों तथा अलाव के कोऑर्डिनेट्स भी यूएसडीएमए के साथ शेयर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण विवरण जुटा लें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय पर उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

 आयुर्वेद के ज्ञान के साथ ही मिलेगा बेहतरीन उपचार*


*वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में 12 तरह की ओपीडी, तैनात रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक*


*डेलीगेट्स के साथ ही हर एक उठा सकेगा इस सुविधा का लाभ कोई पंजीकरण नहीं, कोई शुल्क नहीं, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*


देहरादून:


10th world ayurved congress expo

आयुर्वेद के परंपरागत ज्ञान को समझने-जानने के अलावा इसके उपचार की सुविधा भी एक ही जगह पर मिले, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 में ऐसा ही मौका उपलब्ध हो रहा है। विश्व स्तरीय इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ आयुर्वेद के हर एक पहलु पर बात करेंगे, तो विशेषज्ञ चिकित्सक डेलीगेट्स के साथ ही सामान्य लोगों को भी इसका उपचार उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए 12 तरह की ओपीडी पूरे समय एक्टिव रहेंगी। हर एक ओपीडी में दो-दो विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे, जिनसे परामर्श भी मिलेगा और उपचार भी।


परेड ग्राउंड देहरादून में यह कार्यक्रम 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो कि 15 दिसंबर तक चलेगा। आयुर्वेद का विश्व स्तरीय यह कार्यक्रम पहली बार उत्तराखंड में हो रहा है। वर्ष 2002 से इस तरह के कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। पिछले वर्ष गोवा को इस कार्यक्रम की मेजबानी मिली थी। उत्तराखंड इस आयोजन के लिए उत्साहित है और तैयारियों पर पूरा जोर है। वैसे भी, आयुर्वेद के लिहाज से उत्तराखंड की समृद्ध विरासत रही है। इसलिए यहां से इस कार्यक्रम के संदेश देश-दुनिया में प्रभावी ढंग से जाने तय माने जा रहे है।


अपर सचिव आयुष डा विजय कुमार जोगदंडे के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर 12 ओपीडी सक्रिय रहेंगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। हर ओपीडी में दो-दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मकसद ये ही है कि कार्यक्रम का हिस्सा बनने वालों को आयुर्वेद का ज्ञान भी मिले, साथ ही उनके रोगों का निदान भी परंपरागत चिकित्सा से संभव हो पाए।


*ये होंगी ओपीडी, जहां मिलेगा परामर्श और उपचार*


1-मर्म चिकित्सा (अस्थि संधि एव मर्म आघात चिकित्सा हेतु)

2-नाड़ी परीक्षा

3-क्षार सूत्र, अग्नि कर्म एवं रक्तमोक्षण

4-नेत्र, शिरो, नासा एवं कर्ण रोग चिकित्सा

5-पंचकर्म चिकित्सा

6-स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सा

7-बाल रोग चिकित्सा

8-वृद्धजन्य रोग एवं मानस रोग चिकित्सा

9-स्वस्थवृत्त एवं अष्टांग योग चिकित्सा

10-किचन फार्मेसी एवं अरोमा थैरेपी

11-प्राकृतिक चिकित्सा

12-होम्योपैथी चिकित्सा

-----------------------------------

*विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 परंपरागत आयुर्वेद चिकित्सा को समझने और जानने के लिए एक बेहतरीन अवसर है। देवभूमि में आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन निश्चित तौर पर सभी के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के अनुभव का लाभ भी लोगों को मिलेगा।*

*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*


जनमानस के द्वारा जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है शिविर उद्देश्य यह प्रक्रिया निंरतर रहेगी गतिमान:डीएम 


फील्ड के अधिकारी बढाएं जनमानस से संवाद, तभी क्षेत्र की समस्याओं से होंगे वाकिफः डीएम



डीएम का 03 माह में यह 05 वां शिविर, जनमानस से किया सीधे संवाद, अधिकतर शिकायतों का मौेके पर ही किया निस्तारण।  


शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों से ही पूछा समय, अधिकारियों द्वारा बताए गए समय 15 दिन देते हुए कहा समयावधि का रखेें ख्याल। 


शिविर में 350 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ।


जनकल्याणकारी योजनाओं के ओवदन की प्रक्रिया मौेके पर ही करवाई पूर्ण, मौके पर ही जारी हुए जाति, आय, चरित्र  प्रमाण पत्र, यूआईडी पंजीकरण


कृषि उपकरण की मरम्मत को नहीं भटकेंगे किसान, जिला योजना से मैकेनिक की व्यवस्था करने की स्वीकृति


देहरादून :

DM in multipurpose camp doiwala


जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में इन्टर कॉलेज थानों में आयोजित बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में  विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला द्वारा बतौर विशेष अतिथि प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी का पारंपरिक तरीके से  स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी का तीन माह के भीतर दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर जनमानस की समस्या का निस्तारण करने का कार्य लगातार गतिमान है। तीन माह में यह 05 शिविर है जहां उनके द्वारा सीधे जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है, तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।   

बहुउद्देशीय शिविर में विशेष अतिथि  विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डीएम द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयेाजित कर समस्याएं निस्तारित की जा रही हैं जो कि बहुत अच्छी पहल है। डीएम को क्षेत्र में बुलाने के अनुरोध पर उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करते कार्यक्रम रखने को कहा था ताकि दूरस्थ क्षेत्र में जनमानस को इसका लाभ मिल सके। शिविर का उद्देश्य जनमानस की आवश्यकता के अनुसार विकास तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सम्पूर्ण जिला प्रशासन की टीम को इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से भी क्षेत्र के विकास हेतु विभागों अधिकारियों से समन्वय की अपेक्षा की।  

जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस को सुगमता प्रदान करना हमारा पहला दायित्व है, इसी परिपेक्ष्य बहुउ्देशीय शिविर आयोजित करते हुए जनमानस से सीधे संवाद करना तथा विकास योजनाको  धरातल लाने में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करना है। शिविर में अधिकतर शिकायतों मौके पर निस्तारित कर ली जाती हैं तथा कई शिकायत शासन तथा भारत सरकार स्तर से निस्तारण की होती हैं, जिन पर समय लगता है ऐसी शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु सम्बन्धित स्तर पर भेजा जाता है। कुछ शिकायतें ऐसी हैं, जिन पर विभाग से प्रस्ताव/आख्या आनी होती हैं ऐसी शिकायतों के निस्तारण हेतु शिकायत की प्रवृत्ति के अनुसार 15 दिन से 1 माह का समय दिया जाता है। तथा निर्धारित अवधि में शिकायत के निस्तारण प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। 


जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों से ही पूछा कितने समय में करोगे निस्तारण, अधिकारियों द्वारा बताए गए समय 15 दिन देते हुए कहा कि समयावधि का रखेें ख्याल। जनकल्याणकारी योजनाओं के ओवदन की प्रक्रिया मौेके पर ही पूर्ण करवाई, मौके पर ही जारी हुए जाति, आय, चरित्र  प्रमाण पत्र, यूआईडी पंजीकरण मौके पर ही प्रक्रिया पूरी करवाई कार्यालयों के लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडेंगें। कृषि उपकरण की मरम्मत को नहीं भटकेंगे किसान, जिला योजना से मैकेनिक की व्यवस्था करने की स्वीकृति। थानों चौक पर खराब हाईमास्क लाइट को ठीक कराने के विद्युत विभाग को निर्देश,  मौके  पर दी धनराशि की स्वीकृति। वहीं क्षेत्रवासियों की मांग पर थानों तक स्मार्ट  सिटी बस संचालन के अनुरोध पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फाइल पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश। सनगांव वासियों द्वारा नाहीकला सड़क निर्माण में वन विभाग क्षेत्र सड़क निर्माण की अनुमति के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणवासियों की मांग पर थानों चौक में बैंक एटीएम लगवाने के निर्देश एलडीएम को दिए। वहीं थानों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण के सम्बन्ध में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ चिकित्सा स्टॉप बढाने की ग्रामीणों की मांग पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। 


शिविर में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 350, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, 45 लोगों की नेत्र जांच, 40 चश्मे वितरित किए, 50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, रक्त जांच सीकल जांच करवाई गई। आयुष विभाग द्वारा 180 लोगों की स्वास्थ्य जांच दवाई वितरित की गई। शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा 15 किशोरी किट, 15 कुपोषित किट,15 बेबी किट, 4 महालक्ष्मी किट, 10 स्टेशनरी किट वितरित की गई।  राजस्व विभाग द्वारा 1 जाति प्रमाण पत्र, 1 स्थायी प्रमाण पत्र सहित, 3 आय प्रमाण पत्र निर्गत किए गए कुल 14 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग 1 पेंशन आवेदन सहित 11 लाभार्थी रहे।  पंचायती राज विभाग 16 परिवार रजिस्टर की नकल, 3 नए राशन कार्ड बने 2 में संशोधन किए गए। श्रम विभाग द्वारा 180 किट, सैनटरी नैपकिन, छाता, कंबल, वितरित किए गए। तथा  श्रम विभाग के स्वास्थ्य काउन्टर पर 65 लोगों की रक्त जांच की गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा  7 व्हीलचेयर वितरित की गई, 3 यूडीआईडी कार्ड पंजीकृत किए गए, 25 आधार कार्ड पंजीकृत किए गए तथा 10 आधार कार्ड बनाए गए। कृषि विभाग द्वारा 10 कृषि समूहों को उपकरण एवं 36 किसान सम्मान निधि चैक वितरित किए गए

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।  

 

--


पहले सीडीएस के सम्मान में देवभूमि विकास संस्थान ने की अनूठी पहल

In the memory of first CDS India


-देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को हमसे बिछुडे़ तीन वर्ष हो गए हैं। आठ दिसंबर 2021 की वह काली तारीख कोई नहीं भूल सकता, जब जनरल बिपिन रावत हवाई दुर्घटना का शिकार होकर हमे अलविदा कह गए। भारत माता के लाल जनरल बिपिन रावत की स्मृतियां हमारे जेहन में ताजा हैं। यह स्मृतियां चिर स्थायी बनी रहें, इसके लिए सांसद हरिद्वार, पूर्व मुख्यमंत्री और देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत की देखरेख में संस्थान अनूठी पहल पर आगे बढ़ रहा है। पिछले वर्ष 2023 में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए दो बडे़ कार्यक्रम आयोजित किए गए।


 कोटद्वार और देहरादून में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। व्याख्यानमाला आयोजित कर जनरल बिपिन रावत के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। देवभूमि विकास संस्थान का संकल्प है कि जनरल बिपिन रावत की याद में रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला को वह जारी रखेगा।

सांसद रावत देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक हैं। उनकी देख-रेख में पिछले वर्ष 2023 में आयोजित कार्यक्रमों को लोगों का इतना समर्थन व सहयोग मिला, जिसने संस्थान के एक-एक व्यक्ति में कई गुना जोश भर दिया। पहला कार्यक्रम कण्वनगरी कोटद्वार में उनकी पुण्यतिथि से एक दिन पहले यानी सात दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया। यहां रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर तो था ही, साथ ही स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। पदम विभूषण जनरल बिपिन रावत की छोटी सुपुत्री तारिणी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थीं। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित भी किया। स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान एक अवसर ऐसा भी आया, जबकि उपस्थित हर एक व्यक्ति भावनाओं से भर गया। जनरल बिपिन रावत पर केंद्रित वीडियो जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर दिखाया गया, सबकी आंखें नम हो गईं। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।

वर्ष 2023 में जनरल बिपिन रावत पर केंद्रित दूसरा कार्यक्रम दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नौ दिसंबर को आयोजित किया गया। वीरभूमि फाउंडेशन के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान आयोजित स्मृति व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि राज्यसभा के सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने जनरल बिपिन रावत को अपने अंदाज में याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा-रक्षा विषय के मामले में जनरल बिपिन रावत में ज्ञान की अद्भुत क्षमता थी। उनके पास हर समय रक्षा से संबंधित और भारत की रक्षा रणनीति को लेकर सटीक जवाब उपलब्ध होता था। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल, वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत, विधायक बृजभूषण गैरोला, लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष मेजर जनरल आनंद सिंह रावत, दून नगर निगम के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विश्व संवाद केंद्र के प्रभारी विजय सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा आरके जैन, लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल आदि की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही।

इससे पूर्व, वर्ष 2022 में भी जनरल बिपिन रावत की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर देहरादून, हल्द्वानी व कोटद्वार में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे, जिसमें लोगों ने राष्ट्रहित में रक्तदान कर जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का मानना है कि महायोद्धा जनरल बिपिन रावत ने उत्तराखंड की धरती से निकलकर पूरे देश में नाम कमाया। मां भारती की सेवा की। इसलिए कृतज्ञ राष्ट्र का यह दायित्व बनता है कि वह भारत के इस लाल की स्मृतियों को हमेशा संजोकर रखे। स्मृतियों को चिर स्थायी बनाने के लिए कार्य करे। इस उद्देश्य को लेकर हमने कदम आगे बढ़ा दिए हैं और जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला को जारी रखा जाएगा।

देहरादून ;

Armed forces flag day 7 december,2024


सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी सविन बंसल को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सशस्त्र सेवा झंडा भेंट किया।

 जिलाधिकारी   ने  कहा कि "हमारे सैनिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा के लिए असाधारण त्याग करते हैं। 


यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी भलाई के लिए योगदान दें। सशस्त्र सेना झंडा दिवस इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। " उन्होंने  सभी नागरिकों,  संगठनों और शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि वे इस महान उद्देश्य के लिए उदारतापूर्वक दान दें। प्रत्येक दान, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, हमारे सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।


ज्ञातव्य है कि यह निधि भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और उनके परिवारों के कल्याण के लिए उपयोग की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना। झंडा निधि के माध्यम से जरूरतमंद सैनिकों और उनके परिवारों की सहायता करना तथा युवाओं में देशभक्ति और बलिदान की भावना को बढ़ावा देना ।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।


 आज का राशिफल

दिनांक:- 07/12/2024, शनिवार*

षष्ठी, शुक्ल पक्ष, 

मार्गशीर्ष

Rashifal today 07 dec 2024


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *स्कंध षष्ठी 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


लोकयात्रा भयं लज्जा दाक्षिण्यं त्यागशीलता ।

पञ्च यत्र न विद्यन्ते न कुर्य्यात्तत्र सड्गतिम् ।।

।। चा o नी o।।


बुद्धिमान व्यक्ति को ऐसे देश में कभी नहीं जाना चाहिए जहाँ :

रोजगार कमाने का कोई माध्यम ना हो,

जहा लोगों को किसी बात का भय न हो,

जहा लोगो को किसी बात की लज्जा न हो, 

जहा लोग बुद्धिमान न हो,

और जहाँ लोगो की वृत्ति दान धरम करने की ना हो।


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11


मया प्रसन्नेन तवार्जुनेदंरूपं 

परं दर्शितमात्मयोगात्‌ ।,

तेजोमयं विश्वमनन्तमाद्यं

यन्मे त्वदन्येन न दृष्टपूर्वम्‌ ॥,


 श्री भगवान बोले- हे अर्जुन! अनुग्रहपूर्वक मैंने अपनी योगशक्ति के प्रभाव से यह मेरे परम तेजोमय, सबका आदि और सीमारहित विराट् रूप तुझको दिखाया है, जिसे तेरे अतिरिक्त दूसरे किसी ने पहले नहीं देखा था॥,47॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है। घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।


🐂वृष

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। किसी की आलोचना न करें। खानपान का ध्यान रखें। आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।


👫मिथुन

गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अधूरे कामों में गति आएगी। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें।


🦀कर्क

घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनलाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी। सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें।


🐅सिंह

परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा। योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। बेचैनी दूर होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी।


🙎‍♀️कन्या

नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएँ रह सकती हैं। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। राजमान प्राप्त होगा।


⚖️तुला

व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा।


🦂वृश्चिक

लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें।


🏹धनु

भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं। कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें। आर्थिक लाभ मिलने से एक्स्ट्रा खर्च उठा पाएंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य कमजोर होगा।


🐊मकर

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें।


🍯कुंभ

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें। व्यापार, नौकरी में उन्नति होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें।


🐟मीन

व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पुराना रोग उभर सकता है। चोट व दुर्घटना से बचें। वस्तुएं संभालकर रखें। बाकी सामान्य रहेगा।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.